Hindi Mock Test for Lekhpal

Hindi Mock Test for Lekhpal :  नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम उत्तर प्रदेश लेखपाल के विगत परीक्षाओं में पूछे गये 

साहित्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न । ये प्रश्न विगत परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही  महत्वपूर्ण है इसमें कुल

25 प्रश्न होगे ये प्रश्न बार बार उत्तर प्रदेश के लेखपाल में पूछे गये है और आगे भी ये प्रश्न पूछे जा सकते है । दोस्तों अगर आप 

साहित्य हिन्दी प्रैक्ट्रिस सेट देना चाहते है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है  हमारे द्वारा प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर 11 तक प्रैक्ट्रिस सेट तैयार किया गया है । आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके बिल्कुल फ्री में टेस्ट दे सकते है ।

Hindi Mock Test for Lekhpal

Hindi Mock Test for Lekhpal
Hindi Mock Test for Lekhpal

प्रश्न 01- जहाँ उपमेय में उपमान की समानता की संभावना व्यक्त की जाती है , वहाँ अंलकार होता है।

1.उत्प्रेक्षा अंलकार

2.रूपक अंलकार

3.उपमा अलंकार

4.सन्देह अलंकार

उत्तर – 3

प्रश्न 02- खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य कौन सा था  । 

1.साकेत

2.कामायनी

3.प्रिय प्रवास

4.नीरजा

उत्तर – 3

प्रश्न 03- निम्नलिखित बोलियों में से कौन सी बोली उत्तर प्रदेश में सामान्यतः नहीं बोली जाती है ।

1.मैथिली

2.अवधी

3.ब्रज

4.खड़ी बोली

उत्तर – 1

प्रश्न 04- निम्नलिखित चार – चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।

1.प्रत्येक को दो – दो पुस्तकें दीजिए ।

2.प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए।

3.प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए ।

4.हर एक को दो – दो पुस्तके दीजिए ।

उत्तर – 3

प्रश्न 05- निम्नलिखित में से तत्सम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है ।

1.दीक्षा – परीक्षा

2.कपूत – सपूत

3.शूकर – बलीवर्द

4.वरिष्ठ – कनिष्ठ

उत्तर – 2

प्रश्न 06- इस वर्ष मेरा बैल भी मर गया और चोरी भी हो गई, इसी को कहते ……. है । रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए ।

1.दाल में कुछ काला है

2.काला अक्षर भैंस बराबर

3.कंगाली में आटा गीला

4.एक पंथ दो काज 

उत्तर – 3

प्रश्न 07- सन्धि शब्द का सही विलोम है ।

1.विग्रह

2.सृष्टि

3.ह्रास

4.व्यष्टि

उत्तर – 1

प्रश्न 08-उच्छिष्ट का शुद्ध संन्धि – विच्छेद है ।

1.उत + शिष्ट

2.उत् + सिष्ट

3.उत् + शिष्ट

4.उ + च्छिष्ट

उत्तर – 3

प्रश्न 09-वह लाचार है , क्योंकि यह अन्धा है  इस वाक्य में कौन सा अव्यय है ।

1.परिणामवाचक 

2.संकेतवाचक 

3.सम्बन्धवाचक

4.कारणवाचक 

उत्तर – 4

प्रश्न 10- तेंदुलकर ने एक ओवर में पाँच छक्के लगाए इस वाक्य में उद्देश्य है ।

1.ओवर 

2.छक्के

3.तेंदुलकर

4.पाँच

उत्तर – 3

प्रश्न 11- उपसर्ग वह शब्दांश है   जो –

1.किसी शब्द के बाद में जोड़ता है ।

2.किसी शब्द के मध्य में जोड़ता है । 

3.किसी शब्द के आगे जुड़ता है ।

4.शब्द में कहीं भी जुड़ सकता है । 

उत्तर – 3

प्रश्न 12- किसी पद, उपवाक्य, आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते है उसे कहते है।

1.प्रश्नवाचक चिह्र

2.कोष्ठक चिह्र 

3.अधोरेखा चिह्र

4.तिर्यक चिह्र

उत्तर – 3

प्रश्न 13- किन ध्वनियों को अनुस्वार कहा जाता है ।

1.स्वर केबाद में आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ

2.स्वतंत्र रूप से उच्चारित ध्वनियाँ

3.स्वर के साथ आने वाली ध्वनियाँ

4.व्यंजन के बाद में आने वाली ध्वनियाँ

उत्तर – 1

प्रश्न 14- जिनका उच्चारण  स्वतंत्रता से होता है और जो व्यंजन के उच्चारण में सहायता होते है  उसे कहते है ।

1.संज्ञा

2.व्यंजन

3.स्वर

4.विसर्ग

उत्तर – 3

प्रश्न 15- यदि ई , इ , उ, ऊ और ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आये  तो इनका परिवर्तन क्रमशः य , व् और र में हो तो उसमें कौन सी सन्धि होगी ।

1.गुण स्वर सन्धि

2.वृद्धि स्वर संधि

3.यण् स्वर सन्धि

4.अयादि स्वर सन्धि

उत्तर – 3

प्रश्न 16- चौराहा में कौन सा समास है ।

1.अव्ययीभाव समास

2.कर्मधारय समास

3.द्विगु समास

4.तत्पुरुष समास

उत्तर – 3

प्रश्न 17-इनमें  से एक शब्द मछली का पर्यायवाची नहीं है।

1.मत्स्य

2.शफरी

3.मीन

4.जलोदरी

उत्तर – 4

प्रश्न 18- व्याकरण का ज्ञाता के लिए शब्द है।

1.व्याकरणी

2.वैयाकरण

3.व्याकर्ता

4.व्याकरणज्ञ

उत्तर – 2

प्रश्न 19- काली घटा का घमण्ट घटा, नभ मण्डल तारक वृंद खिले । प्रस्तुत पंक्तियों में  कौन सा अलंकार है।

1.लाटानुप्रास  अलंकार

2.श्लेष अलंकार

3.यमक अलंकार

4.वक्रोक्ति अंलकार 

उत्तर – 3

प्रश्न 20- मेरी भव बाधा हरो, राधा नागरि सोय । जा तन की झाँई परे, श्याम हरित दुति होय ।। प्रस्तुत पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ।

1.सोरठा

2.दोहा

3.चौपाई

4.बरवै

उत्तर –2

प्रश्न 21- हिन्दी दिवस किस दिन मनाया जाता है ।

1.11जून

2.10 जनवरी

3.14 सितंबर 

4.12 अगस्त

उत्तर – 3

प्रश्न 22- सरस्वती पत्रिका के यशस्वी सम्पादक कौन है ।

1.प्रेमचन्द्र

2.रामचंद्र शुक्ल

3.महावीर प्रसाद द्वेदी

4.भारतेन्दु हरिशचन्द्र

उत्तर – 3

प्रश्न 23- अगली पंचवर्षीय योजना का …. तैयार किया जा रहा है । ( रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए)

1.रूप

2.प्रारूप

3.कार्यक्रम

4.रूप रेखा

उत्तर – 2

प्रश्न 24- यदि आपको अपने मित्र को पत्र लिखना पड़े तो संबोधन में लिखेंगे ।

1.आदरणीय मित्र !

2. प्रिय मित्र !

3. पूजनीय मित्र !

4. महोदय !

उत्तर – 2

प्रश्न 25- थोथा चना बाजे घना , मुहावरे के अर्थ का चयन करें । 

1.चने को बजाना 

2.चने रूपी खिलौने से खेलना

3.बहुत आवाज करना 

4.दिखावा बहुत करना परन्तु सार न होना

उत्तर – 4

यहाँ से दीजिए साहित्य हिन्दी प्रैक्ट्रिस सेट और नोट्स डाउऩलोड करें ।

हिन्दी ऑनलाइऩ प्रैक्ट्रिस सेट ( 01-11) Click here 
हिन्दी नोट्स डाउनलोड पी.डी.एफ. Click Here 
उत्तर प्रदेश लेखपाल सामान्य ज्ञान प्रैक्ट्रिस सेट  Click here 

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: