GKGS Quiz For All Exams in Hindi 2023 : नमस्कार दोस्तों आपको इस लेख में हम सामान्य ज्ञान और
सामान्य विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे जो आने वाले या होने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत
ही महत्वपूर्ण होगे क्योंकि आप जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पुछे जाते है वे सभी
प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे । इसमे कुल 20 प्रश्न होगे तथा सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार
के होगें तथा सभी प्रश्न चुन चुन कर लिये गये है । एक बार आप अवश्य पढे परीक्षा की दृष्टि से ।
GKGS Quiz For All Exams in Hindi 2023
प्रश्न 01– निम्नलिखित मुस्लिम नेताओं में से ऐनी बेसेन्ट द्वारा स्थापित की गई होमरूल लीग में कौन सम्मिलित हुआ ।
1.सैयद अहमद खां
2.अबुल कलाम आजाद
3.मोहम्मद अली जिन्ना
4.मोहम्मद इकबाल
उत्तर – 3
प्रश्न 02– निम्नलिखित में से कौन एक अगस्त, 1946 ई. में घोषित प्रथम अन्तरिम राष्ट्रीय सरकार में शामिल नहीं था ।
1.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
2.सी. राजगोपालाचारी
3.डॉ. एम. राधाकृष्णन
4.जगजीवन राम
उत्तर – 3
प्रश्न 03– निम्न में से कौन सा शब्द ऋग्वेद में युद्ध के लिए प्रयुक्त हुआ है ।
1.गविष्ट
2.यव
3.संगव
4.स्वसर
उत्तर – 1
प्रश्न 04– ऋग्वेद में कौन से वैदिक देवता सहस्त्र स्तम्भों वाले भवन में निवास करते हुए वर्णित है ।
1.इन्द्र व अग्नि
2.उषा व सूर्य
3.यम व यमी
4.मित्र वरूण
उत्तर – 1
प्रश्न 05– निम्न में से किस एक स्थान से सिन्धु घाटी संस्कृति से सम्बन्द्ध विख्यात वृषभ-मुद्रा प्राप्त हुआ थी ।
1.हड़प्पा
2.लोथल
3.चन्हूदड़ो
4.मोहनजोदड़ों
उत्तर – 4
प्रश्न 06– पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेना का संचालन किसने किया ।
1.सदाशिवराव भाऊ
2.दत्ताजी सिन्धिया
3.विश्वास राव
4.मल्हारराव होल्कर
उत्तर – 1
प्रश्न 07– अभिनव भारत नामक संस्था किसके द्वारा संगठित की गई ।
1.अजीत सिंह
2.श्यामजी कृष्ण वर्मा
3.हरदयाल
4.वी.डी. सावरकर
उत्तर – 4
प्रश्न 08– भारत को अन्धविश्वासों की धरती मानने वाले कौन से वेन्थमवादी थे ।
1.बैटिंक मेटकॉफ एवं केनिंग
2.डलहौजी, केनिंग एवं मैकाले
3.बैटिंग, मैकाले एवं डलहौजी
4.बैटिक, मैकॉले एवं मेटकॉफ
उत्तर – 4
प्रश्न 09– मद्रास लेबर यूनियन (1918) की शुरूआत किसने की ।
1.कांजी द्वारकादास एवं उमर सुभानी
2.जी.जी. रामानजुलू नायडू एवं जी.सी. चेट्टी
3.टी.वी.के. मुदालियर एवं एच. वी. माण्डवले
4.सी.के. अन्नादुराई एवं के.टी.रामचन्द्रन
उत्तर – 2
प्रश्न 10– निम्न में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ।
1.बुद्ध चरित – अश्वघोष
2.मुद्राराक्षस – विशाखदत्त
3.वृहत्संहिता – आर्यभट्ट
4.मृच्छकटिक – शूद्रक
उत्तर – 3
प्रश्न 11– निम्न में से किसके शासनकाल में विजयनगर राज्य अस्तित्व में आया ।
1.गियासुद्दीन तुगलक
2.फिरोजशाह तुगलक
3.मोहम्मद तुगलक
4.खिज्र खां
उत्तर -3
प्रश्न 12– भक्ति सन्तों में निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक आमूल सुधारवादी था ।
1.कबीर
2.रामानन्द
3.तुलसीदास
4.नामदेव
उत्तर – 1
प्रश्न 13– विजयनगर साम्राज्य की पहली राजधानी हम्पी थी । इसकी दूसरी राजधानी कहाँ थी ।
1.विजय नगर में
2.बेल्लोर में
3.कांची में
4.पेनुकोण्डा में
उत्तर – 1
प्रश्न 14– गौतम बुद्ध की पूर्व जीवन कथाओं का सर्वप्रथम अंकन कहाँ की कला में किया गया था।
1.अशोक का सारनाथ स्तम्भ
2.अजन्ता की गुफायें
3.भरहूत स्तूप
4.एलोरा की गुफाएँ
उत्तर – 3
प्रश्न 15– कलकत्ता के सुप्रीम कोर्ट का प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन था ।
1.सेमास्टे
2.मानसन
3.एलिजा इम्पी
4.हाइड
उत्तर – 3
प्रश्न 16– राजा राममोहन राय द्वारा निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई थी ।
1.आत्मीय सभा
2.परमहंस मंडली
3.ज्ञानवर्धिनी
4.दीनबन्धु सभा
उत्तर – 1
प्रश्न 17– रहनुमाई मज्दायासन सभा की स्थापना 1851 में पारसियों के सामाजिक -धार्मिक सुधारों का सूत्रपात करने के लए हुई थी । इसके संस्थापको की सूची में किसका नाम नहीं है।
1.नौरोजी फुरदोनजी
2.एम.एस. बंगाली
3.दादाभाई नौरोजी
4.शिबली नोमानी
उत्तर – 4
प्रश्न 18– दिल्ली के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम मुस्लिम स्त्रियों को दिल्ली के बाहर स्थित मजारों पर जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।
1.बलबन
2.फिरोज तुगलक
3.मुहम्मद बिन तुगलक
4.अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर – 2
प्रश्न 19– दिल्ली के निम्न सुल्तानों में से किसने आगरा नगर की स्थापना की थी ।
1.बलबन
2.मुहम्मद बिन तुगलक
3.अलाउद्दीन खिलजी
4.सिकन्दर लोदी
उत्तर – 4
प्रश्न 20- प्लासी के युद्ध में सिरादुद्दौला के साथ विश्वासघात करने वाले दो व्यक्ति कौन थे ।
1.मीर जाफर तथा चम्पत राय
2.मीर जाफर तथा अमीर चन्द्र
3.मीर जाफर तथा राय दुर्लभ
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
इसे भी जाने आप – मुगल सम्राट अकबर ।। ने 1830 ई. में राजा राममोहन राय की अपने दूत के रूप में ब्रिटिश सम्राट
विलियम चतुर्थ के दरबार में लन्दन भेजा था । अकबर ।। का शासनकाल 1806 से 1837 तक था । यह शाह आलम ।।
का पुत्र था । यह अंग्रेजों का पेंशनर था । राजा राम मोहन राय ने 1803 से 1814 तक ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन कार्य
भी किया था। इंग्लैण्ड में राजाराज मोहन राय ब्रिटिश सरकार के समक्ष मुगल बादशाह को दी जाने वाली पेशन की
अपर्याप्त राशि के संदर्भ में अपना पक्ष प्रस्तुत करने गये थे । 27 सितम्बर 1833 में इंग्लैड में ही इनका देहान्त हो गया
। अकबर ।। ने ही राम मोहन राय को राजा की उपाधि प्रदान की थी ।
Education PDF Hub Download | Click here |
SSC MTS 2023 Mock Test | Click here |
WhatsApp से पैसा कैसे कमाये जाने तरीका – क्लिक करें