History Quiz in Hindi for UPSC and All Competitive Exam

नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम History Quiz in Hindi for UPSC and All Competitive Exam  इसमें कुल 25 प्रश्न

होगे ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षों में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण

होगे तो आइये जानते है । प्राचीन इतिहास , मध्यकालीन इतिहास और आधुनिक इतिहास का प्रैक्टिस सेट नीचे दिये गये लिंक पर

पर क्लिक करके और टेस्ट दे ये टेस्ट सीरिज सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

History Quiz in Hindi for UPSC and All Competitive Exam

History Quiz in Hindi for UPSC and All Competitive Exam
History Quiz in Hindi for UPSC and All Competitive Exam

प्रश्न 01- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 26 जनवरी को प्रथम स्वाधीनता दिवस मनाया ।

1.1930 में

2.1920 में

3.1925 में

4.1947 में

उत्तर – 1

प्रश्न 02- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नही  है ।

1.बंगाल का विभाजन 1905

2.नमक सत्याग्रह – 1930

3.वेवेल योजना – 1944

4.पूना पैक्ट – 1932

उत्तर – 3

प्रश्न 03- निम्नलिखिकत में से कौन कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं था ।

1.दादाभाई नौरोजी

2.जी. सुब्रहाण्य अय्यर

3.सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

4.जस्टिस रानाडे

उत्तर – 3

प्रश्न 04- निम्नलिखित में से किस पुस्तक को बंगाली देशभक्ति की बाइबिल के नाम से जाना जाता है ।

1.गीतांजलि को 

2.देवदास को 

3.आनंद मठ को 

4.गोरा को 

उत्तर – 3

प्रश्न 05- निम्नलिखित में से कौन 1932 के ऐतिहासिक पूना पैक्ट का एक हस्ताक्षरकर्ता नहीं था ।

1.बी. आर. अम्बेडकर

2.मदनमोहन मालवीय

3.सी. राजगोपालाचारी

4.एम. के. गाँधी

उत्तर – 3

प्रश्न 06- निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र 1857 के विद्रोह से बिलकुल प्रभावित नहीं था ।

1.चित्तौड़

2.झाँसी

3.जगदीशपुर

4.लखनऊ

उत्तर – 1

प्रश्न 07- वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी।

1.लॉर्ड मैकाले

2.जोनाथन डंकन

3.वॉरेन हेस्टिंग्स

4.बकिंम चन्द्र 

उत्तर – 2

प्रश्न 08- किस वर्ष भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित की गयी ।

1.1901

2.1905

3.1911

4.1912

उत्तर – 4

प्रश्न 09- निम्नलिखित कारागारों में से किस एक में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया लिखी थी ।

1.अलीपुर सेंट्रल जेल

2.नैनी सेट्रल जेल

3.यरवदा जेल

4.अहमदाबाद फोर्ट जेल

उत्तर – 4

प्रश्न 10- मुसलमानों के लिए पृथक राष्ट्र का विचार किसने दिया था।

1.लियाकत अली खाँ

2.सर सैय्यद अहमद खाँ

3.मुहम्मद अली जिन्ना

4.सर मुहम्मद इकबाल

उत्तर – 4

प्रश्न 11- निम्नलिखित में कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ।

1.गदर पार्टी – लाला लाजपत राय

2.फ्रन्टियर गाँधी  – खान अब्दुल गफ्फार 

3.इण्डियन नेशनल आर्मी  – सुभाष चन्द्र बोस

4.भारत के प्रथंम राष्ट्रपति – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर – 1

प्रश्न 12- महात्मा गाँधी द्वारा प्रथम चयनित व्यक्तिगत सत्याग्रही कौन थे ।

1.विनोबा भावे 

2.जवाहरलाल नेहरू

3.सरदार बल्लभ भाई पटेल

4.मौलाना आजाद

उत्तर – 1

प्रश्न 13- वन्दे मातरम् किस भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का शीर्ष गीत बना ।

1.चम्पारन आन्दोलन

2.सविनय अवज्ञा आन्दोलन

3.असहयोग आन्दोलन

4.स्वदेशी आन्दोलन 

उत्तर -4

प्रश्न 14- ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 तक भारत छोडने की घोषणा की थी। 

1.1946 में

2.1947 में

3.1950 में

4. 1955 में

उत्तर – 2

प्रश्न 15- वह कौन व्यक्ति था , जिसने भारत में पहली बार जनसंख्या की जनणना करवायी ।

1.रिपन

2.लिटन

3.लॉर्ड मेयो

4.डफरिन

उत्तर – 3

प्रश्न 16- निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कभी सम्बन्ध नहीं  रहे ।

1.सर सैय्यद अहमद खाँ

2.हकीम अजमल खान

3.फिरोजशाह मेहता

4.खान अब्दुल गफ्फार खान

उत्तर – 4

प्रश्न 17- प्रान्तो में द्धैध – शासन प्रणाली (Dyarchy) किस अधिनियम के अन्तर्गत लागू की गयी थी । 

1.1935

2.1909

3.1919

4.1892

उत्तर – 3

प्रश्न 18- निम्नलिखित  चार बाहरी आक्रमणों को कालक्रमानुसार अवस्थित करें एवं नीचे दिये हुए कूट से सही उत्तर ढ़ढे –

1.अहमद शाह अब्दाली

2.चंगेज खान

3.तैमूर

4.नादिर शाह

कूट –

a. 1 ,  2 ,  3 , 4

b. 4 , 3 , 2 , 1

c. 2 , 4 , 3 , 1

d.  2 , 4 , 1 , 3

उत्तर – 3

प्रश्न 19- किस ने कहा था , काँग्रेस पतन के लिये लड़खड़ा रही है , मेरी सब से बड़ी अभिलाषा है जब तक मैं भारत में हूँ काँग्रेस की शान्तिपूर्ण  समाप्ति में सहायता करना है ।

1.जार्ज हैमिल्टन

2.लार्ड कर्जन

3.लार्ड डफरिन

4.लार्म मिन्टो

उत्तर – 2

प्रश्न 20- निम्न मुस्लिम बादशाहों में से किस एक ने मूल्य – नियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया ।

1.अलाउद्दीन खिलजी

2.मुहम्मद बिन तुगलक

3.इल्तुतमिश

4 . शेरशाह सूरी 

उत्तर – 1

प्रश्न 21- ब्रिटिश पार्लियामेन्ट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ।

1.रासबिहारी बोस

2.दादाभाई नौरोजी

3.सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

4.विट्टर भाई पटेल

उत्तर – 2

प्रश्न 22- मेरे अंतिम उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के आँख में आँसू पोंछना होगा यह कथन निम्न में से किसका है ।

1.बी.जी. तिलक

2.जवाहर लाल नेहरू

3.महात्मा गाँधी

4.जी.के. गोखले

उत्तर – 2

प्रश्न 23- उपनिषद् का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासन काल में हुआ –

1.अकबर 

2.जहाँगीर

3.औरंगजेब

4.शाहजहाँ

उत्तर – 4

प्रश्न 24- जो यहाँ है यह अन्यन्त्र भी है , जो  नहीं है वह कहीं नहीं है यह निम्न में से किस ग्रंथ में कहा गया है।

1.गीता

2.रामायण

3.महाभारत

4.राजतरंगिणी

उत्तर – 3

प्रश्न 25- गौतम बुद्ध के बारे में निम्न में से क्या सत्य है ।

1.वे कर्म में विश्वास करते थे ।

2.आत्मा का शरीर में परिवर्तन मानते थे 

3.निर्माण की सत्ता में विश्वास करते थे 

4.ईश्वर की सत्ता में विश्वास करते थे ।

निम्न कूटों में से सही उत्तर चुनिये ।

a.केवल 1, 2, 3 सही है 

b. 1 , 2 सही है 

c. केवल 1 सही है

d. सभी चारों सही है

उत्तर – a

इसे भी जाने आप – History Quiz in Hindi for UPSC and All Competitive Exam

विक्रम संवत् का प्रारम्भ 57 ईसा पूर्व में उज्जैन के राजा विक्रमादियत्य द्वारा जारी किया गया । ईस्वी के पश्चात संवत

की गणना करते समय प्रत्येक सन् में 57 वर्ष और जोड़कर संवत् की गणना की जाती है।

प्राचीन इतिहास ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट (01-10) Click here
मध्यकालीन इतिहास ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट  (01-08 )  Click here
इतिहास नोट्स पी.डी.एफ. यहाँ से डाउनलोड करें  Click here

 

error: Content is protected !!