History of Modern India Top Questions with Answers for SSC MTS Exams 2023 : जय हिन्दी मेरे
प्रिय साथियों आज का इस टॉपिक में हम आधुनकि भारत का इतिहास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे
तथा ये सभी प्रश्न एसएससी एम.टी.एस. के परीक्षा में बार बार पूछे गये है । दोस्तों आपको बता दू कि इसमें केवल
आधुनिक भारत का इतिहास से ही प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रतियोगी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है । इसे भी जाने- 1689 ई.
में औरंगजेब ने संगमेश्वर के दुर्ग में शम्भा जी को घेर लिया । शम्भा जी पराजित हो गया और उसे मृत्युदण्ड दिया गया
, उसके परिवार के लोग बन्दी बना लिये गये , जिनमें उनका पुत्र शाहू भी शामिल था । शाहू मुगलों की कैद से औरंगजेब
की मृत्यु के बाद बहादूरशाह के शासनकाल में 1707 ई. में ही मुक्त हो सका था । पानीपत का तीसरा युद्ध 14 जनवरी,
1761 ई. को अहमदशाह अब्दाली और मराठों के बीच हुआ । इसमें मराठों का नेतृत्व सदाशिव राव भाऊ ने किया था ।
युद्ध में मराठे बुरी तरह पराजित हुआ । मऱाठों की अपार धन-जन की हानि हुई । अहमदशाह अब्दाली ने भारत को
अपार क्षति पहुंचायी ।
History of Modern India Top Questions with Answers for SSC MTS Exams 2023
प्रश्न 01– सैयद बन्धु उत्तरदायी थे कमजोर करने के लिए ।
1.सिखों को
2.अंग्रेजों को
3.विजयनगर को
4.मुगलों को
उत्तर – 4
प्रश्न 02– कम्पनी को बंगाल, बिहार, उड़ीसा दीवानी प्रदान करने के शाह आलम द्तीय के साथ 1765 ई. की सन्धि की बात किसने की थी ।
1.क्लाइव
2.वाट्सन
3.वारेन हेस्टिग्ज
4.मुनरो
उत्तर – 1
प्रश्न 03– फ्रांसिस बर्नियर के अनुसार मुगल साम्राज्य का पतन अवश्यम्भावी था क्योंकि –
1.सम्राट सुस्ती और विलास में डूब था
2.भारतीयों के पास अच्छे हथियार नहीं थे ।
3.हिन्दू-मुस्लिम एक दूसरे से लड़ रहे थे ।
4.देश में व्यक्तिगत सम्पत्ति नहीं थे ।
उत्तर – 1
प्रश्न 04– बक्सर का युद्ध लड़ा गया ।
1.उड़ीसा में
2.नेपाल में
3.बिहार में
4.महाराष्ट्र में
उत्तर – 3
प्रश्न 05– रेग्युलेटिंग एक्ट के द्वारा किया गया –
1.भारत में कम्पनी के प्रशासन पर ब्रिटिश सरकार का नियंत्रण
2.कम्पनी को पूर्ण स्वायत्तता
3.राजा के अधिकार पर नियंत्रण
4.व्यापार पर नियंत्रण
उत्तर – 1
प्रश्न 06– वाण्डीवाश का युद्ध लडा गया ।
1.अंग्रेजों तथा पुर्तगालियों के बीच
2.फ्रांसीसी तथा अंग्रेजों के बीच
3.अंग्रेजों तथा डचों के बीच
4.फ्रांसीसी तथा मुगलों के बीच
उत्तर – 2
प्रश्न 07– बाजीराव द्तीय को पेन्शन पर कहाँ भेजा गया था।
1.बिठुर
2.पूना
3.दिल्ली
4.ग्वालियर
उत्तर – 1
प्रश्न 08– अमृतसर की सन्धि से मित्रता हो गयी ।
1.गुलाम सिंह व अंग्रेजों की
2.रणजीत सिंह व अंग्रेजों की
3.मुगलों व अंग्रेजों की
4.रुहेलों व अंग्रेजों की
उत्तर – 2
प्रश्न 09– भारत में स्थानीय स्वशासन का प्रारम्भ किस गवर्नर जनरल ने किया ।
1.बैटिंक
2.लिटन
3.कर्जन
4.रिपन
उत्तर – 4
प्रश्न 10– 1813 ई. में चार्टर एक्ट से –
1.समस्त अंग्रेज जनता के लिए भारतीय व्यापार खुल गया
2.भारत में अंग्रेजी कपड़े का निर्यात प्रतिबन्धित कर दिया गया
3.कोर्ट ऑफ डायरेर्क्ट्स समाप्त किया गया
4.आई.सी. एस. के लिये प्रतियोगी परीक्षा की गयी
उत्तर – 1
प्रश्न 11– 1818 ई. के पश्चात् भारत से धन निष्कासन मुख्य रूप से किया गया ।
1.चीन से अफीम का व्यापार करके
2.ब्रिटिश को स्वर्ण और चांदी निर्यात करके
3.ब्रिटिश से स्वर्ण और चाँदी आयात करके
4.ब्रिटिश को खाद्यन्न भेजकर
उत्तर – 2
प्रश्न 12– बाबू कुंवर सिंह ने 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किया ।
1.मध्य प्रदेश में
2.बिहार में
3.दिल्ली में
4.पंजाब में
उत्तर – 2
प्रश्न 13– नील दर्पण के लेखक थे ।
1.सुभाष चन्द्र
2.दीनबन्धु मित्र
3.दयानन्द
4.विवेकानन्द
उत्तर – 2
प्रश्न 14– खिलाफत आन्दोलन को समर्थन दिया था ।
1.ए. ओ. ह्रूम
2.सर सैयद अहमद खाँ ने
3.लॉर्ड कर्जन ने
3.महात्मा गाँधी ने
उत्तर – 4
प्रश्न 15– भारत छोड़ो प्रस्ताव पास हुआ ।
1.कराची में
2.कलकत्ता में
3.बम्बई में
4.बंगलौर में
उत्तर – 3
प्रश्न 16– सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ किया ।
1.डांगे ने
3.मंगल पाण्डे ने
3.गाँधी ने
4.जिन्ना ने
उत्तर – 3
प्रश्न 17– पानीपत के तीसरी युद्ध से अहमशाह अब्दाली को सबसे अधिक क्या लाभ मिला ।
1.दिल्ली का अधिकार
2.अपार धन दौलत
3.पंजाब पर अधिकार
4.भारत में साम्राज्य विस्तार का अवसर
उत्तर – 2
प्रश्न 18– निम्नलिखित में से कौन 1764 ई. के बक्सर के युद्ध में मीर कासिम के साथी थे ।
1.शुजाउद्दौला और शाह आलम द्तीय
2.शाह आलम द्तीय और मोहम्मद अली
3.शुजाउद्दौला एवं मोहम्मद अली
4.मुजफ्फरजंग और मुहम्मद खाँ बंगश
उत्तर – 1
प्रश्न 19– किस बंगाल नवाब और ईस्ट इंडिया कम्पनी के बीच आन्तरिक व्यापार के प्रश्न से युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी ।
1.अलीवर्दी खाँ
2.मीर कासिम
3.सिराजुद्दौला
4.मीर जाफर
उत्तर – 2
प्रश्न 20– प्रथम कर्नाटक युद्ध के परिणामस्वरूप दक्षिण भारत में किसकी प्रतिष्ठ बढ़ी ।
1.अंग्रेजो की
2.फ्रांसीसियो की
3.कर्नाटक के नवाब की
4.मराठों की
उत्तर – 2
इसे भी जाने – प्रथम कर्नाटक युद्ध (1746-48) ऑस्ट्रिया के उत्तराधिकार युद्ध का विस्तार मात्र ही था । 1746 ई. की
ए-ला-शापल संधि से ऑस्ट्रिया का उत्तराधिकार युद्ध समाप्त हो गया । सन्धि की शर्तों के अनुसार मद्रास अंग्रेजों को
मिल गया तथा उत्तरी अमेरिका में लुई बर्ग फ्रांसीसियो को वापस कर दिया गया । संघर्ष के इस भाग में यद्यपि
किसी पक्ष को क्षेत्र संबंधी कोई लाभ नहीं हुआ
SSC MTS GK 2023 Mock Test | Click here |
Exams Study Notes PDF | Click here |
Read More : Google Pey से पैसा कैसे कमाये 2023 में – क्लिक करें