नमस्कार दोस्तो इस लेख में हम Delhi Police Head Constable GK Mock Test ( प्रैक्टिस सेट -01) ये प्रश्न विगत Delhi
Police Head Constable में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा में भी पूछे जाएगे । प्रैक्टिस सेट 01 है आप को पता ही होगा
कि दिल्ली पुलिस हेड कॉस्टेबल की परीक्षा सितम्बर 2022 में होने की सम्भवना है इसलिए आप अभी से तैयारी प्रारम्भ कर दीजिए
आप के लिए जो दिल्ली पुलिस हेड कॉस्टेबल में पूछे गये प्रश्न है इस अध्याय में वे ही प्रश्न है जो बार बार पूछे गये है । इसमें कुल 25
प्रश्न होगे जो बहुत ही महत्वपूर्ण होगे । तो आइये टेस्ट प्रारम्भ करते है ।
Delhi Police Head Constable GK Mock Test

प्रश्न 01- निम्न में से किसको कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का जन्मदाता माना जाता है ।
1.एस. एन. विनोग्रेडस्कोई
2.एम. एस. स्वामीनाथन
3.नार्मन ई. बोरलॉग
4. ए. वाक्समैन
उत्तर – 3
प्रश्न 02- दिल्ली और आगरा शहरों से निकलने वाला कूड़ा – कचरा तथा गन्दा जल प्रदूषित कर रहा है ।
1.नर्मदा नदी
2.कावेरी नदी
3.यमुना नदी
4.गोदावरी नदी
उत्तर – 3
प्रश्न 03- भारत की निम्न नदियों में से किसे जैविक मरूस्थल कहा जाता है ।
1.दामोदर
2.गंगा
3.यमुना
4.स्वर्णरेखा
उत्तर – 1
प्रश्न 04- शून्य के सिद्धान्त का सर्वप्रथम प्रतिपादन किस बौद्ध दार्शनिक ने किया ।
1.नागसेन
2.अश्वघोष
3.नागार्जुन
4.आनन्द
उत्तर – 3
प्रश्न 05- भारत सरकार ने सर्वप्रथम रुपए का अवमूल्यन कब किया था।
1.11 अगस्त, 1948
2.11 सितम्बर, 1948
3.19 सितम्बर, 1948
4.19 अगस्त, 1949
उत्तर – 3
प्रश्न 06-ऐतिहासिक काल में जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर कौन थे ।
1.गौतम बुद्ध
2.शंकराचार्य
3.महावीर स्वामी
4.दयानन्द सरस्वती
उत्तर –3
प्रश्न 07- निम्न में से किसे विश्व का पहला अंतरिक्ष पर्यटक बनने का गौरव प्राप्त हुआ ।
1.नील आर्मस्ट्रॉंग
2.राकेश शर्मा
3.माइकल कॉलिन्स
4.डेनिस टीटो
उत्तर – 4
प्रश्न 08- जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते है अथवा जब गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है । ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ।
1.गतिज ऊर्जा
2.संचित ऊर्जा
3.स्थितिज ऊर्जा
4.विखंडित ऊर्जा
उत्तर – 3
प्रश्न 09- क्षेत्रफल के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सबसे बड़ा है ।
1.महाराष्ट्र
2.मध्य प्रदेश
3. राजस्थान
4.उत्तर प्रदेश
उत्तर – 3
प्रश्न 10- निम्नलिखित में से किस शहर में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष का मुख्यालय है ।
1.रोम
2.टोकियो
3.न्यूयॉर्क
4.वांशिगटन डी.सी.
उत्तर – 4
प्रश्न 11- अंग्रेजों ने अपना पहला व्यापारिक केन्द्र कहाँ स्थापित किया था।
1.बम्बई में
2.सूरत में
3.कलकत्ता में
4.चेन्नई में
उत्तर – 2
प्रश्न 12- जलियाँवाला बाग की दुर्घटना किस सन् में हुई थी।
1.1928 ई.
2.1946 ई.
3.1919 ई.
4.1942 ई.
उत्तर – 2
प्रश्न 13- निम्नलिखित में से किसने अपनी राजधानी दिल्ली से देवागिरी स्थानान्तिरत की ।
1.इल्तुतमिश
2.मुहम्मद बिन तुगलक
3.गियासुद्दीन बलबन
4.अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर – 2
प्रश्न 14- ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा कि की उनकी मंशा भारत में धीमे-धीमे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है । द्वारा-
1.रेगूलेटिंग एक्ट, 1773
2.भारत सरकार कानून, 1858
3.क्रिप्स सुझाव, 1942
4.अगस्त 1917 की घोषणा
उत्तर – 4
प्रश्न 15- भारत के किस राज्य में सर्वाधिक चंदन के वृक्ष पाये जाते है ।
1.तमिलनाडू
2.मध्य प्रदेश
3.केरल
4.कर्नाटक
उत्तर – 4
प्रश्न 16- भारत का प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट किस सन् में छोड़ा गया था ।
1.1965 ई.
2.1975 ई.
3.1947 ई.
4.1985 ई.
उत्तर – 2
प्रश्न 17- इंसुलिन की कमी के कारण कौन सा रोग होता है।
1.बेरी-बेरी
2.कैंसर
3.डाइबिटीज
4.एनीमिया
उत्तर – 3
प्रश्न 18- खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते है ।
1.कैलोरी
2.जूल
3.केल्विन
4.अर्ग
उत्तर – 1
प्रश्न 19-इसरो (ISRO) से तात्पर्य है ।
1.इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
2.इंडियन सेटेलाइट रिमोट ऑ्रर्गेनाइजेशन
3.इंडियन शटल रिसर्च ऑफिस
4.इंटरनेशनल सेटेलाइट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
उत्तर – 1
प्रश्न 20- भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा लेप्चा जनजाति पाई जाती है।
1.असम
2.सिक्किम
3.अरूणाचल प्रदेश
4.जम्मू और कश्मीर
उत्तर – 2
प्रश्न 21- विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहाँ स्थित है।
1.मुम्बई
2.श्रीहरिकोटा
3.बंगलौर
4.त्रिवेन्द्रम
उत्तर – 4
प्रश्न 22- महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था । भारत के एक अन्य महापुरुष का जन्म भी इसी तिथि को हुआ था । वह महापुरुष थे ।
1.लालाबहादूर शास्त्री
2.सरदार भगत सिंह
3.रवीन्द्रनाथ टैगोर
4.सरदार बल्लभभाई पटेल
उत्तर – 1
प्रश्न 23- बक्सर की लड़ाई किस वर्ष हुई थी ।
1.1749 ई. में
2.1861 ई. में
3.1764 ई. में
4.1829 ई. में
उत्तर – 3
प्रश्न 24- तत्काल ऊर्जा प्राप्ति के लिए एक एथलीट को लेना चाहिए ।
1.कार्बोहाइड्रेट
2.विटामिन
3.प्रोटीन
4.च्यूविंग गम
उत्तर – 1
प्रश्न 25- इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म निम्न स्थान में हुआ था।
1.मदीना
2.काबा
3.कुफा
4.मक्का
उत्तर –2
यहाँ से कुछ महत्वपूर्ण नोट्स PDF Download कीजिए
Physics Notes PDF Download | Click here |
SSC MTS GK GS Mock Test Free | Click here |
Polity + History Notes PDF Download | Click here |