दुनिया में एक समोसे की प्राइस कितना है ? How much does a samosa cost in the world? दोस्तो क्या
आप जानते है कि भारत के अलावा और भी देशो में समोसे बेचे जाते है और भारत में समोसा का प्राइज आप को पता ही
होगा अलग अलग राज्यों में ऐस ही आप को बता दू कि कुछ देशों में समोसे का प्राइज देख कर चोक हो जाएगे । दोस्तों
आपको पता है कि हमारे भारत में समोसा का प्राइज क्या क्या है । अगर आप किस राज्य से है और कहाँ से है आप हमें
नीचे दिये गये कंमेट में उत्तर बताओं की आपके यहाँ समोसे का प्राइज क्या क्या है । और कितने का मिलता है। आपको
हम इस लेख में बताने वाले है कि दुनिया में समोसे का प्राइज क्या । अतः आप इस लेख को शुरू से अन्त तक अवश्य पढ़े
। और अपने प्रिय दोस्तों को भी बताओं । तो आइये जानते है ।
दुनिया में एक समोसे की प्राइस कितना है ?
How much does a samosa cost in the world?
सवाल – समोसा कौन सा देश का है ।
उत्तर – दक्षिण एशिया का एक लोकप्रिय व्यंजन है ।
सवाल – नाइजीरिया में समोसे की कीमत कितनी है ।
उत्तर – नाइजिरिया रु. 300 -1000 प्रति पैक है ।
सवाल – अमेरिका में समोसे का रेट क्या है ।
उत्तर – अमरीका में एक समोसे का मूल्य 1.79 डॉलर है । यनि कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 118.52 रु. है ।
सवाल – भारत में समोसा कौन लाया था।
उत्तर – मध्य एशियाई संसार को भारतीय उपमहाद्वीप में 13वीं या 14वीं शताब्दी में मध्य पूर्व और मध्य एशिया के रसोइयों द्वारा पेश किया गया था जो दिल्ली में सल्तनत के शासकों के लिए शाही रसोई में खाना बनाते थे ।
सवाल – समोसे को अंग्रेजी में क्या कहते है ।
उत्तर – समोसे को अंग्रेजी में Rissole कहते है ।
Read More : भारत में बेरोजगारी के कारण बताइए
सवाल – समोसा का असली नाम क्या है ।
उत्तर- संबुश्क
सवाल – समोसा सबसे पहले किस देश ने बनाया था।
उत्तर- मध्य पूर्व क्षेत्र
सवाल- समोसा दिवस कब मनाया जाता है।
उत्तर – हर साल 5 सितम्बर को
सवाल – समोसे पर प्रतिबंध किस देश ने लगाया ।
उत्तर- सोमालिया ने 2011 में
Read More : नवोदय विद्यालय भर्ती 39001 चपरासी क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर 8वीं 10वीं पास के लिए भर्ती
दूनिया में 1 समोसे का किमत कितना है ।
दुबई | 350 रु. |
जापान | 300रु. |
सिंगापुर में | 600रु. |
अमेरिका में | 350 रु. |
भारत का | 5 रु. से लेकर 100 रु, तक |
चीन में | 250 रु. का |
कनाडा में | 400रु. का |
मालदीप में | 300रु. |
Read More : मोबाइल से पैसा कैसे कमाएँ जाने आप भी