IAS Interview question : ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापस आते हैं? :
अंग्रेजी में इस प्रकार से प्रश्न पूछे जा सकते है IAS Interview question: Which is the place where if
100 people go, only 99 come back? दोस्तों आप सभी को इस लेख में इस प्रश्न के अलावा हम स्पेशल
सामान्य ज्ञान का एक टॉपिक पर भी चर्चा करगे तथा आप इस प्रश्न का सही उत्तर भी नीचे दिये गये लेख में दिया गया
है अगर आप इस प्रश्न का सही उत्तर जानते है तो आप हमें कंमेंट में उत्तर जरूर दें । दोस्तों अगर आप किसी भी
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप सभी को बता ही होगा की प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य
विज्ञान से जरूर प्रश्न पूछे जाते है आप सभी को इस लेख में हम प्रश्न के अलावा सामान्य ज्ञान के प्रश्न पर भी चर्चा
करेगे तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में । एक बार आप अवश्य पढ़े । तथा अपने दोस्तों के पास भी शेयर किजिए ।
IAS Interview question Which is the place where if 100 people go only 99 come back
IAS Interview question : ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापस आते हैं?
इस प्रश्न का सही उत्तर थोड़ा सा नीचे दिये गये
रेग्युलेटिंग एक्ट (Regulating Act 1773)
भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी 1600 ई. में व्यापार करने के उद्देश्य से भारत आयी थी । महारानी एलिजाबेथ के
चार्टर द्वारा भारत में व्यापार करने की अनुमति प्राप्त थी । कम्पनी शुरूआत में सिर्फ व्यापारिक कार्यों तक सीमित थी
। परन्तु 1757 के प्लासी युद्ध और 1764 के बक्सर के युद्ध के बाद कम्पनी एक क्षेत्रीय शक्ति के रूप में उभरने लगी ।
कम्पनी ने 1765 में बंगाल, बिहार, उड़ीसा में दीवानी अधिकार प्राप्त कर लिए और यही से कम्पनी के क्षेत्रीय शक्ति
बनने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई । 1858 में सिपाही विद्रोह के पश्चात् कम्पनी का शासन क्राउन के हाथ में आ गया । फिर ये
क्राउन का शासन स्वतंत्रता प्राप्ति तक अनवरत रूप से चलता रहा । रेग्युलेटिंग एक्ट 1773 इस अधिनियम का
अत्यधिक संवैधानिक महत्व है । इसके तहत पहली बार कंपनी के प्रशासनिक एवं राजनीतिक कार्यों को मान्यता मिली
। इसी के द्वारा भारत में केन्द्रीय प्रशासन की नींव पड़ी । इस अधिनियम के तहत बंगाल के गवर्नर को बंगाल का
गवर्नर जनरल बना दिया गया । गवर्नर जनरल की सहायता के लिए 4 सदस्यीय कार्यकारी परिषद का गठन किया ।
पहले गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स थे । इसके तहत मद्रास तथा बंबई के गवर्नर बंगाल के गवर्नर जनरल के अधीन पर
कर दिये गये । इस अधिनियम के तहत 1774 में कलकत्ता में एक उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गयी । इसका
उद्धेश्य भ्रष्ट कर्मचारियों पर प्रतिबंध लगाना था । पहले मुख्य न्यायाधीश एलिजा इम्पे थे तथा इनकी सहायता के लिए
तीन अन्य न्यायाधीश चैम्बर्स, लिमैस्टर एवं हाइड़ की नियुक्ति की गयी । इसके तहत कम्पनी पर कोर्ट ऑफ
डायरेक्टर्स का नियंत्रण हो गया इसने भारत में राजस्व, नागरिक एवं सैन्य मामलों की जानकारी ब्रिटिश सरकार को
देना आवश्यक कर दिया ।

Read More : खतरनाक प्रश्न
ऐसी कौन सी चींज है जो सुबह देखों तो हरी दोपहर देखों तो काली शाम को देखों तो नीली रात को देखों तो सफेद होती है । |
1781 का संशोधन अधिनियम ( Amendment Act of 1781)
इस अधिनियम यानि कि रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 की कमियों को दूर करने के लिए लाया गया था इसे अमेडिंग एक्ट या
बंदोबस्त कानून भी कहा जाता है । इस अधिनियम के तहत गवर्नर जनरल तथा उसकी कौसिंल को न्यायालय के
क्षेत्राधिकार से मुक्त कर दिया गया । कम्पनी के सेवकों को भी न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया । इस
कानून द्वारा कलकत्ता के सभी निवासियों को उच्चतम न्यायालय के अधीन कर दिया गया । इसमें कहा गया कि
न्यायालय हिन्दुओं के कानूनों के हिसाब से हिन्दुओं को तथा मुस्लिमों के कानून के हिसाब से मुस्लिमों के मामलें तय
करें । बंगाल जुडीकेयर एक्ट इस अधिनियम को एडमणर्ड बर्क की सिफारिश पर लाया गया इसलिए इसे एडमण्ड वर्क
अधिनियम भी कहा जाता है ।
1784 पिट्स इण्डिया एक्ट (1784 Pitt’s India Act)
इस कानून के तहत कम्पनी के राजनीतिक एवं वाणिज्यिक कार्यों की पृथक कर दिया गया । इस कानून के तहत
कम्पनी के व्यापारिक मामलों के अधीक्षण की अनुमति एवं निदेशक मण्डल को दे दी गयी । जबकि राजनीतिक मामलों
का प्रबंधन एवं नियंत्रण बोर्ड (Board of Control) के द्वारा किया गया । इस प्रकार भारत में द्धैध शासन की
व्यवस्था प्रारंभ हुई । नियंत्रण बोर्ड को यह यह शक्ति थी कि ब्रिटिश नियंत्रित भारत में सभी नागरिक, सैन्य सरकार व
राजस्व गतिविधियों का नियंत्रण करें . इस कानून के तहत पहली बार कम्पनी के अधिपत्य क्षेत्र को ब्रिटिश अधिपत्य
क्षेत्र कहा गया । इसी कानून के द्वारा ब्रिटिश सरकार को कम्पनी के कार्यों और प्रशासन पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त हुआ ।
Read More : ऑनलाइऩ पैसा कमाने के बेहतरीन तरीका – क्लिक करें |
1786 का अधिनियम (Act of 1786)
1786 मे लॉर्ड कार्नवालिस को बंगाल का गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया है । कार्नवालिस ने यह पद स्वीकार करने
से पहले मांग रखी की उसे सेनापति का पद भी दिया जाए । उसकी मांग को स्वीकार कर लिया गया । लॉर्ड कार्नवालिस
कमाण्डर इन चीफ, सेनापति बनने वाला पहला गवर्नर जनरल था । इस अधिनियम के तहत विशेष व्यवस्था की गयी
कि अब गवर्नर जनरल अपनी कैसिल के निर्णयों को रद्द या लागू कर सकता है ।
Top Polity Question Answer
प्रश्न – लोक सभा का नेता कौन है ।
उत्तर – प्रधानमंत्री
प्रश्न – राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ।
उत्तर – 6 वर्ष
प्रश्न – आम चुनाव 2009 से 543 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हुआ । इनमें से कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र राज्यों के है ।
उत्तर – सही उत्तर कंमेट में बताओ
प्रश्न – प्रथम स्पीकर जिनके विरूद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था –
उत्तर – जी.वी. मावलंकर
प्रश्न – उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की कुल कितनी सीटे है ।
उत्तर – 100
प्रश्न – लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय से सदस्य मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है ।
उत्तर – भारत का राष्ट्रपति
प्रश्न – भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन …. जनगणना के आधार पर है ।
उत्तर -1971
प्रश्न – भारत के सविधान में निर्धारित किए गए लोक सभा के सद्स्यों की संख्या अधिकतम हो सकती है ।
उत्तर – 552
Read More : Polity Spacial Notes PDF + PDF – Click here |
प्रश्न – संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के दस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी ।
उत्तर – 31 वें संशोधन से IAS Interview question Which is the place where if 100 people go only 99 come back
प्रश्न – हाल ही में किस संविधान संशोधन द्वारा आंग्ल भारतीय सदस्यों के मनोनयन को समाप्त कर दिया गया है ।
उत्तर – संविधान संशोधन 104 में
प्रश्न – लोक सभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ।
उत्तर – जनसंख्या
प्रश्न – यदि किसी राज्य के लिए लोक सभा के स्थानों की आवंटित संख्या 42 हो, तो उस राज्य केलिए अनुसूचित जातियों हेतु आरक्षित स्थानों की संख्या होगी ।
उत्तर – 6
सवाल – ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापस आते हैं?
उत्तर – शमशान घाट
प्रश्न – वर्तमान में लोक सभा मे निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकमत सीमा क्या है –
उत्तर – 70 लाख
प्रश्न – लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है ।
उत्तर – राष्ट्रपति द्वारा
हमारे टेलीग्राम से जुड़े यहाँ आप सबसे पहले पी.डी.एफ. प्राप्त करें – क्लिक करें
श्मशान गृह…..