ब्रिटिश भारत में संवैधानिक विकास प्रश्नोत्तरी – नमस्कार दोस्तों आज का टॉपिक प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि
प्रतियोगी परीक्षा में इस लेख से प्रश्न अवश्य पूछे जाते है आप को बता दू कि ये सभी प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य पूछे गये
है और आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है आप सभी को बता दू कि हमने ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा
में पूछे गये है उनको हमने चुन चुन कर लिया है । तो आइये सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक क्वीज देते है । इसे भी जाने आप बंगाल का गवर्नर
जनरल अब समप्त भारत का गवर्नर जनरल बना । कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य संख्या 24 से घटाकर 18 कर दी गई । इनमें से छः
सदस्य क्राउन मनोनीत किए जाने थे । भारत के मामलों के लिए छः कमिशनरी नियुक्त किये गये ,जिन्हें बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल कहा जाता था
इनमें मंत्रिमंडलीय स्तर के दो मंत्री थे । भारत में कंपनी के अधिकृत प्रदेशों को पहली बार ब्रिटिश अधि कृत भारतीय प्रदेश का नाम दिया गया
। ईस्ट इंडिया कंपनी पर संसदीय नियंत्रण शुरूआत की । 1773 का रेग्यूलेटिंग एक्ट इस एक्ट के कंपनी के संचालन समिति के सदस्यों की
अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर चार वर्ष कर दी । भारत सरकार अधिनियम 1935 इस अधिनियम के तहत लोक सेवा आयोग के स्थान पर संघीय
लोक सेवा आयोग का गठन हुआ । वर्ष 1937 से संघीय लोक सेवा आयोग ने ब्रिटिश लोक सेवा आयोग से स्वतंत्र परीक्षा आयोजित करना
प्रारम्भ किया । वर्ष 1950 में संविधान के लागू होने के बाद संघीय लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर संघ लोक सेवा आयोग कर दिया गया
। इस अधिनियम द्वारा सर्वप्रथम भारत में संघात्मक सरकार की स्थापना की गई । इस संघ को ब्रिटिश भारतीय प्रांतों तथा कुछ भारतीय
रियासतें , जो संघ में शामिल होना चाहती थी , को मिलाकर बनाया गया था। इस अधिनियम के द्वारा प्रातों में द्धैध शासन समाप्त कर प्रांतों
को स्वायत्तता प्रदान की गई । एवं केंद्र में द्धैध शासन लागू किया गया ।
ब्रिटिश भारत में संवैधानिक विकास प्रश्नोत्तरी
Constitutional Development in British India Quiz
प्रश्न 01- निम्न मे से किसने भारत सरकार अधिनियम , 1935 को गुलामी का अधिकार पत्र कहा था ।
1.जवाहरलाल नेहरू
2.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
3.एम. ए. जिन्ना
4.मौलाना अबुल कलाम आजाद
उत्तर – 1
प्रश्न 02- रेग्यूलेटिंक एक्ट कब पारित किया गया था।
1.1793 ई. में
2.1774 ई. में
3.1773 ई. में
4.1785 ई. में
उत्तर – 3
प्रश्न 03- बाम्बे, मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई ।
1.1861 में
2.1871 में
3.1851 में
4.1892 में
उत्तर – 1
प्रश्न 04- भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने समाप्त की ।
1.प्रातीय स्वायत्तता
2.भारत की संघीय ,संरचना
3.प्रातीय द्धैध शासन व्यवस्था
4.जिम्मेदार केन्द्रीय सरकार
उत्तर – 3
प्रश्न 05- भारतीय व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार समाप्त किया गया ।
1.1793 में
2.1813 में
3.1803 में
4.1833 में
उत्तर – 2
प्रश्न 06- निम्न में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई ।
1.रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773 में
2.चार्ट अधिनियम, 1853 में
3.भारतीय संविधान अधिनियम, 1950 में
4.भारत सरकार अधिनियम, 1935 में
उत्तर – 1
प्रश्न 07- बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम, के अंतर्गत की गई ।
1.रेग्यूलेटिंग अधिनियम, 1773 में
2.सेटलमेंट अधिनियम , 1781 में
3.चार्टर अदिनियम, 1813 में
4.पिट्स इंडिया अधिनियम, 1784 में
उत्तर – 4
प्रश्न 08- ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य नायाधीश थे ।
1.एलिजा इम्पे
2.फिलिफ फ्राैंसिस
3.कोर्टनी इल्बर्ट
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 09- भारत विभाजन के संदर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी।
1.माउंटबेटेन
2.जेम्स बोल्ट
3.रेडक्लिफ
4.रिचर्डसन
उत्तर – 3
प्रश्न 10- निम्न मे से किस एक ने भारत के लिए त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था का प्रस्ताव किया था।
1.नेहरू समिति ने
2.क्रिप्स मिशन ने
3.साइमन कमीशन ने
4.कैबिनेट मिशन ने
उत्तर – 4
प्रश्न 11- 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य था ।
1.भारतीय सेना का आधुनिकीकरण करना
2.भारतीय कृषि का आधुनिकीकरण करना
3.राष्ट्रीय समाचार – पत्रों का सेंसर लागू करना
4.भारत सरकार तथा देशी राज्यों के मध्य संबंधों को सुधारना
उत्तर – 4
प्रश्न 12- भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान, निम्न में से किसने द फ्री इंडियन लीजन, नामक सेना बनाई ।
1.लाला हरदयाल
2.सुभाष चन्द्र बोस
3.रास बिहारी बोस
4.वी. डी. सावरकर
उत्तर – 2
प्रश्न 13- निम्न में से कौन सी तिथि मुस्लिम लीग ने सीधी कार्यवाही दिवस हेतु सुनिश्चित की थी ।
1.13 अगस्त, 1946 को
2.14 अगस्त, 1946 को
3.16 अगस्त, 1946 को
4.15 अगस्त, 1946 को
उत्तर – 3
प्रश्न 14- भारतीय स्वतंत्रता के समय अंग्रेजी महाराज था ।
1.जॉर्ज पंचम्
2.राजा एडवर्ड् सप्तम्
3.जॉर्ज षष्ठम्
4.उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 15- वह कौन तिथि थी, जब मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान दिवस मनाया था ।
1.25 अप्रैल, 1920
2.5 फरवरी, 1922
3.14 जुलाई, 1942
4.23 मार्च, 1943
उत्तर –2
आधुनिक भारत का इतिहास नोट्स पी.डी.एफ. | क्लिक करें |
SSC GK Notes PDF Free Download | Click here |
यहाँ से देखें वर्तमान में कौन सी भर्ती चल रही है | क्लिक करें |