GK Quiz 2023 : वह कौन सी चीज है जो सूखने पर 2 किलो भीगा हुआ रहने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?

GK Quiz 2023 : वह कौन सी चीज है जो सूखने पर 2 किलो भीगा हुआ रहने पर 1 किलो और जल

जाने पर 3 किलो हो जाती है? GK Quiz 2023: What is that thing which when dry becomes

2 kg, when wet becomes 1 kg and when burnt becomes 3 kg? जय हिन्द दोस्तों आज का

इस टॉपिक में हम हमारे द्वारा पूछा गया सवाल का उत्तर जानगे तथा इसके अतिरिक्त भारतीय

संविधान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में भी जानगे अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की

तैयारी कर रहे है तो आपके लिए आज का टपिक बहुत ही महत्वपूर्ण क्योंकि भारतीय सविधान के वे ही

प्रश्न है जो बार बार पूछे जाते है तथा आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो

सकते है । दोस्तों अगर आपको इस प्रश्न का उत्तर पता है तो आप हमें नीचे दिये गये कंमेंट में उत्तर

जरूर बताये । तो आइये जानते है । 

GK Quiz 2023 : वह कौन सी चीज है जो सूखने पर 2 किलो भीगा हुआ रहने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?
GK Quiz 2023 : वह कौन सी चीज है जो सूखने पर 2 किलो भीगा हुआ रहने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?

GK Quiz 2023 : वह कौन सी चीज है जो सूखने पर 2 किलो भीगा हुआ रहने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?

इस प्रश्न का सही उत्तर थोड़ा सा नीचे हैं ।

प्रश्न 01 – संघीय लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है –

  1. राष्ट्रपति
  2. गृह मन्त्रालय
  3. विधि मन्त्रालय
  4. प्रधानमंत्री

सही उत्तर  – राष्ट्रपति

व्याख्या- संघीय लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है ।

प्रश्न02  -उपराष्ट्रपति को उसके पद से निम्न में से किसके प्रस्ताव के द्वारा हटाया जा सकता है –

  1. राज्य परिषद् के 
  2. लोक सभा के
  3. कैबिनेट के
  4. मंत्रिपरिषद् के

सही उत्तर – राज्य परिषद्

व्याख्या-  भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67 के अनुसार , भारत के उपराष्ट्रपति को उनके पद से हटाने का प्रस्ताव राज्य सभा के द्वारा लाया जाता है तथा उस सदन कुछ सदस्यों के बहुमत से पारित करने एवं लोकसभा के सहमत होने पर उन्हें पद से हटना प़ता है ।

Read More : ऑनलाइन पैसा कमाये जाने तरीकाक्लिक करें

प्रश्न 03 –भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से  कौन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है  –

  1. अनुच्छेद 70
  2. अनुच्छेद 74
  3. अनुच्छेद 72
  4. अनुच्छेद 75

सही उत्तर – अनु्चछेद 75

व्याख्या- मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति अनुच्छेद 75 के अंतर्गत किया जाता है .

प्रश्न  04- राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है  –

  1. राज्य सभा द्वारा
  2. संसद के किसी भी सदन द्वारा 
  3. लोक सभा द्वारा
  4. उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

सही उत्तर – संसद के किसी भी सदन द्वारा 

व्याख्या- अनुच्छेद 61 के अनुसार भारत के राष्ट्रपति पर संविधान विरुद्ध कार्य करने के आरोप में

महाभियोग संसद के दोनों सदनों में से किसी भी लाया जा सकता है । कोई वित्त विधेयक  धन

विधेयक है या नहीं  इसका निर्णय लोकसभा अध्यक्ष  अनुच्छेद 110 के तहत करता है ।  राष्ट्रपति की

वीटो सम्बन्धित शक्तियों धन विधेयक पर लागू नहीं कि जाती है । 

प्रश्न 05 – भारत के किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन की संज्ञा दी जाती है –

  1. डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम
  2. डॉ. शंकर दयाल शर्मा
  3. डॉ. राधाकृष्णन
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर – डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आजाद

व्याख्या- मिसाइल मैन के नाम से डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को कहा जाता है

प्रश्न06  -संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यों की व्यवस्था 42 वें संविधान संशोधन के द्वारा किस वर्ष की गई  –

  1. 1976 

     2.1978

      3.1975

     4.1980

सही उत्तर  – 1976

व्याख्या-मूल कर्तव्य रूस के संविधान से लिया गया है और मौलिक अधिकार अमेरिका के संविधान से

लिया गया है  42 वें सविधान संशोधन 1976 में मूल कर्तव्य की स्थापना हुई ।

प्रश्न 07  – निम्नलिखित में से कौन सा नीति – निदेशक तत्व है  –
  1. समान नागरिक संहिता 
  2. प्रेस की स्वतंत्रता
  3. धर्म की स्वतंत्रता
  4. विधि के समक्ष समानता

सही उत्तर -समान नागरिक संहिता

व्याख्या- भारतीय संविधान के नीति निदेशक सिद्धान्त के अन्तर्गत अनुच्छेद 44 के अनुसार राज्य को

एक समान नागरिक संहिता लागू करने के निर्देश दिये गये है । अनुच्छेद 80 के तहत राज्य सभा के

गठन का प्रावधान है । राज्य सभा में अधिकतम 250 सदस्यों का प्रावधान है । जिसमें 238 सदस्यों

का चुनाव राज्य तथा राज्य क्षेत्र की विधान सभा सदस्यों द्वारा होता है  और 12 सदस्य राष्ट्रपति

द्वारा मनोनीत किये जाते है  वर्तमान में राज्य सभा सदस्यों की संख्या 245 है ।  संविधान की चौथी

अनुसूची में अन्तर्विष्ट विधान सभाओं के लिए  राज्य सभा में आवंटित स्थान 233 है । 

प्रश्न 08  – किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया –

  1. 67 वां
  2. 69 वाँ 
  3. 70वां
  4. 68 वां

सही उत्तर  – 69वाँ

व्याख्या-दिल्ली एक विधान सभा का प्रावधान किया गया है इसके बावजूद वह एक पूर्ण राज्य न होकर

केन्द्रशासित प्रदेश है क्योंकि भूमि तथा पुलिस जैसे कुछ राज्यसूची के विषयो पर वहाँ के विधानसभा

को कानून बनाने का अधिकार नहीं है ।राज्य सभा के सभापति को लोकसभाध्यक्ष के बराबर ही संचित

निधि से वेतन एवं भत्ता दिया जाता है । राज्य सभा का सत्र बुलाने या स्थागित कनरे का अधिकार

राष्ट्रपति को है । राज्य सभा की सदस्य संख्या का निर्धारण 1971 की आबादी पर किया गया है । राज्य

सभा का एक सदस्य 10 लाख की आबादी पर निर्वाचित होता है। जिन केन्द्र शासित प्रदेशों में विधान

सभा नहीं है उन्हें राज्य सभा में प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता है । राज्य सभा का कभी विघनट नहीं

होता है . इसके एक तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पर सेवानिवृत्ति होते है । इसके सदस्य का कार्यकाल

6 वर्षों का होता है । वित्त विधेयक को छोड़कर अन्य विधेयकों के सम्बन्ध में लोक सभा के समान हो

अधिकार प्राप्त है ।

Read More : Polity Special Notes PDF Download 

Click here

प्रश्न 09  -भारतीय  संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संघीय संसद /राज्य विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों /कानूनों पर प्राथमिक प्रदान करता है –

  1. अनुच्छेद 13 
  2. अनुच्छेद 245
  3. अनुच्छेद 32
  4. अनुच्छेद 326

सही उत्तर – अनुच्छेद -13

व्याख्या- अनुच्छेद 13 के अनुसार संविधान संशोधन के बगैर भारत के संसद या राज्य विधानसभाओं

द्वारा बनाया गया कोई भी कानून यादि मूल अधिकार का हनन करता है तो जिस सीमा तक वह उसका

हनन करेगा उस सीमा तक उसे शून्य मान लिया जाएगा ।

सवाल  – GK Quiz 2023 : वह कौन सी चीज है जो सूखने पर 2 किलो भीगा हुआ रहने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?
जवाब  – सल्फर

प्रश्न 10 – भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापन कब की गई थी –

  1. 1956 में
  2. 1953 में
  3. 1960 में
  4. 1957 में

सही उत्तर – अनुच्छेद – 1956 में

व्याख्या- भाषा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन हेतु 29 दिसम्बर, 1953 में फजल अली के अध्यक्षता

में एक समिति की स्थापना की गई थी । इस समिति ने अपने प्रतिवेदन 30 दिसम्बर 1955 को सरकार

को सौपी । उसके आधार पर भारत में चार वर्गों में विभक्त 29 राज्यों का पुर्नगठन करने के लिए राज्य 

पुनर्गठन अधिनयम 1956 पारित किया गया । उच्चतम न्यायालय का गठन भारतीय संविधान के

अनुसार 28 फरवरी, 1950 ई. को हुआ था । संविधान के अनुच्छेद 124(2) के अनुसार सर्वोच्च

न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है । उच्चतम न्यायालय के

न्यायाधीश 65 वर्ष की आयु तक अपने पद पर बने रह सकते है । सर्वोच्च न्यायालय के नई दिल्ली में

होने के वाबजूद मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति पूर्व स्वीकृति से किसी अन्य स्थान पर भी बैठक आयोजित

कर सकता है । भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 के अनुसार उच्चतम न्यायलय की स्थापना गठन

अधिकारिता तथा शक्तियों का विनियमन करने के लिए कानून बनाने का अधिकार संसद को है । ।

संविधान के अनुच्छेद 129 मं सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय घोषित किया गया है । अभी

तक सबसे अधिक समय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहने वाले वाई बी.

चन्द्रचुड़ है । संविधान के अनुच्छेद 133 के अनुसार देश का सबसे बड़ा अपीलीय न्यायालय उच्चतम

न्यायालय है । 

जरूर उत्तर बताओ 
Intresting Gk Question खेतों में हरी होती है बाजार में काली होती है घर आकर लाल हो जाती है बताओ क्या है?
Intresting Gk Question खेतों में हरी होती है बाजार में काली होती है घर आकर लाल हो जाती है बताओ क्या है?

सही उत्तर जाने 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: