इस अध्याय में हम Hindi Quiz for Competitive Exam ( प्रैक्टिस सेट – 11) इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो विगत परीक्षाओं में
बार – बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है अगर आपने
प्रैक्टिस सेट 01 से प्रैक्ट्रिस सेट 10 तक नहीं दिया है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे और टेस्ट अवश्य दे ।
Hindi Quiz for Competitive Exam

प्रश्न 01- यह कमीज उजली है , इस वाक्य में कमीज शब्द है।
1.सर्वनाम
2.क्रिया विशेषण
3.विशेष्य
4.विशेषण
उत्तर – 3
प्रश्न 02- विलोम की दृष्टि से शुद्ध युग्म है ।
1.विराग – चिराग
2.अर्वाचीन – प्राचीन
3.सरस – अरस
4.संयुक्त – वियुक्त
उत्तर – 4
प्रश्न 03- निम्नलिखित कथनों में से अशुद्ध कथन है ।
1.जो विशेषण विशेष्य और क्रिया के बीच आए, उसे विधेय विशेषण कहते है
2.जिस विशेषण के द्वारा किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम के गुण प्रकट हो, उसे गुणवाचक विशेषण कहते है
3.विशेषण द्वारा जिस शब्द की विशेषता प्रकट हो , उसे विशेष्य कहते है
4.जो केवल सर्वनाम की विशेषता बताए, उसे विशेषण कहते है
उत्तर – 4
प्रश्न 04- जिसके ह्रदय में ममता न हो उसे कहते है ।
1.निर्मम
2.निर्दय
3.निर्भीक
4.नृशंस
उत्तर – 1
प्रश्न 05- इसमें से तत्सम-तद्भव का एक युग्म अशुद्ध है , वह है ।
1.उपाध्याय – ओझा
2.श्रेष्ठ – सेठ
3.अग्निष्ठ – अँगीठा
4.आर्द्रक – अदरक
उत्तर – 2
प्रश्न 06- विशेष्य/विशेषण की दृष्टि से कौन सा शब्द युग्म अशुद्ध है ।
1.दीपक – तेल
2.मणि -रत्न
3.गुरु – शिष्य
4.दृष्टि -दृष्टिवन्त
उत्तर – 4
प्रश्न 07- शुद्ध वाक्य चिह्रित करें ।
1.खेद है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया ।
2.क्षोभ है कि आपने मेरे पत्र का सही उत्तर नहीं दिया ।
3.दुख है कि आपने मेरे पत्र का उत्तर नहीं दिया ।
4.शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया ।
उत्तर – 1
प्रश्न 08- समुद्रगुप्त भारत का नेपोलियन था । यहाँ नेपोलियन किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है ।
1.व्यक्तिवाचक
2.जातिवाचक
3.भाववाचक
4.समूहवाचक
उत्तर – 2
प्रश्न 09 – महत्वपूर्ण शब्द है ।
1.विकारी
2.रूढ़
3.यौगिक
4.योगरूढ़
उत्तर – 3
प्रश्न 10- इस सवाल का जवाब तो, कोई भी शिक्षक दे सकता है। वाक्य में आए भी, तो शब्द है ।
1.क्रिया -विशेषण
2.सर्वानाम
3.सम्बन्धबोधक
4.निपात
उत्तर – 4
प्रश्न 11- कौन सा शब्द हरिणा का स्त्रीलिंग रूप है ।
1.हरिणी
2.हिरणी
3.हिरिणी
4.हिरिनी
उत्तर – 1
प्रश्न 12- अनुपम शब्द का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन सा नहीं है ।
1.अतुल
2.अपूर्व
3.अनिल
4.अनोखा
उत्तर – 3
प्रश्न 13- विद्या + आलय = विद्यालय शब्द है।
1.गुण स्वर सन्धि
2.दीर्घ स्वर सन्धि
3.वृद्धि स्वर सन्धि
4.गुण स्वर संधि
उत्तर – 2
प्रश्न 14- जिस मूल शब्द मे विकार होने से क्रिया बनती है , उसे क्या कहते है ।
1.धातु
2.क्रिया
3.यौगिक धातु
4.मूल धातु
उत्तर – 3
प्रश्न 15 – रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून , पानी गये न उबरे मोती मानुष चून इसमें शब्द शक्ति पहचानिए ।
1.माधुर्य शब्द शक्ति
2.व्यंजना शब्द शक्ति
3.अभिधा शब्द शक्ति
4.लक्षणा शब्द शक्ति
उत्तर – 4
प्रश्न 16- भिन्न-भिन्न स्वरों के मेल से जो स्वर उत्पन्न होता है , उसे –
1.सन्धि स्वर
2.दीर्घ स्वर
3.मूल स्वर
4.संयुक्त स्वर
उत्तर – 4
प्रश्न 17- मै खाना खा चुका, तब वह आया यह वाक्य है ।
1.संक्षिप्त वाक्य
2.संयुक्त वाक्य
3.सरल वाक्य
4.मिश्र वाक्य
उत्तर – 2
प्रश्न 18- अन्तःस्थ व्यंजन है ।
1.क, ख, ड
2.श, ष , स
3.य, व , र
4.क्ष, त्र, ज्ञ
उत्तर – 3
प्रश्न 19- निम्न में से किस वाक्य में सम्प्रदान कारक है ।
1.मेरा घर स्टेशन से बहुत दूर है
2.राम घर पर सो रहा है
3.राजा ने निर्धनों को कम्बल दिये
4.निसार खेलता है
उत्तर – 3
प्रश्न 20- जिसमें पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कारए, उसे कहते है ।
1.कर्मधारय समास
2.अव्ययीभाव समास
3.द्व्द् समास
4.दिगु समाज
उत्तर – 4
प्रश्न 21- किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिह्र का प्रयोग किया जाता है ।
1.विस्मयवाचक चिह्र
2.प्रश्नवाचक चिह्र
3.अवतरण या उद्धरण चिह्र
4.निर्देशक चिह्र
उत्तर – 3
प्रश्न 22- जिसमें पहला पद संख्यावचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए, उसे कहते है ।
1.कर्मधारय समास
2. द्वंद समास
3.द्विग समास
4.अव्ययीभाव समास
उत्तर – 3
प्रश्न 23- संस्कृत के वे शब्द जो हिन्दी में बिना किसी परिवर्तन के प्रयुक्त होता है कहलाते है ।
1.संस्कृत
2.देशज
3.तद्भव
4.तत्सम
उत्तर – 4
प्रश्न 24- जिन शब्दों में प्रयोग के अनुसार कोई परिवर्तन नहीं होता है , उन्हें कहा जाता है।
1.पद
2.अविकारी शब्द
3.विकारी शब्द
4.पदबंध
उत्तर – 2
प्रश्न 25- जिसकी आशा न की गयी हो , उसे कहा जाता है।
1.निराशा
2.उपेक्षा
3.अप्रत्याशित
4.असंभव
उत्तर – 3
Hindi Quiz for Competitive Exam (Practice Set Series)यहाँ से शूरु करें | Click here |
हिन्दी नोट्स चैप्टरवाइज यहाँ से डाउनलोड करें बिल्कुल फ्री में – | Click here |
Physics Quiz For all Competitive Exams | Click here |
विविध सामान्य ज्ञान नोट्स पी.डी.एफ. | Click here |