Geography Quiz Questions and Answers 2022

Geography Quiz Questions and Answers 2022 :  जय हिन्द दोस्तों आज के इस लेख में भूगोल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

के बारे में जानगे आप सभी जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में भूगोल से भी प्रश्न पुछे जाते है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे  ये प्रश्न विगत 

कई प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी  परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट 11 है 

अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर 10 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है । ।

Geography Quiz Questions and Answers 2022

Geography Quiz Questions and Answers 2022
Geography Quiz Questions and Answers 2022

प्रश्न 01- विश्व के कुल भू-भागीय क्षेत्रफल में भारत की भागीदारी कितनी प्रतिशत है ।

1.2.4 प्रतिशत

2.16.4 प्रतिशत

3.3.5 प्रतिशत

4.19.2 प्रतिशत

उत्तर – 1

प्रश्न 02- निम्नलिखित में से भौगोलिक कल्प के अनुसार प्राचीन पर्वत कौन सा है ।

1.नीलगिरि

2.विंध्याचल

3.सतपुड़ा श्रेणी

4.अरावली

उत्तर – 4

प्रश्न 03- निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ।

1.सूर्य, पवन एवं वायोमास गैर – परंपरागत ऊर्जा स्रोत है 

2.खनिजीय संसाधनों का पुनः प्रतिष्ठापन नहीं हो सकता है 

3.पारंपरिक ऊर्जा स्रोत प्रदूषण पैदा करते है 

4.देश के भौगोलिक क्षेत्र का सातवाँ हिस्सा वनाच्छादित है।

उत्तर – 4

प्रश्न 04- सबसे लंबी तटीय रेखा वाला राज्य है ।

1.गुजरात 

2.आंध्र प्रदेश

2.महाराष्ट्र

4.तमिलनाडु

उत्तर – 1

प्रश्न 05- न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान का अंतर निम्न में से किस स्थान पर होगा ।

1.चेन्नई 

2.दिल्ली 

3.त्रिवेन्द्रम

4.मुंबई

उत्तर – 2

प्रश्न 06- उस भारतीय संघ क्षेत्र का नाम बताइए जिसकी साक्षर जनसंख्या की प्रतिशतता सबसे अधिक है।

1.चंडीगढ़

2.पांडिचेरी 

3.लक्षद्वीप

4.अंडमान और निकोबार द्वीप

उत्तर – 3

प्रश्न 07-जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसका सबसे कब आबादी घनत्व है  ।

1.मणिपुर 

2.नगालैंड

3.मेघालय

4.मिजोरम

उत्तर – 4

प्रश्न 08- 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन  सा  है ।

1.पश्चिम बंगाल

2.आन्ध्र प्रदेश

3.बिहार

4.तमिलनाडु

उत्तर – 3

प्रश्न 09- भारत के सबसे पूर्वोत्तर भाग तक कौन सा राज्य विस्तारित है ।

1.अरूणाचल प्रदेश

2.मणिपुर 

3.असम

4.नागालैंड

उत्तर – 1

प्रश्न 10-  निम्नलिखित में से कौन सा एक पारिस्थितिक तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला हुआ है ।

1.सामुद्रिक 

2.मरूस्थलीय

3.पर्वतीय

4.घास के मैदान 

उत्तर – 1

प्रश्न 11- खरीफ की फसल कौन सी नहीं है।

1.बाजरा

2.मूँगफली

3.मक्का

4.सरसो

उत्तर – 4

प्रश्न 12- भूमि सुधार के अन्तर्गत कौन नहीं आता है।

1.बिचौलियों का उन्मूलन

2.जोतों की चकबन्दी 

3.सहकारी खेती 

4.किसानों को घर बनाने के लिए ऋण 

उत्तर- 4

प्रश्न 13- भारत का कौन सा राज्य केशर का सबसे बड़ा उ्तपादक राज्य है ।

1.जम्मू और कश्मीर

2.बिहार

3.केरल

4.असम

उत्तर – 1

प्रश्न 14- निम्नलिखित में कौन सा राज्य मुंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है ।

1.बिहार

2.महाराष्ट्र

3.गुजरात

4.उत्तर प्रदेश

उत्तर – 3

प्रश्न 15- कौन सी नदी पश्चिम की ओर  बहते हुए अरब सागर में प्रवेश करती है।

1.गोदावरी

2.कावेरी

3.कृष्णा

4.नर्मदा

उत्तर –4

प्रश्न 16- काजीरंगा राष्ट्रीय वन्य जीव अभयारण्य में मुख्यतः कौन सा जीन संरक्षित है ।

1.सफेद हाथी

2.हिरण

3.एक सींग वाला गैंडा

4.घडियाल

उत्तर –3

प्रश्न 17-सूरत किस नदी के किनारे बसा है ।

1.यमुना

2.ताप्ती 

3.सरस्वती

4.महानदी 

उत्तर – 2

प्रश्न 18-भारत का दूसरा वृहत्तम अपवाह क्षेत्र किस नदी का है  ।

1.गोदावरी

2.ब्रह्रापुत्र

3.गंगा

4.नर्मदा

उत्तर – 1

प्रश्न 19-भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कोयले का सबसे बड़ा भंडार किसमें है ।

1.महाराष्ट्र

2.पश्चिम बंगाल

3.आंध्र प्रदेश

4.ओडिशा

उत्तर – 4

प्रश्न 20- वातावरण की परत, जो रेडियों तरंगों को वापस पृथ्वी पर परावर्तित करती है।

1.समताप मण्डल

2.आयन मण्डल

3.क्षोभ सीमा

4.क्षोभ मण्डल

उत्तर – 2

प्रश्न 21- पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने के लिए चन्द्र के द्वारा लिए गए दिनों की संख्या है , करीब

1.30 दिन

2.28 दिन

3.29 दिन

4.27.32 दिन 

उत्तर – 4

प्रश्न 22- सूर्य के परिप्रेक्ष्य में चन्द्रमा का परिक्रमण काल है।

1.एक सौर महीने के बराबर

2.एक नक्षत्र  महीने के बराबर 

3.एक संयुति महीेने के बराबर

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 23- जैसे – जैसे विषुवत् रेखा से साम्यांतर के साथ ध्रुव की तरफ बढ़ते है तो वैसे वैसे पाया जाता है कि 

1.वनस्पति एवं पशुओं की प्रजाति में वृद्धि होती जाती है

2.वनस्पति एवं पशुओं की प्रजाति कम होती जाती है 

3.वनस्पति की प्रजाति में वृद्धि एवं पशुओं में ह्रास होता जाता है

4.पशुओं की प्रजाति में वृद्धि एवं वनस्पतियों में ह्रास होता  जाता है ।

उत्तर – 2

प्रश्न 24- निम्नलिखित में से कौन सी झील दुनिया की प्राचीनतम और सर्वाधिक गहरी ताजे पानी की झील है ।

1.लेक टिटिकाका

2.लेक चिल्का

3.लेक बैकाल

4.लेक सुपीरियर

उत्तर – 3

प्रश्न 25- दक्षिण अमेरिका के वृक्ष रहित घास के मैदान को क्या कहते है ।

1.पम्पास

2.प्रेयरीज

3.डाउन्स

4.लानोस

उत्तर – 1

नीचे दिये गये लिक पर क्लिक करें और कुछ महत्वपूर्ण नोट्स डाउऩलोड करें आप

Geography Quiz Questions and Answers 2022 (01-10) Click here 
विश्व का भूगोल क्वीज प्रैक्ट्रिस सेट  Click here 
विविध सामान्य ज्ञान नोट्स पी.डी.एफ.  Click here 

error: Content is protected !!