General Knowledge Question कौन सा मुख्यमंत्री शपथ लेते ही मर गया था?

 

General Knowledge Question कौन सा मुख्यमंत्री शपथ लेते ही मर गया था? : नमस्कार दोस्तों अगरआप

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा महत्वपूर्ण प्रश्न ले कर आया हूँ इसमें कुल

20 प्रश्न होगे सामान्य ज्ञान के प्रश्न तथा सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है तो दोस्तो एक बार

अवश्य पढ़े । आपको इसमें केवल भारतीय संविधान के ही प्रश्न होगे ।

General Knowledge Question कौन सा मुख्यमंत्री शपथ लेते ही मर गया था?

सवाल 01 -नए राज्यों के निर्माण अथवा वर्तमान राज्यों की सीमाएँ बदलने की शक्ति किसके पास है ।

जवाब  -संसद के पास

सवाल 02 -पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, जिसकी सिफारिशों के आधार पर 1966 में पंजाब तथा हरियाणा  का गठन हुआ , किस आयोग की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया –

जवाब  -शाह आयोग 

सवाल 03 -किसक कार्यकाल में सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटाया गया –

जवाब  -मोरारजी देसाई

सवाल 04 -भारत में सिक्खों को कृपाण पहनने की अनुमति है । उन्हें ऐसा करने की अनुमति किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत दी गई है ।

जवाब  -धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार

सवाल 05 – राज्यों का सम्पूर्ण दर्जा दिए जाने से पूर्व निम्नलिखित में से कौन सा राज्य एक संघीय क्षेत्र था-

जवाब  -त्रिपुरा , हिमाचल प्रदेश, मणिपुर

Read More : SSC Polity Notes 

सवाल 06 -नागरिकता प्राप्त करने से सम्बन्धित शर्ते निर्धारित करने का अधिकार किसके पास है ।

जवाब  -संसद के पास 

सवाल 07 – संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा भारतरत्न, पद्मश्री इत्यादि अलंकृत उपाधियों की स्थापना की गई है-

जवाब  -अनुच्छेद 31

सवाल 08 – संसद के दो सत्रों के बीच अधिक से अधिक कितना अन्तर होना चाहिए –

जवाब  -6 माह

सवाल 09 -किस राज्य के राज्यपाल की अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित विशेष शक्तियाँ प्राप्त है-

जवाब  -अरूणाचल प्रदेश

सवाल 10 – मंत्रिपरिषद् का कोई भी सदस्य राज्य विधान मण्डल का सदस्य हुए बिना अधिक से अधिक कितने समय तक अपने पद पर बना रह सकता है ।

जवाब  -6 माह

सवाल 11 – किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर देश की प्रभुसत्ता तथा अखंडता की रक्षा हेतु अंकुश लगाया गया –

जवाब  -16 वें संशोधन द्वारा

सवाल 12 – भूतपूर्व देशी रियासतों के शासकों की उपाधियों तथा विशेषाधिकारों को किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया –
जवाब  – 26वें

Read More : भारत की कौन सी जाति कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुई

सवाल 13 – किसी भी राज्य में सर्वप्रथम गैर कांग्रेसी सरकार का गठन कब हुआ-

जवाब  -1957

सवाल 14 – राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति लोक सभा के स्पीकर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों इत्यादि के वेतन व भत्ते इत्यादि का उल्लेख किस अनुसूचि में किया गया है –

जवाब  -दूसरी अनुसूची में

सवाल 15 – संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किस अनुच्छेद को संविधान का ह्रदय एवं आत्मा कहा है ।

जवाब  -अनुच्छेद 32 को 

सवाल 16 – संविधान की किस अनुसूची में केन्द्र और राज्य के मध्य शक्तियों का विभाजन उपबंधित है ।

जवाब  -7वीं अनुसूची में

सवाल 17 – भारतीय संविधान में सार्वजानिक वयस्क मताधिकार की व्यस्था किस अनुच्छेद में उल्लिखित है .-

जवाब  -अनुच्छेद 326

सवाल 18 – संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15वर्ष के लिए स्थापित करने की बात की थी –
जवाब  -मौलाना आजाद ने

सवाल  – General Knowledge Question कौन सा मुख्यमंत्री शपथ लेते ही मर गया था?

जवाब – शमशेर सिंह कडोलिया

सवाल 19 – राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ निहित होती है।

जवाब  -राष्ट्रपति

Read More : चाय को हिन्दी में क्या कहा जाता है 

सवाल 20 – मन्त्रिपरिषद् का सदस्य बिना राज्य विधान सभा का सदस्य बने , कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है –

जवाब  -6 माह 

Join As Telegram Group

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: