CRPF GD Constable GK Mock Test 2023 : CRPF का पुरा नाम केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के
तहत काम करता है । यह भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल माना जाता है । यह भारतीय स्वतंत्रता के बाद यह 28 दिसंबर , 1949 को
सीआरपीएफ अधिनियम के के लागू होने पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया है । दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम CRPF GD
Constable GK Mock Test 2023 सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे । दोस्तों आपको बता दू कि इसमें कुल
25 प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न सीआरपीएफ के प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण
है । एक बार आप परीक्षा से पहले एक अवश्य पढ़े ।
CRPF GD Constable GK Mock Test 2023
प्रश्न 01-निम्न में से कौन सी पर्वत चोटी संसार की दूसरी सर्वोच्च पर्वत चोटी है ।
1.कंचनजंघा
2.नंदादेवी
3.गॉडविन ऑस्टिन
4.नंगा पर्वत
उत्तर – 3
प्रश्न 02-मानव शरीर के भीतर खून निम्न की उपस्थिति के कारण नहीं जमता ।
1.हिमोग्लोबिन
2.फाइब्रिनोजेन
3.हैपारीन
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 03-फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है । इस किसके द्वारा रोका जा सकता है ।
1.समुचित सिंचाई द्वारा
2.ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
3.उर्वरक के प्रयोग को बढाकर
4.खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर
उत्तर – 2
प्रश्न 04-प्रति व्यक्ति निम्न आय होने का कारण निम्नलिखित में से कौन सा है ।
1.बढ़ती हुई जनसंख्या का उसके जीवन अर्जन के लिए भूमि पर आधारित होना
2.निम्न कृषि उत्पादन
3.व्यापक गरीबी और व्यापक बेरोजगारी
4.ये सभी
उत्तर – 4
प्रश्न 05-कौन सी वस्तुएँ, उन वस्तुओं में जो उचित मूल्य दुकानों के नेटवर्क के जरिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली ेक अंतर्गत लोगों में वितरित की जाती है , सम्मिलित है ।
1.चावल, गेहू, खांडसारी , नमक, मसाले तथा मिट्टी का तेल
2.चीनी, खाद्य तेल, मिट्टी का तेल और खाद्यान्न ( प्रमुख रूप से चावल तथा गेहूँ)
3.चीनी, कम कीमत वाला ड्रेस पदार्थ, दालें, चावल तथा गेहूँ
4.उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 06-निम्नलिखित में से वह कौन सी नारी है जो भारत की पहली महिला राजदूत तथा संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यश्र बनी ।
1.सुचेता कृपलानी
2.विजय लक्ष्मी पंडित
3.सरोजिनी नायडू
4.अरूणा आसफ अली
उत्तर – 2
प्रश्न 07-राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् निम्नलिखित में से किस पुस्तक में से लिया गया है ।
1.आनन्द मठ
2.दुर्गेश नंदनी
3.कपाल कुण्डला
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 08-सबसे अधिक समय तक किसी राजनीतिक दल का अध्यक्ष बने रहने के लिए लिम्का इयर बुक में हाल ही में किसको सम्मिलित किया गया ।
1.सोनिया गाँधी
2.लालू यादव
3.शरद यादव
4.शरद पवार
उत्तर – 2
प्रश्न 09-19 वीं शताब्दी के विख्यात भारतीय शायर मिर्जा गालिब ने प्रमुख रूप से दो भाषाओं में लिया है , वे है ।
1.उर्दू व हिन्दी
2.पर्शियन व उर्दु
3.उर्दु व खड़ी बोली
4.उर्दू व अरबिक
उत्तर – 2
प्रश्न 10-केन्द्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सरकारों ने निम्न में से किन नदियों को जोड़ने की परियोजना पर हस्ताक्षर किया था।
1.बेतवा एवं घाघरा नदी
2.केन एवं बेतवा नदी
3.केन एवं गोमती नदी
4.चंबल एवं यमुना नदी
उत्तर – 2
प्रश्न 11-सबसे पहले पंचायती राज कब लागू हुआ था।
1.1956
2.1961
3.1959
4.1965
उत्तर – 3
प्रश्न 12-लक्ष्य जिसे भारतीय रक्षा बलों में एक महत्वपूर्ण संयोजन के रूप में शामिल किया गया है क्या है ।
1.पनडुब्बी
2.एन्टी – टैन्क मिसाइल
3.चालक रहित वायुयान
4.एक लडाकू विमान
उत्तर – 3
प्रश्न 13-कौन सी प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म जो पहले श्वेत-श्याम (ब्लैक एंड व्हाइट) रूप में प्रदर्शित हुई थी, अब रंगीन फिल्म के रूप में फिर से प्रदर्शित हुई है ।
1.साहिब, बीबी और गुलाम
2.दो बीघा जमीन
3.मुगले – आजम
4.प्यासा
उत्तर – 3
प्रश्न 14-अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनसिलीन बनता है ।
1.कवक से
2.शैवाल से
3.जीवाणु से
4.रासायनिक साधनों से
उत्तर – 1
प्रश्न 15-भारत के किस क्षेत्र मे ग्रीष्म मानसून सर्वप्रथम आता है ।
1.हिमालय क्षेत्र
2.पश्चिमी घाट
3.पूर्वी घाट
4.भारतीय गंगा मैदान
उत्तर – 2
प्रश्न 16-निम्नलिखित में से सर्वाधिक तंबाकू उत्पादन करने वाला दो राज्य कौन है ।
1.आन्ध्र प्रदेश व तमिलनाडु
2.आंध्र प्रदेश व उत्तर प्रदेश
3.पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र
4.आंध्र प्रदेश व गुजरात
उत्तर – 4
प्रश्न 17-गारो और खासी पहाड़ियां किस पर्वत श्रेणी के भाग है ।
1.पश्चिमी घाट
2.सतपुड़ा
3.हिमालय
4.पूर्वी घाट
उत्तर – 4
प्रश्न 18-राज्य सभा के सदस्यों का –
1.चुनाव लोक सभा एवं राज्य विधान सभाओँ के चुने गए सदस्यों द्वारा किया जाता है ।
2.नामांकन प्रत्येक राज्य के राज्यपालों द्वारा किया जाता है ।
3.चुनाव लोक सभा के चुने गए सदस्यों द्वारा किया जाता है ।
4.चनाव राज्य विधान सभाओं के चुने गए सदस्यों द्वारा किया जाता है ।
उत्तर – 4
प्रश्न 19-अनुच्छेद 14 में कानून की समानता का अधिकार किस देश से लिया गया है ।
1.यू.एस.ए.
2.रूस
3.ब्रिटेन
4.आस्ट्रेलिया
उत्तर – 3
प्रश्न 20-विश्व के इतिहास में पहली बार सभ्यता कौन सी थी, जिसमें शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर सरकारी कर्मचारियों के चयन की प्रणाली थी ।
1.मिश्र
2.चीनी
3.अरब
4.ईरानी
उत्तर – 2
इसे भी जाने आप –
सिक्किम प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों क्रमशः नेपाल, भुटान एवं चीन से मिलती है । पाकिस्तान भारत से रेडक्लिफ रेखा
द्वारा पृथक होता है । चीन – भारत से मैकमोहन रेखा द्वारा पृथक होता है । अफगानिस्तान भारत से डूरंड रेखा द्वारा
पृथक होता है । बांग्लादेश की सीमा को स्पर्श करने वाला राज्य मिजोरम , त्रिपुरा, असम, मेघालय व पश्चिम बंगाल है
। कराकोरम श्रेणी को उच्च एशिया की रीढ़ भी कहा जाता है । मैकाल पठार छत्तीसगढ़ में स्थित है। मैकाल पठार के
पश्चिमी भाग से नर्मदा , उत्तरी भाग से सोन और दक्षिणी भाग से महानदी निकलती है। crpf quiz 2023
Exams Study Notes PDF hub Download | Click here |
SSC MTS Mock Test 2023 | Click here |
मोबाइल चलाने वाले ध्यान दे जाने आप के नाम पर कितने सिम चल रहे है –क्लिक करें