नमस्कार दोस्तों आइये जानते है Current Affairs 11 May 2022 PDF in Hindi से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जो आने
वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानेते है । और हम इस में कुल Daily GK GS Question Answer भी जानेगे ।
Current Affairs 11 May 2022 PDF in Hindi

प्रश्न 01- हाल ही में IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ।
1.शैफाली घोषाल
2.नीत्नया सेन
3.हर्षदा शरद गरूड
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 02- हाल ही मे किस राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए एक नई व्यायाम नीति को मंजूरी दी है ।
1.राजस्थान
2.हरियाणा
3.पंजाब
4.उत्तर प्रदेश
उत्तर – 2
प्रश्न 03-हाल ही में 12 वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 किस राज्य में शुरू हुई ।
1.गुजरात
2.पंजाब
3.मध्य प्रदेश
4.ओडिशा
उत्तर – 3
प्रश्न 04- हाल ही में किस देश ने दुनिया का सबसे लंबा कांच का पुल सफेद ड्रैगन खोला है ।
1.चीन
2.वियतनाम
3.आस्ट्रेलिया
4.रूस
उत्तर – 2
प्रश्न 05- हाल ही में किस राज्य के जेल विभाग ने राज्य भर की जेलों में सजा काट रहे कैदियों के लिए ऋण योजना शुरू की है ।
1.उत्तर प्रदेश
2.पंजाब
3.गुजरात
4.महाराष्ट्र
उत्तर – 4
प्रश्न 06- हाल ही में केंद्रीय मंत्रियों में से किसने दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बहाली परियोजना शुरू की है।
1.किरेन रिजिजू
2.अनुराग ठाकुर
3.सर्वानंद सोनोवाल
4.निर्मला सीतारमण
उत्तर –2
प्रश्न 07- हाल ही में किसे Google के नए सार्वजनिक नीति प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।
1.टिम कुक
2.अर्चना गुलाटी
3.सत्या नडेला
4.एंडी जस्सी
उत्तर –2
प्रश्न 08- किस देश की क्रिकेट टीम विश्व की नंबर एक रैकिंग वाली T 20 टीम बन गई है ।
1.पाकिस्तान
2.बांग्लादेश
3.भारत
4.वेस्ट इंडीज
उत्तर – 3
प्रश्न 09- हाल ही में कौन सा शहर ग्रिड निर्भरता से हरित ऊर्जा में स्थानांतरित होने वाला पहला मॉडल शहर बनने जा रहे है ।
1.हम्पी
2.कोणार्क
3.वाराणसी
4.मदुरई
उत्तर – 2
प्रश्न 10- हाल ही में भारतीय वायु सेना ने वायु शक्ति अभ्यास – 2022 का आयोजन कहाँ पर किया ।
1.पोखरण
2.बीकानेर
3.रानीखेत
4.चाँदीपुर
उत्तर – 1
Daily GK GS Question And Answer
प्रश्न -संविधान के किस अनुच्छेद में कानून का समान संरक्षण प्रावधानित है ।
उत्तर- अनुच्छेद 14
प्रश्न – संविधान में भाषायी अल्पसंख्यकों के लिये विशेष अधिकारी को किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ गया है।
उत्तर – 7 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
प्रश्न – जैन संस्थापकों को तीर्थकर कहा जाता था । उनमें कितने तीर्थंकर शामिल थे ।
उत्तर – 24
प्रश्न – तीन तलाक विधेयक के मसौदे पर सहमति प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है।
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न – 1904 में अभिनव भारत समाज की स्थापना कहाँ की गयी थी।
उत्तर – महाराष्ट्र में
प्रश्न – राष्ट्रीय विधि दिवस कब मनाया जाता है।
उत्तर -.26 नवम्बर
प्रश्न – राज्यसभा के प्रस्ताव के आधार पर नई आखिल भारतीय सेवा का गठन कौन करता है ।
उत्तर -संसद
प्रश्न – वित्तीय आपातकाल की घोषणा करने की संतुष्टि अतिम और निर्णायक किसकी है।
उत्तर – राष्ट्रपति को
प्रश्न – बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था।
उत्तर – हेक्टर मुनरो
Current Affairs 11 May 2022 PDF in Hindi | Click here |
5000 GK GS Question and Answer Notes PDF | Click here |
ViVidh GK Notes PDF free Download | Click here |