GK Quiz for UPSC Exam

 

जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम GK Quiz for UPSC Exam ( Practice Set -02) इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो upsc

के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 नहीं दिया तो आप

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है । तो आइये टेस्ट शुरू करते है ।

GK Quiz for UPSC Exam 02

GK Quiz for UPSC Exam
GK Quiz for UPSC Exam

प्रश्न 01- निम्न युग्मो में से  कौन सही सुमेलित नहीं है ।

1.सामवेद – पंचविश ब्राह्राण

2.यजुर्वेद – तैत्तरीय ब्राह्राण

3.अथर्ववेद – शतपथ ब्राह्राण

4.ऋग्वेद – कौतिकी ब्राह्राण

उत्तर -3

प्रश्न 02- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ।

1.जॉन मिल्डेनहाल  – भारत आने वाला प्रथम ब्रिटिश नागारिक

2.जेराल्ड ऑग्निजअर – मद्रास का संस्थापक

3.जॉब जार्नाक – कलकत्ता का संस्थापक

4.कैप्टन हॉकिन्स  – सम्राट जहाँगीर से मिलने वाला प्रथम अंग्रेज दूत

उत्तर – 2

प्रश्न 03- निम्नलिखित में से किसके द्वारा अंग्रेजों को बंबई प्राप्त हुआ था।

1.डच

2.फ्रांसीसी

3.डेनिश

4.पुर्तगाली

उत्तर – 4

प्रश्न 04- फ्रांसीसियों द्वारा अपनी प्रथम कोठी की स्थापना कहाँ की गई थी।

1.बंबई

2.चंद्रनगर

3.सूरत

4.मसूलीपट्टम

उत्तर – 3

प्रश्न 05- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ।

1.अंग  – चम्पा

2.कोसल  – वाराणसी

3.शूरसेन – मथुरा

4.वत्स  – कौशाम्बी

उत्तर – 3

प्रश्न 06- सिकंदर की सेना द्वारा जब सिंधु नदी को पार किया गया, उस समय तक्षशिला का शासक कौन था ।

1.पोरस

2.शशिगुप्त 

3.आम्भि

4.संजय

उत्तर – 3

प्रश्न 07- किस यूनानी शासक से युद्ध के पश्चात् चंद्रगुप्त मौर्य ने उसकी पुत्री से विवाह कर लिया ।

1.डेमेट्रिक्स

2.मिनांडर

3.सेल्यूकस निकेटर

4.अपोलोडोटस् -।

उत्तर – 3

प्रश्न 08- निम्नलिखित में से किस अभिलेख से चंद्रगुप्त मौर्य की पश्चिमी भारत पर विजय का पता चलता है।

1.हाथीगुम्फा अभिलेख

2.एहोल अभिलेख

3.जूनागढञ अभिलेख

4.भीतरी अभिलेख

उत्तर – 3

प्रश्न 09- किस शुंग शासक के दरबार में हिंद – यवन शासक एण्टियाकीड्स ने अपने राजदूत हेलियोडोरस को भेजा था ।

1.पुष्यमित्र

2.भगभद्र

3.वसुमित्र

4.अग्निमित्र

उत्तर – 2

प्रश्न 10- निम्नलिखित में से कौन सी रचना कालीदास द्वारा रचित नहीं है ।

1.कुमार सम्भवम्

2.विक्रमोर्वशीयम्

3.पंच सिद्धान्तिका

4.मेघदूतम्

उत्तर – 3

प्रश्न 11- निम्नलिखित में से किस अभिलेख को रानी का अभिलेख के नाम से भी जाना जाता है ।

1.रूम्मिनदेई अभिलेख

2.कौशांबी अभिलेख

3.सहगौरा अभिलेख

4.काल्सी अभिलेख

उत्तर – 2

प्रश्न 12- भारतीय संविधान में वित्त आयोग का उल्लेख निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में किया गया है ।

1.अनु्च्छेद 230

2.अनुच्छेद 380

3.अनुच्छेद 208

4.अनुच्छेद 280

उत्तर – 4

प्रश्न 13- केन्द्र द्वारा राज्यों को दिया जाने वाला विवेकाधीन अनुदान निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर प्रदान किया जाता है ।

1.वित्त आयोग

2.राष्ट्रीय एकता परिषद्

3.नीति आयोग

4.क्षेत्रीय परिषद्

उत्तर – 3

प्रश्न 14- निम्नलिखित में से कौन सी ठण्डी जलधारा नहीं है ।

1.मोजाम्बिक जलधारा

2.दक्षिणी हिंद महासागरीय धारा

3.सोमाली धारा

4.पश्चिमी आस्ट्रेलियाई धारा

उत्तर – 1

प्रश्न 15- निम्नलिखित में से किस हवा को डाक्टर हवा के नाम से भी जाना जाता है।

1.बोरा

2.चिनूक

3.मिस्ट्रल

4.हरमट्टन

उत्तर – 4

प्रश्न 16- जनगणना, 2011 के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला राज्य है।

1.मेघालय

2.अरूणाचल प्रदेश

3.केरल

4.मिजोरम

उत्तर – 2

प्रश्न 17- कॉफी उत्पादन में प्रथम स्थान है ।

1.भारत

2.ब्राजील

3.कनाडा

4.बांग्लादेश

उत्तर – 2

 ऩोट  – आप पढ़ रहे है ( Practice Set 02)  GK Quiz for UPSC Exam

प्रश्न 18- बादलों के वायुमण्डल में तैरने का कारण है, उनका कम –

1.दाब

2.ताप

3.वेग

4.घनत्व

उत्तर – 4

प्रश्न 19- प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ किया गया था।

1.वैशाली

2.वल्लभी

3.पाटलिपुत्र

4.वाराणसी

उत्तर – 3

प्रश्न 20- छठी सदी का अश्मक महाजनपद, वर्तमान में भारत का कौन सा राज्य है ।

1.कर्नाटक

2.तमिलनाडू

3.महाराष्ट्र

4.मध्य प्रदेश

उत्तर – 3

प्रश्न 21- किस वंश के उत्तराधिकारी कालाशोक की हत्या करके नंदवंश की स्थापना की गई थी।

1.शिशुनाग वंश

2.शुंग वंश

3.हर्यंक वंश

4.कण्व वंश

उत्तर – 1

प्रश्न 22  – 1904 में अभिनव भारत समाज का स्थापना कहाँ की गयी थी।

1.महाराष्ट्र

2.कोलकात्ता

3.लखनऊ

4.मद्रास

उत्तर – 1

प्रश्न 23- राष्ट्रीय विधि दिवस कब मनाया जाता है।

1.15 नवम्बर

2.22 नवम्बर

3.26 नवम्बर

4.25 नवम्बर

उत्तर – 3

प्रश्न 24- उत्वी किस शासक का दरबारी इतिहासकार था ।

1.महमूद गजनवी

2.मुहम्मद बिन कासिम

3.सुबुक्तगीन

4.अल्पतगीन

उत्तर – 1

प्रश्न 25- राज्यसभा के प्रस्ताव के आधार पर नई आखिल भारतीय सेवा का गठन कौन करता है।

1.राष्ट्रपति

2. लोकसभा

3.राज्य की विधान सभा

4.संसद

उत्तर – 4

GK Quiz for UPSC Exam ( Study Notes PDF) Click here
GK Quiz for UPSC Exam Practice Set 01 Click here
मौर्य काल /मौर्योत्तर काल नोट्स पी.डी.एफ. Click here
error: Content is protected !!