General Knowledge Questions with Answers 2022

 

General Knowledge Questions with Answers 2022 : आज के इस लेख में हम जानगे सामान्य ज्ञान

के महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा इसमें कुल 20 प्रश्न होगे ये सभी प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होगे । और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

। सभी प्रश्नों को चुन चुन कर लिये गये है प्रतियोगी परीक्षा को देखते हुए । 

इसे भी जाने आप – ब्रिटिश सरकार द्वारा बंगाल विभाजन का निर्णय लॉर्ड कर्जन के कार्यकाल (1899-09) में लिया

गया था . इस निर्णय की घोषणा 19 जुलाई, 1905 को की गई तथा 16 अक्टूबर, 1905 को लागू हो गया । इस

विभाजन का प्रमुख कारण बंगाल में राष्ट्रवाद की वृद्धि को दुर्बल करना था ।  बिम्बिसार हर्यक वंश का संस्थापक था ।

वह बौद्ध धर्म का अनुयायी था । इसके दरबार में प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक रहते थे । जिन्हें भगवान बुद्ध के निजी

चिकित्सक के रूप में उनकी सेवा के लिए भेजा गया था । मौर्य काल की सर्वोत्तम / प्रतिमान स्तम्भ है । मौर्य कला का

विकास भारत में मौर्य साम्राज्य के युग में ( चौथी से दूसरी सदी ईसा पूर्व) हुआ । सारनाथ और कुशीनगर जैसे धार्मिक

स्थानों के रूप में स्वयं सम्राट अशोक ने इनकी संरचना की है । हर्षवर्धन अन्ति हिन्दू सम्राट था  जिसने समस्त उत्तरी

भारत पर राज्य किया । हर्षवर्धन 606 ई. में थानेश्वर के सिंहासन पर बैठा तथा बाद में कन्नौज को अपनी राजधानी

बनाया । अंग्रेजों के आगमन से पूर्व भारत में जो परम्परागत भूमि व्यवस्था कायम थी उसमें भूमि पर किसानों का

अधिकार था तथा फसल का एक भाग सरकार को दे दिया जाता था । वर्ष 1765 में इलाहाबाद की सन्धि के द्वारा ईस्ट

कम्पनी ने बंगाल, विहार एवं उडीसा की दीवानी प्राप्त कर ली । यद्यापि  1771 ई. तक ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत

में प्रचलित पुरानी भू राजस्व प्रणाली की जारी रखा परन्तु कम्पनी ने भू-राजस्व  की दरों में वृद्धि कर दी । मुख्य रूपसे

अंग्रेज  ने भारत में तीन प्रकार की भू-राजस्व पद्धतियाँ  लागू की  1.जमींदारी पद्धति  जो 1793 ई में 2.रैयतवाड़ी पद्धति

जो 1792 ई. में 3.महालवाड़ी पद्धति जो 1822 ई. में ।

 

General Knowledge Questions with Answers 2022

बार – बार पूछे जाने वाले प्रश्न 

 

प्रश्न 01- किस राज्य के नादौल पुलिस थाने को देश और राज्य केा सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है ।

1.हिमाचल प्रदेश

2.छत्तीसगढ़

3.उत्तराखंड

4.मणिपुर

उत्तर – 1

प्रश्न 02- राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु कितनी है ।

1.21 वर्ष 

2.30 वर्ष 

3.25 वर्ष 

4.35 वर्ष

उत्तर – 2

प्रश्न 03-  मोहिनीअट्टम नृत्य रूप निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है।

1.तमिलनाडु

2.कर्नाटक 

3.केरल

4.ओडिशा

उत्तर – 3

प्रश्न 04- चौरा – चौरी की घटना जिसके कारण गाँधीजी को अपना असहयोग आन्दोलन बन्द करना पड़ा । 

1.फैपुर  में

2.इलाहाबाद में

3.रायबलेरी में

4.गोरखपुर में 

उत्तर- 4

प्रश्न 05- सागर की गहराई को मापने के लिए कौन सा उपकरण इस्तेमाल किया जाता है ।

1.फैदोमीटर 

2.बैरोमीटर

3.यूडियोमीटर

4.पेरिस्कोप

उत्तर – 1

प्रश्न 06- अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा को बढ़ावा देने से सम्बन्धित प्रावधान, भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किसके एक भाग के रूप में उल्लिखित है ।

1.मौलिक अधिकार 

2.राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त

3.मौलिक कर्तव्य 

4.राज्यों

उत्तर – 2

प्रश्न 07- किस वर्ष भारत में बैंकों का राष्ट्रीकरण किया गया था।

1.1977 में

2.1965 में

3.1947 में

4.1969 में

उत्तर – 4

प्रश्न 08- The Story of My Experiments with Truth  के लेखक कौन है ।

1.मणीलाल गाँधी

2.गोपाल कृष्ण गाँधी

3.देवदास गाँधी

4.मोहनदास के. गाँधी

उत्तर – 4

प्रश्न 09- वर्ष 1905 में बंगाल के विभाजन के दौरान भारत के वायसराय कौन थे ।

1.लॉर्ड कर्जन 

2.लॉर्ड मिण्टो

3.लॉर्ड एल्गिन ।।

4.लॉर्ड हार्डिंग्स 

उत्तर – 1

प्रश्न 10- निम्नलिखित में से कौन सा दूसरा प्रान्त था जिसने सहायक सन्धि को स्वीकार किया था ।

1.अवध 

2.पूना 

3.मैसूर 

4.तंजौर 

उत्तर – 3

प्रश्न 11- भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थी ।

1.12

2.15

3.13

4.17

उत्तर –2

प्रश्न 12- भारत विश्व का विशालतम लोकतान्त्रिक प्रजातन्त्र है । इसकी प्रथम लोकसभा कब आयोजित की गई थी।

1.16अगस्त, 1947 में

2.27 जनवरी, 1950

3.13 मई , 1952

4.15 जून , 1952 

उत्तर – 3

प्रश्न 13- 1857 के सिपाही विद्रोह में सिपाहियों को किस कम्पनी द्वारा बनाये गये कारतूसों पर आपर्ति थी ।

1.एटकिन्स 

2.रेमिंग्टन

3.एनफिल्ड

4.विंचेस्टर

उत्तर – 3

प्रश्न 14- भारत में राष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले अपना त्याग पत्र किसको सौंपते है ।

1.मुख्य न्यायाधीश को 

2.उपराष्ट्रपति को 

3.प्रधानमंत्री को 

4.लोकसभा अध्यक्ष को 

उत्तर – 2

प्रश्न 15- वर्तमान भारत  सरकार ने आम लोगों के बीच बचत को प्रोत्साहित करने के लिए किस योजना को पुनः शुरू किया है ।

1.किसान विकास पत्र 

2.किसान विद्या धन 

3.सुकन्या विद्या धन

4.पी.पी. एफ.

उत्तर – 1

प्रश्न 16- राजा विम्बिसार के दरबार में इस प्रसिद्ध चिकित्सक का नाम क्या है जो भगवान बुद्ध के निजी चिकित्सक थे ।

1.अजातशत्रु

2.जीवक 

3.सरिपुत्त

4.राहूल 

उत्तर – 2

प्रश्न 18- भारत के किसी राज्य के राज्यपाल के पद का आधिकारिक कार्यकाल कितने दिनों का होता है ।

1.3 वर्ष 

2.5 वर्ष 

3.4 वर्ष 

4.6 वर्ष

उत्तर – 2

प्रश्न 19- नाबार्ड (NABARD) का विस्तृत रूप क्या है ।

1.नेशनल एग्रीकल्चरल बैंक फॉर एग्रो एंड रूरल डेवलपमेंट

2.नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट

3.नेशनल बैंक फॉर एसेट एंड रूरल डेवलपमेंट

4.न्यू बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट

उत्तर – 2

प्रश्न 20- भारतीय संविधान का अनुच्छेद 324-329 निम्नलिखित में से किस पहलू से सम्बन्धित है ।

1.चुनाव

2.पंचायते

3.एक राज्यपाल की शक्तियाँ

4.अल्पसंख्यकों की सुरक्षा

उत्तर – 1 

Polity Quiz for All Exams  Click here 
SSC GD Quiz   in Hindi  Click here 
Study Notes PDF Hub  Click here
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: