Top Gk Questions : भारत का नाम भारत कैसे पड़ा

Top Gk Questions : भारत का नाम भारत कैसे पड़ा

क्या आप जानते है कि भारत का नाम भारत कैसे पड़ा आप सभी जानते है तो आप हमें नीचे दिये कंमेट में उत्तर जरूर बताओं अगर पता है तो अगर नहीं जानते है तो आपको हम सही उत्तर बताने वाले है तो दोस्तों एक बार आप अवश्य पढ़े आपको समझ में आ जाएगा । दोस्तों आज हम जानगे कि भारत से सम्बन्धित सवाल और जवाब जो कि हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है । अगर आप जानते है कि तो हम आपको इस लेख में भारत से जूडे बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल और जवाब बताने वाले है जो कि हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकते है तथा इसके अलावा हम जानगे कि और आप सभी को इस तरह के प्रश्न का उत्तर भी पता होना चाहिए तो आइये जानते है । Top Gk Questions: How India got its name Bharat

सवाल – भारत का असली नाम क्या है ।
जवाब – संस्कृति और सभ्यता विश्व में सबसे पुरानी है और देश का नाम मूल रूप से भारत वर्ष है पुराण और गीता जैसे प्राचीन ग्रंथ देश को भारत के रूप में संदर्भित करते है । भारत नाम भूमि के प्राचीन बहादूर राजा और राजा दूष्यंत और रानी शुकंतला के पुत्र चक्रवर्ती सम्राट भारत का नाम से आया है ।
सवाल – भारत में सबसे पहले सूर्य कहाँ दिखाई देता है ।
जवाब – अरूणचाल प्रदेश में

सवाल – भारत में ताज महल कहाँ स्थित है ।
जवाब – आगरा में
सवाल -भारत की स्थापना कब हुई थी ।
जवाब – बीसवी शताब्दी के प्रारम्भ में अंग्रेजी शासन से स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए संघर्ष चला 15 अगस्त 1947 ई को सफल हुआ जब भारत ने अंग्रेजी शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की , मगर देश को विभाजन कर दिया गया । उसके बाद 26 जनवरी 1950 ई. को भारत एक गणराज्य बना
सवाल- आजादी से पहले भारत का क्या नाम था ।
जवाब- हिन्दुस्तान, भारत (भारत भी)

सवाल – भारत की कौन सी राशि है ।
जवाब – धनु
सवाल- भारत के 7 नाम कौन कौन से है ।
जवाब – जम्बूद्वीप, भारतखण्ड, हिमवर्ष, अजनाभवर्ष, भारतवर्ष, आर्यावर्त, हिन्द, हिन्दुस्तान, और इण्डिया
सवाल- भारत में कितनी रियासते हैं ।
जवाब – 1947 में भारत के विभाजन से पहले लगभग 584 रियासते जिन्हें मूल राज्य भी कहा जाता है ।
सवाल- भारत देश में सबसे पहले कौन आया था ।
जवाब – पुर्तगाली आये थे 
सवाल – भारत का नाम भारत कैसे पड़ा
जवाब-  आप सभी को जानना चाहिए भगवान ऋषभदेव के ज्येष्ठ पुत्र महायोगी भरत के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा (भारतवर्ष नाम ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर पड़ा है।)
सवाल- भारत में सबसे अमीर राज्य कौन सा है ।
जवाब – महाराष्ट्र
सवाल- 2023 में भारत में कितने राज्य है ।
जवाब – वर्तमान में जम्मू कश्मीर के विभाजन के बाद भारत में 28 राज्य और 8 केन्द्र शासित प्रदेश है । जो अब लद्दाख के साथ साथ एक केन्द्र शासित प्रदेश है ।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े यहाँ आप पाए सबसे पहले अपडेट 

Join Telegram Group  Click here
1000 + GK Question PDF Download   Click here 
ऑनलाइऩ पैसा कमाएँ जाने तरीका   Click here 

 

UP Rojgar Mela उत्तर प्रदेश रोजगार मेला शुरू बेरोजगार 8वीं 10वीं 12वीं ग्रेजुएट है नौकरी चाहिए यहाँ रजिस्ट्रेेशन करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: