GK GS Objective Question in Hindi

GK GS Objective Question in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम विगत कई प्रतियोगी परीक्षा में समान्य ज्ञान / 

और सामान्य विज्ञान के विगत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है प्रश्न इस लेख में जानगे ये प्रश्न किसी भी आने वाले 

सभी प्रतियोगी परीक्षा  के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमे कुल  25 प्रश्न होगे और सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है एक

बार सरसरी  नगर से अवश्य पढ़े।  इसे भी जाने – संगम वंश के संस्थापक  हरिहर एवं बुक्का थे । सालुव वंश के

संस्थापक सालुव नरसिंह थे । तुलुव वंश के संस्थापक वीर नरसिंह थे । अराविंद वंश के संस्थापक तिरूमल्ल थे ।

अनुच्छेद 280 में वित्त आयोग का प्रावधान है । इसका गठन राष्ट्रपति प्रत्येक 5 वर्ष पर करता है । संघ लोक सेवा

आयोग के सदस्यों एवं अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा । भारत का एक महान्यावादी होगा अनुच्छेद 76 में जो

भारत का सर्वोच्च विधि अधिकारी होगा । महान्यवादी की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।  नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

अनुच्छेद 148 के अन्तर्गत आता है । राज्य का महाधिवक्ता अनुच्छेद 165 के अन्तर्गत आता है वित्त आयोग को

अनुच्छेद 280 में वर्णन है । 

GK GS Objective Question in Hindi

GK GS Objective Question in Hindi
GK GS Objective Question in Hindi

प्रश्न 01- लाल रूधिर कोशिकाओं का उत्पादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है ।

1.यकृत

2.हॉर्मोन

3.ह्रदय 

4.अस्थिमज्जा

उत्तर – 4

प्रश्न 02- पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस  पदार्थ में बदल जाते है ।

1.वसा अम्ल

2.एमीनों अम्ल

3.ग्लूकोज

4.माल्टोस 

उत्तर – 2

प्रश्न 03- कम्प्यूटर विज्ञान में एक किलोबाइट का मान होता है।

1.1000 बाइट

2.100 बाइट

3.1024 बाइट

4.8 बाइट

उत्तर – 3

प्रश्न 04- भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेज ने किस वर्ष संरचनात्मक परिवर्तन किया ।

1.1919 ई. में

2.1918 ई. में

3.1920 ई. में

4.1917 ई. में

उत्तर – 3

प्रश्न 05- किसने काह था राष्ट्र का नीति – निर्देशक तत्व ऐसा चेक है  जिसे सुविधापूर्वक भुनाया जा सकता है ।

1.के. एम. मुंशी 

2.बी. आर. अम्बेडकर

3.के.टी. शाह

4.राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर – 3

प्रश्न 06- सिंधुघाटी सभ्यता के लोग निम्न में से किससे अपरिचित थे ।

1.ताँबा

2.लोहा

3.काँसा

4.सोना

उत्तर – 2

प्रश्न 07- किस संविधान संशोधन के तहत मतदान की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया ।

1.48 वाँ संविधान संशोधन

2.52 वाँ संविधान संशोधन

3.64वाँ संविधान संशोधन

4.61 वाँ संविधान संशोधन

उत्तर – 4

प्रश्न 08- ईस्ट तिमोर नामक इंडोनेशियाई द्वीप समूह किसकी पूर्व कॉलोनी है ।

1.डच

2.फ्रेंच 

3.अंग्रेजी

4.पुर्तगाली

उत्तर – 4

प्रश्न 09- मैक संख्या निम्न में से किससे संबंध है ।

1.कंप्यूटर

2.घुडसवारी

3.मोटर रेसिंग

4.हवाई जहाज

उत्तर – 4

प्रश्न 10- लॉर्ड विलियम बेटिंक ने किस समाज सुधारक के प्रयास से भारत में सती प्रथा को अवैध घोषित कर दिया

1.स्वामी विवेकानन्द

2.दयानन्द सरस्वती 

3.राजा राममोहन राय

4.इनमे से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 11- उपराष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए संकल्प किसके द्वारा पेश किया जाता है।

1.राज्यसभा

2.राष्ट्रपति 

3.लोकसभा

4.प्रधानमंत्री

उत्तर – 1

प्रश्न 12- उत्तरी ध्रुव दक्षिणी ध्रुव की ओर एवं दक्षिणी ध्रुव उत्तरी ध्रुव की ओर होती है । यह कथन किसमें लागू होता है । 

1.पृथ्वी का चुम्बकीय ध्रुव

2.दिक्पात कोण

3.नमक कोण

4.भौगोलिक याग्योत्तर 

उत्तर –1

प्रश्न 13- महात्मा गाँधी ने निम्न में से किसमें भूख हड़ताल किया ।

1.चम्पारण सत्याग्रह

2.अहमदाबाद आंदोलन

3.खेड़ा सत्याग्रह

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 14- पंचायती राज से संबंधित संविधान के 72 वाँ संशोधन विधेयक पर अपनी सम्मति किस समिति ने प्रकट की ।

1.बलवंतराय मेहता समिति

2.एल. एम. सिंधवी समिति

3.अशोक मेहता समिति

4.संयुक्त संसदीय समिति

उत्तर – 4

प्रश्न 15- भारत किस देश को सबसे अधिक निर्यात करता है।

1.फ्रांस

2.संयुक्त राज्य अमेरिका

3.रूस

4.जर्मनी

उत्तर – 2

प्रश्न 16- द विंग्स ऑफ फायर के रचनाकार कौन है ।

1.डॉ. मनमोहन सिंह 

2.पी.पी. नरसिंह राव 

3.ए.पी. जे. अब्दूल कलाम

4.श्रीवत राणाडे

उत्तर – 3

प्रश्न 17- भारत में आणविक रिएक्टर के जन्मदाता कौन माने जाते है ।

1.सतीश धवन

2.होमी जहाँगीर भाभा

3.सी.वी. रमण

4.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

उत्तर – 2

प्रश्न 18- संविधान के 42 वें संशोधन में निम्न में से क्या जोड़ा गया ।

1.संप्रभुत्ता

2.कर्तव्यपरायणता

3.नागरिकता

4.धर्मनिरपेक्षता

उत्तर – 4

प्रश्न 19- भारत में व्यापार प्रारम्भ करने वाले प्रथम यूरोपियन थे ।

1.पुर्तगाली

2.फ्रेंच 

3.ब्रिटिश

4.डच

उत्तर – 1

यहाँ से प्राप्त करें – GK GS Objective Question in Hindi

प्रश्न 20- ऋग्वैदिक आर्य किस भाषा का प्रयोग करते थे ।

1.संस्कृत

2.पाली

3.द्रविड़

4.प्राकृत

उत्तर – 1

प्रश्न 21- प्रसिद्ध बिग बैंग थ्योरी किस मुख्य सिद्धांत पर आधारित है ।

1.ऊष्मागतिकी के सिद्धांत

2.डॉप्लर प्रभाव

3.जीमोन प्रभाव

4.डी ब्रोग्ली प्रमेय

उत्तर – 2

प्रश्न 22- सिगरेट लाइटर से गैस निकलती है।

1.ब्यूटेन

2.प्रोपेन

3.मिथेन

4.रेडॉन

उत्तर – 1

प्रश्न 23- कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है।

1.बंगलौर में

2.न्यू बॉम्बे में

3.पंज्झिम में

4.वास्कोडिगामा में

उत्तर – 2

प्रश्न 24- 1919 ई. में रॉलेट एक्ट किस लिए प्रसिद्ध हुआ था।

1.जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के कारण

2.सन्देह के आधार पर गिरफ्तारी

3.असहयोग आन्दोलन के लिए 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 25- सुभाषचन्द्र बोस ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से कब इस्तीफा दिया ।

1.1937 ई. में

2.1939 ई. में

3.1938 ई. में

4.1940 ई. में

उत्तर – 2

यहाँ से कुछ महत्वपूर्ण नोट्स डाउनलोड करें आप  

Study Notes PDF यहाँ से डाउनलोड करें Click here 
Polity Quiz in Hindi + PDF Click here 
SSC GD GK Quiz 2022  Click here

वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखे आपक्लिक करें

error: Content is protected !!