04 अगस्त 2021 Daily Current Affairs in Hindi 2021 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न
Daily Current Affairs in Hindi 2021

स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए एक विशिष्ट कार्यक्रम शुरू किया है – संस्कृति मंत्रालय
किसे दुनिया का सबसे कम उम्र का शतरंज ग्रैंडमास्टर चुना गया है – अभिमन्यु मिश्रा
के-2 पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही कौन बने – शेहरोज़ काशिफ
टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक का नाम बताइए – मरियप्पन थंगावेलु
हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण मरने वाले पत्रकारों के परिवार को 10 लाख रुपए की मदद की है – उत्तर प्रदेश
हाल ही में किस राज्य ने मिशन निर्यातक बनो अभियान शुरू किया है – राजस्थान
उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक कौन बने है – मुकुल गोयल
पुष्कल धामी उत्तराखंड के कौन से क्रम के मुख्यमंत्री बने है – 11 वें
द लाइट ऑफ एशिया किसकी पुस्तक है – जयराम रमेश
भारत का दूसरा सबसे बड़ा ऋण दाता कौन है – इंडियन ओवरसीय बैंक
हाल ही में अमेरिका ने किस देश से अपने सैन्य अभियानों को समाप्त कर दिया है – अफगानिस्तान
माउंट ताल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है – फिलीपीस
दूसरी बार इथियोपिया के प्रधानमंत्री बने है – अबी अहमद
द ग्रेट बिग लायन नामक पुस्तक के लेखक कौन है – बाल कौतुक नाइट
किस देश में दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड ब्रिज बना है – नीदरलैंड
हाल ही में किसे भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – एरिक गार्सेटी
भारत की पहली महिला डॉक्टर कौन थी – कादंबिनी गांगुली
हाल ही में मिस इंडिया यूएसए 2021 बनी है – वैदेही डोंगरे
हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज इसुरू उड़ान ने संन्यास की घोषणा की है – श्रीलंका
म्यांमार के नए प्रधानमंत्री कौन बने है – मिन आंग लाइंग
टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत की महिला ध्वजवाहक का नाम बताइए – एमसी मैरी कॉम
किस मंत्रालय ने हाल ही में निपुण भारत कार्यक्रम शुरू किया है – शिक्षा मंत्रालय
खादी प्राकृत पेंट का ब्रांड एंबेसडर कौन बना – नितिन गडकरी
बंडारू दत्तात्रेय को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है – हरियाणा
भारत के कौन से दो शहर महिला एशियाई कप 2022 की मेजबानी के लिए तैयार है – मुंबई और पुणे
अर्थशास्त्र के लिए हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है – कौशिक बसु
स्वास्थ्य और परिवार परिवार कल्याण के लिए नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री का नाम क्या है – मनसुख मंडाविया
हाल ही में दुनिया के सबसे ऊँचे रेत महल का उद्घाटन किस देश में किया गया है – डेनमार्क
The Pregnancy Bible पुस्तक के लेखक का नाम बताइए – करीना कपूर खान
कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार किसने जीता है – सैयद उस्मान अजहर मकसूसी
विंबलडन चैपियनशिप 2021 किसने जीती है – नोवाक जोकोविच
विश्व जनसंख्या दिवस 2021 की थीम क्या है – The Impact of The Covid-19 pandemic of Fertility
भारत का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थापित होगा – पटना में
परीक्षा के दृष्टि से इसे भी पढ़े ↓
भारत के भूगोल से पूछे जाने अतिमहत्वपूर्ण 500 प्रश्न Click here
भारत के प्रमुख झीले के बारे में पढ़े Click here
UPSSSC PET 2021 प्रैक्टिस सेट दिजिए Click here
04 अगस्त 2021 Current Affairs PDF | Click here |