नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम General Science Questions for Competitive exams से सम्बन्धित महत्वपूर्ण
प्रश्न के बारे में जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो आने वाले
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
General Science Questions for Competitive exams

प्रश्न 01- किसने कहा है कि एक पिण्ड विरामावस्था में तब तक रहेगा जब तक कि बाहरी बल पिण्ड पर कार्य नहीं करता है।
1.गैलीलियो
2.न्यूटन
3.आर्किमिडीज
4.आइन्सटीन
उत्तर – 3
प्रश्न 02-बर्फ समेत एक कांच के गिलास के बाहरी तल पर जल बिन्दु दिखते है, क्योंकि –
1.गिलास का बाहरी तल आर्द्रताग्राही प्रभाव दर्शाता है
2.वायु की नमी गिलास के ठण्डे तल के सम्पर्क में आकर जल की बूँदों के रूप में घनीभूत हो जाती है
3.गिलास की दीवान के छोटे – छोटे रन्ध्रो से बूँद बनाकर जल बाहर निकल आता है ।
4.ए और सी दोनों सही
उत्तर – 2
प्रश्न 03- तैराक को नदी के मुकाबले समुद्र पानी में तैरना आसान क्यो लगता है।
1.समुद्री पानी में कम संदूषण होता है
2.समुद्री तरंगे तैराक को तैरने में सहायक होती है
3.समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है
4.समुद्र में पानी का आयतन ज्यादा होता है
उत्तर – 3
प्रश्न 04- प्रेशर कुकर में भोजन जल्दी पकता है,क्योकि
1.ऊष्णा अधिक समय तक के लिए सुरक्षित रखी जाती है
2.पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
3.पानी का क्वथनांक घट जाता है
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 05- 650 किग्रा. द्रव्यमान की एक नौका पानी पर तैरती है । पानी के कितने आयतन को वह विस्थापित करेगी ।
1.0.42 घन मीटर
2.0.65 घन मीटर
3.0.56 घन मीटर
4.0.72 घन मीटर
उत्तर – 2
प्रश्न 06- सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में सूर्य – प्रकाश को कितना समय लगता है।
1.7 मिनट
2.5 मिनट
3.8 मिनट
4.4 मिनट
उत्तर – 3
प्रश्न 07-जब किसी उदासीन धातु के गोले को धनात्मक रूप से आयोजित कांच में छड़ के सम्पर्क से आवेशित किया जाए, तो यह गोला –
1.प्रोटॉन गंवाएगा
2.इलेक्ट्रॉन प्राप्त करेगा
3.प्रोटॉन प्राप्त करेगा
4.इलेक्ट्रॉन गंवाएगा
उत्तर – 1
प्रश्न 08- यदि किसी वस्तु के सम्पूर्ण आयतन में, गुण एक समान हो, तो ऐसी वस्तु को कहा जाता है ।
1.समांगी
2.सतत
3.समदैशिक
4.एकसमान
उत्तर – 1
प्रश्न 09- निम्नलिखित में से कौन सा कार्बुरेटर का कार्य है ।
1.यह इंजन को ठण्डा रखता है
2.यह ईंधन को नियंत्रित करता है
3.यह प्रत्यावर्ती धारा को निम्न वोल्टता में परिवर्तित करता है
4.यह पेट्रोल के साथ हवा को मिश्रित करके ठण्डी भाप देता है
उत्तर – 4
प्रश्न 10-दो तत्वों की परमाणु संख्या समान है, किन्तु , इनके गुण भिन्न- भिन्न है । ये ….. कहलाते है।
1.आइसोहाइट
2.आइसोथर्म
3.आइसोबार
4.आइसोटोप
उत्तर – 4
प्रश्न 11-एक तत्व के परमाणु दूसरे सभी तत्वों के परमाणुओ से निम्नलिखित में भिन्न होता है ।
1.न्यूट्रॉनों की संख्या और संयोजक इलेक्ट्रॉनों की संख्या
2.परमाणु की संख्या और इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
3.परमाणु की संख्या और संयोजन इलेक्ट्रॉनों की संख्या
4न्यूट्रॉन की संख्या और इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
उत्तर – 2
प्रश्न 12-निम्नलिखित में से किसका विस्तृत रूप से बेहोश करने में प्रयोग होता है ।
1.मीथेन
2.क्लोरीन
3.अमोनिया
4.क्लोरोफार्म
उत्तर – 4
प्रश्न 13- चिमनी से निकलने वाली धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते है।
1.विद्यतीय अवक्षेपण द्वारा
2.धुएँ को जल से गुजार कर
3.धुएँ को चलनी से गुजार कर
4. रासायनिक पदार्थों द्वारा
उत्तर – 1
प्रश्न 14- किस तत्व को रसायन विज्ञान में आवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ।
1.कार्बन
2.हाइड्रोजन
3.ऑक्सीजन
3.नाइट्रोजन
उत्तर – 2
प्रश्न 15- किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी ( जेनेटिक्स) कहा गया ।
1.ग्रेगर मैंडल
2.एच. जे. मूलर
3.सी. कौरेन्स
4.डब्ल्यू बेट्सन
उत्तर – 4
प्रश्न 16- कैसर अस्थि मज्जा के कौन से भाग को प्रभावित करता है।
1.फियूकोमिया
2.ट्यूकोमिया
3.ल्यूकेमिया
4.ग्लूकोमिया
उत्तर – 4
प्रश्न 17- पानी से होने वाला रोग निम्नांकित में से कौन सा है ।
1.मलेरिया
2.प्लेग
3.टी.बी.
4.टायफाइड
उत्तर – 4
प्रश्न 18- मानव शरीर में किस अंग में शोध के कारण हेपेटाइटिस होता है।
1.मस्तिष्क
2.यकृत
3.ह्रदय
4.गुर्दा
उत्तर – 2
प्रश्न 19- रिकेट्स है एक बीमारी –
1.टिशू ऊत्तिकाओ में
2.हड्डियों की
3.मांसपेशियो की
4.खून की
उत्तर – 2
प्रश्न 20- किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी.सी.जी. का टीका दिया जाता है।
1.पोलिया
2.राजयक्ष्मा ( टी.बी.)
3.पोलियो
4.हेपेटाइटिस – ए
उत्तर – 2
Science MCQ Quiz in Hindi ( Practice Set 01-08) | Click here |
Polity +History +SSC+ Army GK Notes PDF Download | Click here |