Daily Current Affairs In Hindi 2021 (02/08/2021)
करेंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जो हर पल अपडेट होता रहता है करेंट अफेयर्स या समसामयिकी से प्रश्न करीब-करीब सभी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते है।
इस सेक्शन से प्रश्न दिन-प्रतिदिन के घटनाओं पर अधारित होते हैं इसलिए इस पर खाश ध्यान देने की जरूरत होती है।
आइये हम जानते है ↓
Daily Current Affairs In Hindi 2021

किस राज्य ने अपना पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया है – बिहार
किस राज्य ने निर्यातक बनो नामक मिशन की शुरुआत की – राजस्थान
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम में भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन-सा रहा है – इंदौर
भारत में पहली बार भारत-कोरियाई मैत्री पार्क का उद्धाटन किस स्थान पर किया गया है – दिल्ली छावनी
महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्धाटन हाल ही में यूनेस्को के किस धरोहर स्थल में किया गया है – खजुराहो
किस फिल्म ने 66 वे फिल्मफेयर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है – थप्पड़
नेम्स ऑफ द वीमेन नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है – जीत थाइल
किसने 66 वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में लीड रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार जीता है – इरफान खान
66वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में लीड रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) का पुरस्कार किसने जीता है – तापसी पन्नु
किसने 66 वे फिल्मफेयर पुरस्कार में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता है – इरफान खान
हेमनेट नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है – मैगी ओफ़ा
मिस इंडिया USA 2021 कौन बनी है – वैदेही डोगरे
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे छोटा देश कौन-सा बना है – बरमूडा
किस देश की सबसे पुरानी वेधशाला चांकिलो की यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया है – अमेरिका
किस राज्य ने भारत में मनुष्य में H5N1 का मामला दर्ज किया है – हरियाणा
किसने बहरानी ग्रांड प्रिक्स 2021 जीता है –लुईस हैमिल्टन
विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2021 में भारत का रैंक क्या है – 140 वाँ
विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2021 में किस देश ने शीर्ष स्थान हासिल किया है – आइसलैंड
मनोहर पर्रीकल ब्रिलिएंट माइंड, सिंपल लाइफ पुस्तक के लेखक कौन है – नितिन गोखले
भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जाएगा –तेलंगाना
डिजिट इंश्योरेंस के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे चुना गया है – विराट कोहली
राष्ट्रपति द्वारा भारत के 48 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – एन. वी. रमण
किसने वर्ष 2021 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार जीता –आशा भोंसले
किस राज्य में कोविड-19 से पीड़ित बच्चों को 2000 रुपये की मासिक सहायता देने की घोषणा की है – गुजरात ने
फोर्ब्स की विश्व के अरबपतियों की वार्षिक सूची के 35 वें संस्करण में मुकेश अंबानी का स्थान क्या है – 10वाँ
किसे सिडबी के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है – एस रमण
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के अनुसार वर्तमान नकद आरक्षित अनुपात CRR क्या है – 3.5%
कौन भारत की पहली महिला क्रिकेट कमेंटेटर बनी है – चंद्रा नायडू
छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार के उद्धाटन संस्करण के लिए किसे चुना गया है – दूती चंद्र को
क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते की पुष्टि करने वाला पहला देश कौन सा है – सिंगापुर
राइंग के लिए खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र का उद्धाटन कहाँ किया गया है – श्रीनगर में
किस नगर निगम ने भारत का पहला नगरपालिका ग्रीन बांड जारी किया है – गाजियाबाद ने
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने ↓
UPSSSC PET 2021 प्रैक्टिस सेट सीरिज (फ्री) Click here
इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
पर – Day करेंट अफेयर्स की पी.डी.एफ. प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़े Click here
किसी भी विषय को पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प में जाये और सब्जेक्ट का चुनाव किजिए
पर Day करेंट अफेयर्स पढ़े 04 बजे Morning में