Geography General Knowledge Quiz Multiple Choice

 

Geography General Knowledge Quiz Multiple Choice भारत के भूगोल से अति महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में

अध्ययन करगे जो विगत गत

प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे दोस्तों आपको बता दू

कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे तथा सभी व्याख्यात्मक सहित हल भी दिया जाएगा एक बार आप किसी भी प्रतियोगी

परीक्षा को देने से  पहले Geography General Knowledge Quiz Multiple Choice  जानगे तो आइये देखते है

सभी प्रश्न के बारे  में । Latest Question 2023

 

Geography General Knowledge Quiz Multiple Choice

 

प्रश्न 01- भारत और श्रीलंकार के बीच में कौन सा द्वीप है ।

1.लक्षद्वीप

2.नाद्रिका 

3.रामेश्वरम्

4.म्यांमार 

उत्तर – 3

इसे भी जाने – भारत एवं श्रीलंका के बीच स्थित रामेश्वरम तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम् जिले का एक द्वीपीय कस्वा है, जो भारत की मुख्य भूमि से पम्बन चैनल द्वारा अलग करती है । 

प्रश्न 02- कर्क रेखा (ट्रॉपिक ऑफ कैंसर) किस शहर के पास से होकर गुजरती है ।

1.चेन्नई

2.भोपाल

3.कोलकाता

4.श्रीनगर

उत्तर – 2

आप भी जाने  – कर्क रेखा जो 23  1/2 डिग्री अक्षांश रेखा है, जो भारत के लगभग बीच से होकर गुजरती है । 

प्रश्न 03- डंकन पास किसके मध्य स्थित है ।

1.उत्तरी एवं मध्य अंडमान के बीच 

2.अंडमान और निकोबार के बीच 

3.दक्षिणी और छोटा अंडमान के बीच 

4.उत्तरी एवं दक्षिणी अडंमान के बीच 

उत्तर – 3

और भी जाने  – डंकन पासेज दक्षिणी अंडमान और छोटा अंडमान के मध्य  स्थित जल- संयोजी है । 

प्रश्न 04- पाकिस्तान से लगी सीमाओं वाले भारतीय राज्य कौन से  है ।

1.जम्मू व कश्मीर , हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान

2.गुजरात , हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर

3.गुजरात, जम्मू व कश्मीर, पंजाब , राजस्थान

4.इनमें से कोई नहीं, 

उत्तर –  3

व्याख्या – पाकिस्तान की सीमाओ से लगे भारतीय राज्यों  गुजरात, राजस्थान, पंजाब, तथा उत्तर पश्चिम में जम्मू – कश्मीर स्थित है।

प्रश्न 05- विश्व के कुल भू-भागीय क्षेत्रफल में भारत की भागीदारी कितने प्रतिशत है ।

1.2.4 प्रतिशत 

2.16.4 प्रतिशत

.3.19.2 प्रतिशत

4.3.5 प्रतिशत

उत्तर – 1

भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.4 प्रतिशत है ।

प्रश्न 06-यदि अरूणाचल प्रदेश में सुबह 6:00 बजे सूर्योदय होता है , तो सौराष्ट्र में सूर्योदय का संभावित समय क्या होगा ।

1.6.30 प्रातः

2.8.00 प्रातः

3.5.30 प्रातः

4.7.00 प्रातः

उत्तर – 2

इसे भी जाने – अरूणाचल प्रदेश भारत का सबसे पूर्वी राज्य और सौराष्ट्र गुजरात में स्थित सबसे पश्चिम क्षेत्र है । 

प्रश्न 07- निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पहले नेफा (NEFA) के रूप में जाना जाता था ।

1.नागालैंड 

2.अरूणाचल प्रदेश

3.मणिपुर

4.असम

उत्तर – 2

इसे भी जाने – असम के उत्तरी भाग में पूर्वी हिमालय की गोद में स्थित अरूणाचल प्रदेश पहले उत्तरी – पूर्वी सीमान्त प्रदेश नेफा के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न 08- उस भारतीय संघ क्षेत्र का नाम बताइए जिसकी साक्षर जनसंख्या की प्रतिशतता सबसे अधिक है।

1.चंडीगढ

2.लक्षद्वीप

3.पांडिचेरी

4.अंडमान और निकोबार द्वीप

उत्तर – 2

इसे भी जाने – सन् 2011 की अतिम जनगणना के अनुसार सर्वाधिक  साक्षर केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप 91.8 प्रतिशत है । 

प्रश्न 10-  – पूर्वी राज्यों के दक्षिणी सिरे में अन्तिम स्थान पर स्थित ब्लू माउंटेन का क्षेत्र है ।

1.मेघालय

2.अरूणाचल प्रदेश

3.मिजोरम

4.त्रिपुरा

उत्तर – 3

व्याख्या  – भारत के उत्तर – पूर्वी राज्यों के दक्षिणी सिरे में अंतिम स्थान पर स्थित ब्लू माउंटेन का क्षेत्र मिजोरम में स्थित है ।

प्रश्न 11- निम्नलिखित मे से कौन से दो राज्य कावेरी जल विवाद से संबंधित है ।

1.केरल और तमिलनाडु

2.तमिलनाडु और मध्य प्रदेश

3.कर्नाटक और केरल

4.कर्नाटक और तमिलनाडु

उत्तर – 4

व्याख्या – कावेरी नदी के पानी को लेकर मुख्य रूप से ती राज्यों एवं एक केन्द्रशासित प्रदेश के बीच विवाह है । तीन राज्य कर्नाटक , तमिलनाडु, केरल तथा संघशासित प्रदेश पुडुचेरी है । लेकिन विवाद मुख्य रूप से कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच ही है ।

प्रश्न 12- भारत में विश्व बैंक की सहायता से विष्णुगढ़ पीपलकोटि हाइड्रो पॉवर विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ।

1.नर्मदा

2.ताप्ती 

3.अलकनंदा

4.सतलज

उत्तर – 3 Geography General Knowledge Quiz Multiple Choice

इसे भी जाने – भारत में विश्व बैंक की सहायता से विष्णुगढ़ पीपलकोटि हाइड्रो पॉवर विद्युत परियोजना उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंद नदी पर निर्माणाधीन है ।

प्रश्न 13- कांजीरंगा राष्ट्रीय वन्य – जीव अभयारण्य में मुख्यतः कौन सा जीव संरक्षित है ।

1.सफेद हाथी

2.एक सींग वाला गैंडा

3.हिरण

4.घड़ियाल

उत्तर – 2

प्रश्न 14- भारत के निम्नलिखित राज्यो में से कोयले का सबसे बड़ा भंडार किसमें है ।

1.आंध्र प्रदेश

2.ओडिशा

3.महाराष्ट्र

4.पश्चिम बंगाल

उत्तर – 2

इसे भी जाने  – भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के अनुसार अप्रैल, 2012 तक भारत में 1200 मी. की गहराई तक कुल कोयला भंडार 293497.15 मिलियन टन कोयला के तीन सबसे बड़े भंडार वाले राज्य है ।

प्रश्न 15- इस्पात संयंत्र की वात्या -भट्टी में उत्पादित होने वाला लोहा किस नाम से जाना जाता है ।

1.पिंड लोहा

2.ढलवा लोहा

3.पिटवा लोहा

4.फौलादी लोहा

उत्तर – 2

इसे भी जाने – वात्या – भट्टी में उत्पादित होने वाले लोेहे को ढलवा लोहा के नाम से जानते है ।

प्रश्न 16-किसके सहयोग से बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई ।

1.संयुक्त राज्य अमेरिका

2.जर्मनी

3.पूर्व यूएसएसआर

4.इटली

उत्तर – 3

व्याख्या – तृतीय पंचवर्षीय योजना काल (1961-66) में झारखण्ड राज्य के बोकारो नामक  स्थान पर पूर्व यूनाइटेड सोसाइटी ऑफ रशिया की सहायता से एक नए इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई थी।

प्रश्न 17- भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा लेप्चा पाए जाते है ।

1.असम

2.सिक्किम

3.अरूणाचल प्रदेश

4.जम्मू और कश्मीर

उत्तर – 2

इसे भी जाने – लेप्चा जनजाति मुख्यतः सिक्किम में पाये जाती है । इसके अतिरिक्त यह पं. बंगाल के कलिपोंग जिले और नेपाल व भूटान में भी निवास करती है।

प्रश्न 18- प्राकृतिक बंदरगाह निम्नलिखित मं से कौन सा है ।

1.हल्दिया

2.कोलकाता 

3.मुंबई

4.कांडला

उत्तर – 3

इसे भी जाने – मुंबई, पश्चिमी तट पर स्थित देश का सबसे बडा प्राकृतिक बंदरगाह है । देश का सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक बंदरगाह विशाखापट्टनम है ।

प्रश्न 19- निम्नलिखित में से , भारत  से निर्मात होने वाला सबसे अधिक महत्वपूर्ण समुद्री उत्पाद कौन सा है ।

1.झींगा

2.केकड़ा

3.ह्रेल तेल

4.लॉब्स्टर

उत्तर – 1

इसे भी जाने – भारत की समुद्री उत्पाद निर्यात विकास परिषद् के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2005-06 के दौरान समुद्री उत्पादों का कुल निर्यात 512164 मिलियन टन रहा है । 

प्रश्न 20- अमेरिका के निवासी रेड इंडियन लोगों को किस नाम से जाना जाता है ।

1.अमेरिंद

2.मैस्ट्रिओ

3.अल्पाइन

4.बुशमैन

उत्तर – 1

व्याख्या  – अमरीकी मूल निवासियो द्वाार वहाँ बसे भारतीय लोगों को कई नाम से दिये गये है  1955 के अमरीकी जनगणना ब्यूरो सर्वेक्षण के अनुसार 49 प्रतिशत मूल निवासी भारतीयों को अमेरिकन इंडियन, 37 प्रतिशत  देशज अमेरिकन 3.6 प्रतिशत अन्य शब्दालियों और 5 प्रतिशत कुछ नहीं नामों का प्रयोग करते है ।

भूगोल चैप्टर वाइज नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड करें  क्लिक करें 
SSC GK Notes PDF Free Download  Click here 

जाने आप – गुगल पे / फोन पे से पैसे कैसे कमाये क्लिक करे

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: