Daily Current Affairs 30 September 2021

मेरे प्रिय साथियों Daily Current Affairs 30 September 2021 से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो आने वाली प्रतियोगी

परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा 30 सितम्बर को जो भी घटनाएँ है उन्हें हम जानगे। आइये जानते है।

Daily Current Affairs 30 September 2021

 

किस रा

Daily Current Affairs 30 September 2021
Daily Current Affairs 30 September 2021

किस राज्य ने मातृभूमि योजना शुरू करने की घोषणा की है  – उत्तर प्रदेश

हाल ही में टैराकोटा का GI टैग किसे दिया गया है  – गोरखपुर को

हाल ही में भारत और किस देश के बीच सूर्य-किरण XV सैन्य अभ्यास शुरू होगा  – नेपाल

वस्तु  और सेवा कर (GST) परिषद की 45 वीं बैठक कहाँ हुआ  है  – लखनऊ में

GST काउंसिल का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है  – 279 ए में

हाल ही में ऑडिट ब्यूरो ऑफ सरकुलेशन के नए अध्यक्ष किसको नियुक्त किया है – देवव्रत मुखर्जी को

GST को  लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा है  – असम

हाल ही में किसने महिलाओं की 1500 मीटर में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है  – हरमिलन कौर बैंस

ढिंग एक्सप्रेस के नाम से किसे जाना जाता है – हिमा दास को

वर्ष 2021 में किसे सरस्वती पुरस्कार दिया गया है –शरण कुमार को 

हाल ही में एक नई पुस्तक ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर का विमोचन किसने किया है  – झूम्पा लाहिणी

प्रोजेक्ट बॉल्ड का संबंध किस राज्य से है  – राजस्थान से 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC ने किसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना है  – जो रूंट को

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है – 29 जुन को

फ्लोरेंस नाइटिंगल अवार्ड 2021 किसे दिया गया है  – भानूमति घीवला को 

मेट्रो मैं ऑफ इण्डिया किसे कहा जाता है  – श्रीधऱण को

भारत में पहली ड्राईवरलैंस मेट्रो कहाँ संचालित की जा रही है  – दिल्ली में

लोकसभा की पहली महिला महासचिव कौन थी  – स्नेहलता श्रीवास्तव

हाल ही में लोकसभा का महासचिव किसे नियुक्त किया गया  – उत्पल सिंह को

हाल ही में चर्चा में रहा चंथु क्या है  – सुपर टाइफुन 

कौन सा राज्य देश का पहला रेबीज मुक्त राज्य बन गया है  – गोवा

तेलंगाना उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे शपथ दिलाई गई है  – हिमा कोहली को

हाल ही में घोषित बजट में वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाट का मूल  अनुमान क्या रखा गया है – 9.5%

बजट 2021-22 में सरकार के व्यय का सबसे बड़ा स्रोत क्या है – ब्याज अदायगी

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का नया महानिदेशक किसे चुना गया है  – अजय माथुर को

किस राज्य ने ई-केबिनेट प्रणाली लागू की है  – हिमाचल प्रदेश ने 

वर्ष 2020 के गाँधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किए जाने की घोषणा की है  – शेख मुजीबुर रहमान को

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड किस फिल्म को दिया गया है  – छिछोरे 

वर्ष 2020 का 30 वाँ  व्यास सम्मान किसे दिया गया  – प्रोफेसर शरद पगारे को 

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है  – डेविड डायोष

देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है – असम में

केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) नियुक्त किया गया है  – सुरेश एन. पटेल

हिंदी महासागर नौसेना संगोष्ठी के सातवें संस्करण की मेजबानी किस देश ने की है  – फ्रांस ने

राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है  – पटना में

 

आज का सवाल – किस राज्य में देश का 52वाँ टाइगर रिजर्व बनाया गया है  – ??

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने

29 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स Click here

भारत की अवस्थिति एवं विस्तार  Click here

जीव विज्ञान क्वीज भाग -03  Click here

संविधान ऑनलाइन मॉक टेस्ट  Click here

भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान टॉप GK/GS प्रश्न भाग -04  Click here

किसी भी विषय का विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu  विकल्प का चुनाव करें और विषय का चुनाव करें। 

इसी जैसी और भी बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए।

1 thought on “Daily Current Affairs 30 September 2021”

Comments are closed.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: