Current Affairs 11 January 2023 : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम 11 जनवरी 2023 से
बनने वाले सभी करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में आध्ययन करेगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के
लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि इसमें कुल 25 प्रश्न होगे इसमें वे ही प्रश्न होगे जो परीक्षा में आने की
सम्भवना होगे तो आइये जानते है सभी प्रश्न उत्तर के बारे में ।
Current Affairs 11 January 2023
प्रश्न 01– डीआरडीओ ने अपना 65 वाँ स्थापना दिवस कब मनाया है – 01 जनवरी 2023 को
प्रश्न 02– अंडर -17 बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय कौन बनी – उन्नति हुड़्डा
Q 03 . किस देश ने 2023 के पहले छह महीनों के लिए यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता संभाली है – स्वीडन
Q 4 . हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में किसे अपना नेशनल आइकॉन घोषित किया है – पंकज त्रिपाठी
प्रश्न 05– हाल ही में किसे ओएनजीसी के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है – अरूण कुमार सिंह
प्रश्न 06- किस राज्य सरकार ने हाल ही में गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है – तमिलनाडु
Q 7. दुनिया के किस सबसे उम्रदराज शतरंज ग्रैडमास्टर का निधन हो गया है – यूरी एवरबख
Q 8.कौन सा राज्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केन्द्र सरकार की मुफ्त योजनाओं में शामिल हुआ है – तेलंगाना राज्य
प्रश्न 09- भारतीय सेना ने भूतपूर्वक सैनिकों के इलाज के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है – असम राज्य सरकार के साथ
प्रश्न 10- एशियाई प्रशांत डाक सघं के महासचिव के रूप में किसने कार्यभार संभाला है – डॉ. विनय प्रकाश सिंह
Q 11. किस राज्य में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव के पहले दिन सर्वाधिक संख्या में पतंग उडाने का विश्व रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज किया है – गुजरात सरकार ने
Q 12-किस राज्य ने सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों को सूचीबद्ध करने वाली वेबसाइट शुरू की है – झारंखंड
प्रश्न 13– हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के किस शहर ने वर्ष 2023 से दिवाली पर पब्लिक स्कूल हॉलिडे की घोषणा की है – न्यूयॉर्क
प्रश्न 14– हाल ही में किसे बैंक ऑफ सिंगांपुर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है – जेसन मू
Q 16. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2022 के शुभंकर, मशाल और गान का अनावरण किया है – मध्य प्रदेश
Q 17. भारतीय मानक ब्यूरो ने अपने कौन से स्थापना दिवस पर डोर टू डोर अभियान क्वालिटी कनेक्ट के साथ मनाया – 75 वें
प्रश्न 18– हाल ही में किस बैक के ग्राहकों के लिए को – ब्रांड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी की है – बैंक ऑफ बड़ौदा
प्रश्न 19- हाल ही में रेल मंत्रालय ने किस वर्ष तक कार्बन – तटस्थ पांच – आयामी योजना की रूपरेखा बनने के लिए तैयार किया है – 2023 तक
Q 20- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में सियोम पुल का उद्धाटन किया है – अरूणाचल प्रदेश
Q 21- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस शहर में राष्ट्रीय जल और स्वस्छता संस्धान का उद्धान किया है – कोलकाता
प्रश्न 22- हाल ही में किसके द्वारा अरूणाचल प्रदेश में सियोम पुल का उद्धाटन किया गया – राजनाथ सिंह
प्रश्न 23– किस मंत्रालय ने हाल ही में प्रज्जवला चैलेंज लॉच किया है – ग्रामीण विकास मंत्रालय
Q 24– हाल हीे में पीएम मोदी द्वारा बंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत न्यू जलपाईगुडी से कि यह किस राज्य में स्थित है – पश्चिम बंगाल
Q 25 – जनवरी 2023 में 108 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किस शहर में किया गया – नागपुर में
Current Affairs PDF | Click here |
SSC GD Mock Test (01-10) | Click here |
फोन पे / गुगल पे से पैसा कैसे कमाये – क्लिक करें