happy Independence day 2023 : राष्ट्रगान में कितने राज्यों का नाम आता है ?
happy Independence day 2023 भारत का स्वतंत्रता दिवस अंग्रेजी में हम सभी Independence Day के नाम से जानते है आप सभी जानते है कि हर
वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है । सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त
की थी । यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है ।यह प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को
सम्बोधित करते है। आइये जानते है इससे सम्बन्धित यानि प्रतियोगी परीक्षा में किस तरह से प्रश्न पूछे जाते सभी
जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे । राष्ट्रगान में कितने राज्यों का नाम आता है
प्रश्न- झंडा गीत कितने समय में गाया जाता है ।
जवाब – राष्ट्रीय गीत का समय लगभग 1 मिनट 9 सेकंड है । यानि कि 52 सेकंट में ।
प्रश्न – भारत का राष्ट्रीय झंडा गीत कौन सी है ।
उत्तर – वंदे मातरम्, बंदे मातरम् शस्यश्यामलाम् , मातरम् बंदे मातरम्
प्रश्न- झंडा फहराते समय कौन सा गीत गया जाता है ।
उत्तर- जन-गण-मन अधिनायक जय हे
प्रश्न – सबसे पहले झंडा कौन फहराता है ( किसने फहराया था भारत का झंडा)
उत्तर – जर्मनी में भारत का पहला झंडा फहराने वाली एक महिला थी ।इस महिला का नाम भीकाजी कामा था ।
प्रश्न – राष्ट्रीय ध्वंज का नाम क्या है ।
उत्तर – तिरंगा

Read More : हर घर तिरंगा अभियान रजिस्ट्रेशन शुरू
प्रश्न – राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय सबसे नीचे कौन सा रंग होता है ।
उत्तर – राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में समान अनुपात में ती क्षैतिज पट्टियाँ है केसरियां रंग सबसे ऊपर, सफेद बीच में और हरा रंग सबसे नीचे है ।
प्रश्न – राष्ट्रगान में कितने राज्यों का नाम आता है ।
उत्तर- भारत के राष्ट्रगान में मुख्य रूप से 7 राज्यों का उल्लेख किया गया है पंजाब, सिंधु (वर्तमान में पाकिस्तान का एक राज्य) , गुजरात, मराठा (महाराष्ट्र) द्राविड (दक्षिण भारत) उत्कल (वर्तमान में कलिंग) एवं बंग ( बंगाल)
प्रश्न – भारतीय झंडा कितनी बार बदला ।
उत्तर – तिरंगे के पीछे की कहानी बहुत लंबी है बीते 116 साल में छह बार देश का झंडा बदला गया है ।
प्रश्न – राष्ट्रीय गीत किसने लिखा था और कब ।
उत्तर – भारत का राष्ट्र गान जन गण मन कवि और नाटककार रवींद्रनाथ टैगोर के लेखक से लिया गया है । भारत के राष्ट्र-गान की पंक्तियाँ रवीन्द्रनाथ टैगोर के गीत भारतो भाग्यो विधाता से ली गई है ।
Read More : गाँवो में निकली बीसी साखी की भर्ती आवेदन करें
प्रश्न – राष्ट्रगान कब और किसने लिखा था ।
उत्तर – रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा मूल रूप से बांग्ला में रचित जन – गण-मन गीत को 24 जनवरी 1950 को भारत के राष्ट्रगान के रूप में संविधान सभा द्वारा इसके हिन्दी संस्करण में अपनाया गया था ।
प्रश्न – वंदे मातरम का मतलब क्या होता है ।
उत्तर- माता की वन्दना करता हूँ
प्रश्न – झंडा गीत अंग्रेजी में किसने लिखा है ।
उत्तर – श्यामलाल गुप्ता जी ने
प्रश्न – राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र किसका प्रतीक है ।
उत्तर – धर्मचक्र का प्रतीक है ।
प्रश्न – स्वतंत्रता दिवस पर किस प्रधानमंत्री ने झंडा नहीं फहलाया था ।
उत्तर – गुलजारीलाल नंदा और चन्द्रशेखर ही ऐसे दो प्रधानमंत्री है जिन्हें लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने का मौका नहीं मिला
प्रश्न – भारतीय ध्वज का डिजाइन किसने दिया था।
उत्तर – भारत के झंडे का डिजाइन जो पहली बार 1921 में आखिल भारतीय कांग्रेस के नेता महात्मा गाँधी को प्रस्तुत किया गया था (पिंगली ( या पिंगले) वेकैया द्वारा बनाया गया था।
प्रश्न – दुनिया में कितने झंडे है ।
उत्तर – दुनिया में लगभग 193 राष्ट्रीय झंडे है ।
प्रश्न – भारतीय ध्वज में अशोक चक्र की शुरूआत किसने की थी।
उत्तर -बीआर अम्बेडकर जी ने
प्रश्न -देश के राष्ट्रगान में कितनी नदियों के नाम आते है ।
उत्तर – हमारे राष्ट्रगान में नदियों के नाम यमुना एवं गंगा इन दो नदियों एव समुद्र (बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिन्द महासागर के नाम आते है )
प्रश्न – राष्ट्रगान का पहले क्या नाम था ।
उत्तर – पहली बार प्रकाशन राष्ट्रगान का पहली बार प्रकाशन 1912 में तत्वबोधिनी नामक प्रत्रिका में हुआ था इसका
शीर्षक था भारत विधाता । जो 4 पहली बार गायन इसे सर्वप्रथम 27 दिसंबर 1911 को कांग्रेस के कलकत्ता (अब
कोलकाता) अधिवेशन में बंगाली और हिन्दी दोनों भाषाओं में गया गया था।
प्रश्न- राष्ट्रीय गीत को अंग्रेजी में क्या कहते है ।
उत्तर – A National Anthem
प्रश्न – सबसे बड़ा झंडा किसका है ।
उत्तर – जैसलमेर की धरती पर फहराया गया । ये तिरंगा 225 फीट लंबी और 150 फीट चौड़ा है इसका वजन करीब 1 हजार किलो के आसपास है।
प्रश्न – राष्ट्रीय गान सबसे पहले कहाँ गाया गया था ।
उत्तर – इसे पहली बार 27 दिसंबर 1911 को भारत राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता सत्र में गाया गया था।
प्रश्न – सबसे बडा राष्ट्रगान किस देश का है ।
उत्तर – सबसे बड़ा राष्ट्रगान ग्रीस देश का है ।
Read More ; घर बैठे महिने का 30 हजार रु. कमाएं जानते तरीका
प्रश्न – वंदे मातरम को कितने संकेंड में गया जाता है ।
उत्तर – राष्ट्रीय गीत का समय लगभग 1 मिनट 9 सेकंड में गाया जाता है ।
प्रश्न – भारत का राष्ट्रीय गीत कब लिखा गया था ।
उत्तर – वंदे मातरम 1870 के दशक में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा संस्कृत में लिखी गई एक कविता है जिसे उन्होने अपने 1882 के बंगाली उपन्यास आनंदमठ में शामिल किया गया था ।कविता को पहली बार रवीन्द्रनाथ टैगोर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1896 के सत्र में गाया था।
ध्यान दे – हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े यहाँ आपको सबसे पहले अपडेट मिल जाएगा यहाँ से पी.डी.एफ.डाउनलोड करें