GK Quiz in Hindi for Railway Group D

जय हिन्द दोस्तो आज के इस अध्याय में हम GK Quiz in Hindi for Railway Group D (प्रैक्टिस सेट -11)  रेलवे ग्रुप डी

के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे  ये प्रैक्टिस सेट नं. 11 है

अगर आप ने प्रैक्टिस सेट 01 से 10 तक नहीं दिया है तो आप Menu  विकल्प का चुनाव करें ।

GK Quiz in Hindi for Railway Group D

GK Quiz in Hindi for Railway Group D
GK Quiz in Hindi for Railway Group D

प्रश्न 01- डांडिया लोक नृत्य मुख्य रूप से कहाँ प्रचलित है ।

1.असम

2.महाराष्ट्र

3.नागालैण्ड

4.गुजरात

उत्तर – 4

प्रश्न 02- लाहौर दिल्ली बस सेवा क्या कहलाता है।

1.सदाए अमन

2.सद्भावना एक्सप्रेस

3.सदा-ए-सरहद

4.मैत्री एक्सप्रेस

उत्तर – 3

प्रश्न 03- संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद सेंसरशिप को निषेधित करता है ।

1.अनुच्छेद 19

2.अनुच्छेद 32

3.अनुच्छेद 14

4.अनुच्छेद 34

उत्तर – 1

प्रश्न 04- कैगा परमाणु संयत्र किस राज्य में है।

1.राजस्थान

2.कर्नाटक

3.गुजरात

4.तमिलनाडू

उत्तर – 2

प्रश्न 05- स्टार्च को माल्टोज में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है ।

1.जाइमेज

2.माल्टोज

3.एमाइलेज

4.इन्वटेंज

उत्तर – 3

प्रश्न 06- सलीम अली पक्षी विज्ञान एवं प्राकृतिक इतिहास केन्द्र कहाँ स्थित है।

1.कोयम्बटूर

2.देहरादून

3.नई दिल्ली

4.बंगलौर

उत्तर – 1

प्रश्न 07- संसद के दोनों सत्रों के बीच कितने समय से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए ।

1.3 माह

2.6 माह

3.4 माह

4.1 वर्ष

उत्तर – 2

प्रश्न 08- सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किस शासक द्वारा प्रारम्भ किया गया था।

1.इल्तुतमिश

2.अलाउद्दीन खिलजी

3.फिरोज तुगलक

4.मुहम्मद बिन तुगलक

उत्तर – 4

प्रश्न 09- 14 जून, 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ । इस अधिवेशन के अध्यक्षता कौन थे ।

1.पं. जवाहर लाल नेहरू

2.आचार्य जे. बी. कृपलानी

3.वल्लभभाई पटेल

4.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर –4

प्रश्न 10- किस मुगल शासक का काल हिन्दी साहित्य का स्वर्ण काल कहा जाता है ।

1.अकबर

2.शाहजहाँ

3.जहाँगीर

4.दाराशिकोह

उत्तर – 1

प्रश्न 11- अकबर का प्रथम और अन्तिम आक्रमण किस पर हुआ ।

1.मालवा और गुजरात पर 

2.गुजरात और असीरगढ़ पर 

3.मालवा और असीरगढ़ पर 

4.खानदोश और अहमदनगर पर 

उत्तर – 3

प्रश्न 12- निम्नलिखित में से कौन सा बन्दरगाह प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है ।

1.कोचीन

2.चेन्नई

3.मुम्बई

4.विशाखपट्टनम

उत्तर – 2

प्रश्न 13- शानदार क्रान्ति जो रक्तहीन क्रान्ति के नाम से भी प्रसिद्ध है , इंग्लैण्ड में किस वर्ष हुई ।

1.1688

2.1695

3.1690

4.1700

उत्तर – 1

प्रश्न 14- कांग्रेस का 40वाँ अधिवेशन 1924 बेलगाम में आयोजित किया गया । इस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ।

1.मौलाना अबुल कलाम आजाद

2.महात्मा गाँधी 

3.देशबन्धु चितरंजन दास

4.सुभाषचन्द्र बोस 

उत्तर – 2

प्रश्न 15- निम्नलिखित में से कौन सा संक्रामक रोग नहीं है ।

1.चेचक

2.प्लेग

3.डिप्थीरिया

4.पोलियो

उत्तर – 4

प्रश्न 16- कीर्ति स्तम्भ का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था।

1.राणा सांगा

2.विजय कीर्ति

3.राणा कुंभा

4.महमूद खिलजी

उत्तर – 3

प्रश्न 17- कौन सा देश यूरेनियम के उत्पादन में अग्रणी है ।

1.कनाडा

2.फ्रांस

3.रूस

4.भारत

उत्तर – 1

प्रश्न 18- ऋग्वैदिक आर्य किस भाषा का प्रयोग करते  थे ।

1.संस्कृत

2.पाली

3.द्रविड

4.प्राकृत

उत्तर – 1

प्रश्न 19- क्रिकेट विश्व कप में पहली बार दिन -रात्रि के मैच कब खेले गए थे ।

1.1992

2.1979

3.2003

4.1999

उत्तर – 1

प्रश्न 20- नये राज्यों के निर्माण अथवा विद्यमान राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने का अधिकार होता है।

1.राष्ट्रपति को 

2.संसद को 

3.निर्वाचन आयोग के

4.उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 21- भारत में किस प्रकार की वाणिज्यिक बैंकिग व्यवस्था है ।

1.शाखा बैकिंग

2.एकल बैंकिग

3.मिश्रित बैंकिंग

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 22- गायत्री मंत्र किस वेद में लिखा हुआ है ।

1.यजुर्वेद में

2.ऋग्वेद में

3.सामवेद में

4.अथर्वेवेद में

उत्तर – 2

प्रश्न 23- लाउड स्पीकर में ऊर्जा परिवर्तन होता है।

1.ध्वनि से यांत्रिक और यांत्रिक से विद्युत ऊर्जा में

2.विद्युत से यांत्रिक और यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में

3.ध्वनि से विद्युत और विद्युत से ध्वनि ऊर्जा में

4.यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में

उत्तर – 2

प्रश्न 24- पंचायतों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को स्थान के आरक्षण का प्रावधान निम्न में से किस एक अनुच्छेद में हैं ।

1.243 क

2.243 ग

3. 243 ख

4.243 घ

उत्तर – 3

प्रश्न 25- कलिंग सम्मान किस लिए दिया जाता है । 

1.वर्ष को सर्वेक्षेष्ठ फिल्म

2.विज्ञान को लोकप्रिय करने के कार्य हेतु

3.सांस्कृतिक सद्भाव  बढ़ाने के लिए

4.खेलों में उत्कृष्ठता के लिए 

उत्तर – 2

GK Quiz in Hindi for Railway Group D प्रैक्टिस सेट -10 Click here
Railway Group D History Notes PDF  Click here
Polity Quiz in Hindi  Click here
error: Content is protected !!