Delhi Police head Constable GK Practice Set 2022

जय हिन्द मेरे प्रिय साथियों आज के इस अध्याय में हम Delhi Police head Constable GK Practice Set 2022 ( प्रैक्टिस सेट -02)

इस अध्याय में GK GS  से 25 प्रश्न है जो विगत Delhi Police head Constable  में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा में भी पूछे जा

सकते है  अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 नही दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है  । तो टेस्ट प्रारम्भ करते है

Delhi Police head Constable GK Practice Set 2022

Delhi Police head Constable Practice Set 2022
Delhi Police head Constable Practice Set 2022

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ।

1.मौलाना फज्लेहक खैराबादी

2.नवाब लियाकत अली

3.मौलवी इंदादुल्लाह

4.मौलवी अहमदुल्ला शाह

उत्तर – 4

प्रश्न 02- उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले वहाबी आन्दोलन का मुख्य केंद्र था ।

1.अमृतसर

2.पुणे

3.पटना

4.लाहौर

उत्तर – 3

प्रश्न 03- भारत में 19 वीं शताब्दी के जनजातीय विद्रोह के लिए निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ने साझा कारण मुहैवा किया ।

1.जनजातीय समुदायों की प्राचीन भूमिसंबंधी व्यवस्था का संपूर्ण विदारण

2.जनजातीय क्षेत्रों में बिचौलियों के रूप में बडी संख्या में महाजनों व्यापारियों और लगान के ठेकेदारों का बढ़ना

3.जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी धर्म प्रचारकों का प्रभाव

4.भू- राजस्व की नई प्रणाली का लागू होना और जनजातीय उत्पादों पर कर का लगाए जाना 

उत्तर – 1

प्रश्न 04- निम्नलिखित में से किसने 1857 में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी  थी।

1.श्यामचंद्र दास

2.ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

3.देवेंद्रनाथ टैगोर

4.केशवचंद्र सेन

उत्तर – 4

प्रश्न 05- होमरूल लीग आंदोलन सर्वप्रथम किसने आरंभ किया ।

1.तिलक

2.सरोजिनी नायडू

3.एनी बेसेंट

4.सुरेंद्र नाथ बनर्जी

उत्तर – 3

प्रश्न 06- दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गाँधी ने निम्न में से जिस पत्रिका, का प्रकाशन किया, उसका नाम था ।

1.अफ्रीकनर

2.इंडिया गजट

3.इंडियन ओपिनियन

4.नवजीवन 

उत्तर – 3

प्रश्न 07- भारतीय कपड़ा व्यापारी, बैकर, कांग्रेसी तथा महात्मा गाँधी का निकट सहयोगी है , यह उपयुक्त विवरण है ।

1.जमनालाल बजाज का 

2.एम. आर. जयकर का 

3.बी. एस. श्रीनिवास शास्त्री का 

4.जी.डी. बिडला का 

उत्तर – 1

प्रश्न 08- ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया ।

1.सर निकोलस वेट

2.सर जॉन चाइल्ड

3.आंगियर

4.सर जॉन गेयर

उत्तर – 2

प्रश्न 09- अष्ट दिग्गज किस राजा से सम्बन्धित है।

1.राजेंद्र प्रथम

2.शिवाजी 

3.कृष्णदेव राय

4.यशोवर्मन

उत्तर – 3

प्रश्न 10- किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज्य किया ।

1.खिलजी वंश

2.दास वंश

3.लोदी वंश

4.तुगलक वंश

उत्तर – 4

प्रश्न 11- चरक संहिता नामक पुस्तक किस विषय से सम्बन्धित है।

1.धर्म

2.राजनीति

3.चिकित्सा

4.अर्थशास्त्र

उत्तर  – 3

प्रश्न 11- भारत के कला और पुरातात्विक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस एक का सबसे पहले निर्माण किया गया था।

1.उदयगिरि स्थित वराह मूर्ति

2.महाबलीपुरम स्थित शैलकृत स्मारक

3.भुवनेश्वर स्थित शैलकृत स्मारक

4.धौली स्थित शैलकृत हाथी

उत्तर – 4

प्रश्न 12- गांवो के शासन को स्वायत्तशाली पंचायतों के माध्यम से संचलित करने की व्यवस्था का सूत्रपात किसने किया ।

1.आर्यों ने

2.द्रविड़ों ने

3.मौर्यों ने

4.कुषाणों ने

उत्तर – 3

प्रश्न 13- राष्ट्रीय गीत ऐ मेरे वतन के लोगों किस कवि के द्वारा लिखा गया है।

1.रामधारी सिंह दिनकर द्वारा

2.प्रदीप द्वारा

3.मैथिलीशरण गुप्त द्वारा

3.जावेद अख्तर द्वारा

उत्तर – 2

प्रश्न 14- निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है ।

1.लाजपत राय – पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश  रूल इन इंडिया

2.रफीक जकारिया  – द मैन हू डिवाइडेड इंडिया

3.सुभाष चन्द्र बोस – गिल्टी मेन ऑफ इंडियाज पार्टीशन

4.दाद नौरोजी  – अनहैप्पी इंडिया

उत्तर – 2

प्रश्न 15- निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने कहा था गाँधी मर सकते है परंतु गाँधीवाद सदैव बना रहेगा ।

1.रामगढ अधिवेशन, 1940

2.कलकत्ता अधिवेशन , 1928

3.लाहौर अधिवेशन , 1929

4.कराची अधिवेशन, 1931

उत्तर – 4

प्रश्न 16- संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय कहाँ है ।

1.जेनेवा में

2.न्यूयॉर्क में

3.पेरिस में

4.रोम में

उत्तर – 4

प्रश्न 17- वह सबसे छोटा कण, जिसमें उस तत्व के सभी गुण वर्तमान हो, कहलाता है ।

1.परमाणु

2.यौगिक

3.अणु

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 18- सौरमण्डल में कौन सा अत्याधिक तीव्र ग्रह है । 

1.शुक्र

2.मंगल

3.बुध

4.गोआ

उत्तर – 4

प्रश्न 19- उड़ीसा राज्य अपने इस स्वरूप में किस सन् में बना था।

1.1935

2.1937

3.1938

4.1936 

उत्तर 4

प्रश्न 20-1934 ई. में भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था किसने लिखी थी ।

1.डॉ. वी.के. आर. वी. राव

2.सर एम. विश्वरैया

3.प्रो. दाँतावाला

4.नीलकांत रथ

उत्तर – 2

प्रश्न 21- भारत में 1882 ई. में स्थानीय स्व-शासन की स्थापना किसने की थी ।

1.जॉर्ज बालो

2.लिट्टन

3.रिपन

4.कर्जन

उत्तर – 3

प्रश्न 22-  गाडगिर फॉर्मूला निम्नलिखित में से किससे संबंधित है।

1.भारी उद्योग 

2.बेरोजगारी

3.लघु उद्योग 

4.केंद्र एवं राज्यों के बीच संसाधनों का बँटवारा

उत्तर – 4

प्रश्न 24- किस संविधानिक संशोधन ने मूलभूत अधिकारों के ऊपर निदेशक सिद्धांत को आधिपत्य दिया ।

1.42 वाँ संशोधन

2.44 वाँ संशोधन

3.16 वाँ संशोधन

4.25 वाँ संशोधन

उत्तर – 1

प्रश्न 25- दक्षिण अफ्रीका ले लौटते पर , गाँधीजी ने प्रथम सत्याग्रह कहाँ चलाया था।

1.दांडी

2.बारदोली

3.चौरी-चौरा

4.चंपारण

उत्तर – 4

Delhi Police head Constable GK Practice Set 2022 (01) Click here
Study Notes PDF यहाँ से डाउनलोड कीजिए  Click here
SSC MTS Online Practice Set  Click here

 

error: Content is protected !!