Daily Current Affairs in Hindi 2021 करंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है, जो हर पल अपडेट रहता है यानि कि उसमें हमेशा कुछ ना कुछ नया जुड़ता रहता है। ऐसा इसलिए भी है , क्योंकि देश और दुनिया में हमेशा कुछ ना कुछ नया घटित होता रहता है किसी भी परीक्षा या सरकारी की तैयारी करने वाले छात्र किस तरह से करेंट अफेयर्स के साथ अपडेट रहे। Daily Current Affairs in Hindi 2021
03 अगस्त 2021 Current Affairs
Daily Current Affairs in Hindi 2021

राष्ट्रीय लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2021 का विजेता नामित किया गया – साइरस पूनावाला
भारत के लिए टोक्यो ओलांपिक में कास्य पदक किसने जीता – पी.वी. सिंधु ने
खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है – हरियाणा
एक महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अध्यक्ष बना – भारत
किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा दलित आधिकारिता कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है – तेलंगाना
कोयला मंत्रालय के 2020-21 के आँकड़ों के अनुसार, कोयला उत्पादन में भारत का शीर्ष राज्य कौन सा है – छत्तीसगढ़
ओलंंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई है – पी.वी. सिंधु
उष्णकटिबंधीय तूफान एल्सा कहाँ पर आया – क्यूबा
अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली तीसरी भारतीय-अमेरिकी महिला कौन बनी – सिरीशा बंदला
पूर्वोत्तर का पहला बांस औद्योगिक पार्क कहाँ लॉन्च किया गया है – असम
2022 में फुटबॉल महिला एशिया कप का आयोजन कहाँ होगा –महाराष्ट्र
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया –सुधांशु मित्तल
अमेजन के नए CEO कौन बने – एंडी जैसी
चर्चित पंचमुली झील किस राज्य में स्थित है – गुजरात में
भारतीय नौसेना के नए उप प्रमुख कौन बने है – एस. एन. घोरमेडे
अमेरिका का पहला मुसलमान धार्मिक स्वतंत्रता राजदूत किसे नियुक्त किया गया है – राशद हुसैन
In An Ideal World नामक पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है – कुनाल बासु
कृषिकर्ण परियोजना किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है – केरल
2022 में डिफेंस एक्सपो का आयोजन कहाँ किया जाएगा – गाँधीनगर
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बने है – ललन सिंह
ओलंपिक इतिहास में हैट्रिक करने वाली पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी कौन बनी – वंदना कटारिया
ओलंपिक गोल्ड जितने वाले सबसे उम्रदराज वेटलिफटर कौन बना है – ल्यू शियाओजुन
हाल ही में किसने लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है – श्री दीपक दास
भारत का पहला रेबीज मुक्त होने वाला राज्य कौन बना है – गोवा
दुनिया की नम्बर वन तीरंदाज कौन बनी है – दीपिका कुमारी
भारत का महान्यायवादी (अटार्नी जनरल) का कार्यकाल जून 2022 (एक साल) तक के लिए बढ़ा दिया गया है, इनका क्या नाम है – के.के. वेणुगोपाल
शतरंज इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रैडमास्टर कौन बने है – अभिमन्यु मिश्रा
केन्द्रीय जांच ब्यूरो के नए विशेष निर्देशक कौन नियुक्त हुए है – प्रवीण सिन्हा
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2026 की मेजबानी कौन सा देश करेगा – भारत
टोक्यो ओलंपिक 2021 का कौन सा संस्करण आयोजित हुआ है – 32 वाँ
हाल ही में किसने प्रतिष्ठित विल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवार्ड जीता है – आनंद राधाकृष्णऩ
हाल ही में नजीब मिकाती किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है – लेबनान के
चर्चा में रही लवलीना बोरगोहेन किस खेल से संबंधित है – मुक्केबाजी से
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े ↓
प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
भूगोल प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
विविध प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
हिन्दी प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
किसी विषय का विस्तृत में जानकारी के लिए आप Menu विकल्प में जाये और विषय का चुनाव किजिए।
सबसे पहले Current Affairs पढ़े पर डे 4 बजे मॉर्निंग में www.magkgs.com पर
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करें।