GK Question भारत में सबसे पहले किस व्यक्ति का आधार कार्ड बना था?

GK Question भारत में सबसे पहले किस व्यक्ति का आधार कार्ड बना था? -GK Question Whose

Aadhaar card was first made in India? नमस्कार दोस्तों अगर आप इस सवाल का सही

उत्तर जानते है तो आप हमे नीचे दिये कंमेट में उत्तर जरूर बताये । दोस्तों आप सभी जानते है को

कि इस तरह के प्रश्न इन्टरव्यू के परीक्षा में पूछे जाते है । आज के इस टॉपिक में हम आपको इस

प्रश्न का सही उत्तर बताये . इससे पहले आपको हम कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी जानगे

जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकते है । तो आइये जानते है ।

GK Question भारत में सबसे पहले किस व्यक्ति का आधार कार्ड बना था?

इस सवाल का सही उत्तर नीचे हैं

सवाल -बंगाल विभाजन कब हुआ था । 

जवाब –  1905 ई. में

सवाल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था । 

जवाब – 1907 में

सवाल – भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है ।  

जवाब – बाल गंगाधर तिलक को

संविधान केो अनुच्छेद 280 के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा पांच वर्षीय अवधि के लिए वित्त आयोग की

स्थापना की जाती है जिसमें एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य होते है । वित्त आयोग संघ और राज्यों

के बीच करों के शुद्ध आगमों के वितरण आवंटन और राज्यों के राजस्व में भारत की संचित निधि से

दिए जाने वाले सहायता अनुदान को शासित करने वाले सिद्धांतों के विषय में राष्ट्रपति को सिफारिश देने

का कार्य करता है। 14 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष वाई बी. रेड्डी है ।

सवाल – गदर पार्टी की स्थापना कब  की गई थी। 

जवाब – 1912 ई. में

सवाल – अभिनव भारत नामक अंग्रेस विरोधी संगठन की स्थापना किसने की थी। 

जवाब – वी.डी. सावरकर ने

योजना आयोग का गठन संवैधानिक उपबंधों द्वारा नही किया गया है बल्कि भारत में पंचवर्षीय

योजनाओं के द्वारा आर्थिक नियोजन के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एकसंविधानोत्तर संस्था के रूप में

इसको 15 मार्च , 1950 को स्थापित किया गया । केन्द्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर गठित यह ायोग

एक सशक्त परामर्शदात्री निकाय है ।इसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है । 1 जनवरी 2015 को केंद्र

सरकार ने योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग बनाने की घोषणा की । इसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होगा ।

सवाल – इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया । 
जवाब – भगत सिंह ने

सवाल – स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल कौन था । 

जवाब – सी. राजगोपालाचारी

भारत में सबसे पहले किस व्यक्ति का आधार कार्ड बना था
भारत में सबसे पहले किस व्यक्ति का आधार कार्ड बना था

सवाल – स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी – 

जवाब – 1923 ई. में

उत्तर बताओ आप : ऐसी कौन सी चीज है जिसने अभी तक दूनिया में कदम तक नहीं रखा है लेकिन फिर भी वो दिखाई देती है?

सवाल – किसने इर्विन तथा गाँधी को दो महात्मा कहा था । 

जवाब – मीरा वेन ने

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 167 में राज्यपाल को जानकारी देने आदि के संबंध में मुख्यमंत्री के

कर्तत्य को परिभाषित किया गया है। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद् द्वार दिए गए सभी निर्णयों

को राज्यपाल सूचित करेगा तथा राज्य के  कार्यों के प्रशासनिक जानकारी राज्यपाल द्वारा मांगने पर उसे

प्रदान करेगा । जबकि अनुच्छेद 163 में राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद्

अनुच्छेद 164 में मंत्रियों के बारे में अन्य उपबंध तथा अनुच्छेद 166 में राज्य की सरकार के कार्य के

संचालन का वर्णन किया गया है।

Read More: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढापे में लाल हो जाती है ?

सवाल –  भारत में सबसे पहले किस व्यक्ति का आधार कार्ड बना था?
जवाब – रंजना सोनवाने का 

लोक सभा का कार्यकाल अब तक केवल एक बार वर्ष 1975 में घोषित आपातकाल के दौरान 6 वर्ष तक

बढ़ाया गया था किन्तु बढ़ाई गई अवधि के समाप्त होने से पूर्व ही लोकसभा का विघटन कर दिया गया

था ।  संविधान के अनुच्छेद 83 के अनुसार, आपात उद्घोषणा लागू होने की दशा में लोक सभा का

कार्यकाल एक बार में एक वर्ष से अधिक नहीं बढ़ाया जाएगा ।  तथा घोषणा के लागू न रहने की दशा

में किसी भी प्रकार से उसका विस्तार 6 माह से अधिक नहीं होगा ।

इसे भी देखें 

Did you Know चाय को हिन्दी में क्या कहा जाता है?

पैसा कमाएँ जाने तरीका

व्हाट्सएप से घर बैठे पैसे कैसे कमाए यहाँ देखें आसान तरीका

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: