Computer Questions for Competitive Exams PDF in Hindi

Computer Questions for Competitive Exams PDF in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज का टॉपिक है कंप्यूटर

ये सभी प्रश्न एसएससी द्वारा आयोजित विगत प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्नों का संग्रह है इसमें कुल 25

प्रश्न होगे ये सभी प्रश्न बार बार पूछे जाते है आप एक बार इसे अवश्य पढ़े परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है आप

को बता दू कि प्रतियोगी परीक्षा में बहूत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है । दोस्तों आप नीचे दिये गये लिंक पर

क्लिक करके आप पढ़े सकते है तो आइये जानते है परीक्षा की दृष्टि से प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्नों का

संग्रह है तो आइेय जानते है । 

Computer Questions for Competitive Exams PDF in Hindi

Computer Questions for Competitive Exams PDF in Hindi
Computer Questions for Competitive Exams PDF in Hindi

प्रश्न 01- एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र में आपस में जुड़े हुए कम्प्यूटरों और पेरिफेरलों के छोटे से समूह को …. कहते है ।

1.MAN

2.PAN

3.CAN

4.LAN

उत्तर – 4

प्रश्न 02- कम्प्यूटर डेस्कटॉप का अर्थ क्या है ।

1.विजिबल स्क्रीन 

2.मॉनिटर के आसपास की जगह 

3.माउस पैड का ऊपरी हिस्सा 

4.फोल्डर का भीतरी हिस्सा 

उत्तर – 1

प्रश्न 03- सेव करना किसका प्रोसेस है ।

1.मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में डाक्यूमेंट को कॉपाी करना 

2.डाक्यूमेंट के मौजूदा  कन्टेन्ट में परिवर्तन करना

3.डाक्यूमेंट की अपीयरेंस या ओवरऑल लुक को बदलना

4.की- बोर्ड का प्रयोग करते हुए  टेक्स्ट एंटर करके डाक्यूमेंट बनाना  

उत्तर – 1

प्रश्न 04- कम्प्यूटर सिस्टम में सभी  इनपुट और आउटपुट डिवाइसों को परिभाषित करने के लिए  प्रयुक्त शब्द है ।

1.मॉनिटर 

2.सॉफ्टवेयर 

3.हॉर्डवेयर 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 05- पहले किए गए लिखित काम को बदलने को क्या कहते है ।

1.फाइल

2.कट

3.एडिट 

4.क्लोज 

उत्तर – 3

प्रश्न 06- कम्प्यूटर नेटवर्क में किस प्रकार के रिसोर्स शेयर्ड कॉमन रिसोर्स होने की सबसे ज्यादा सम्भावना है ।

1.कीबोर्ड

2.स्पीकर्स

3.फ्लॉपी डिस्क ड्राइव

4.प्रिंटर 

उत्तर – 4

प्रश्न 07- विंडो मैक्सीमाइज करने का क्या अर्थ है  ।

1.कैपिसिटी तक भरना

2.इतना एक्सपैंड करने कि डेस्कटॉप में फिट हो जाए 

3.अंदर फाइलों की तरह ही डालना

4.रीसाइकिल बिन में इसे ड्रैग करना

उत्तर – 2

प्रश्न 08- परमानेंट  इन्स्ट्रक्शन्स किसमें होते है, वे ऑन किए जाने पर कम्प्यूटर जिन्हें प्रयोग में लाता है  और जिन्हें दूसरे इन्स्ट्रक्शन्स परिवर्तित नहीं कर सकते  ।

1.ROM

2.ALU

3.RAM

4.REM

उत्तर – 1

प्रश्न 09- इंटरनेट से अलग – अलग प्रकार के कम्प्यूटर जुड़े होते है फिर भी ये सभी कम्प्यूटर आपस में सूचना का आदान- प्रदान सुविधापूर्वक करते है, क्योंकि ये सभी संदेश भेजने का लिए ।

1.SMT /TOP  का पालन करते है 

2.SLIP / PPP का पालन करते है 

3.SNMP  का पालन करते है 

4.TCP/IP  का पालन करते है 

उत्तर – 4

प्रश्न 10- कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने , एक वेबसाइट से दूसरे पर जाने व इंटरनेट की अन्य  सुविधाओं का प्रयोग करने के लिए जिन प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है, उसे क्या कहा जाता है ।

1.Internet Tool

2.Telnet

3.Bulletin Board

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 11- निम्न से से गलत कथन  को छाँटिए  –

1.E-mail पता गलत ढ़ंक से लिखे जाने पर संदेश मिट जाता है  और भेजने वाले तक वापस नहीं पहुँचता 

2.E-mail  व्यवस्था से जुड़े  समस्त कम्प्यूटरों के अलग – अलग पते होते है 

3.E-mail   पता लगत ढ़ंग से लिखे जाने पर संदेश भेजन वाले तक वापस आ जाता है 

4.इनमें से कोई नही 

उत्तर – 1

प्रश्न 12- वह भाग , जो कम्प्यूटर  की वास्तविक गणनाओं ( जोड़ , घटाव, गुणा, भाग) और तुलना का कार्य करता है ,  कहलाता है ।

1.सी.यू.

2.ए.एल. यू.

3.मेमोरी

4.ये सभी

उत्तर – 2

प्रश्न 13- ऐसे रोम, जिसमें संगृहित प्रोग्राम पराबैंगनी प्रकाश की उपस्थिति में मिटाए जा सकते है , कहलाती है ।

1.रैम

2.प्रोम

3.इप्रोम (EPROM)

4.BIOS

उत्तर – 3

प्रश्न 14- वर्कशीट पर हॉरीजोन्टल और वर्टिकल लाइनें होती है उन्हें ….. कहते है ।

1.सेल्स

2.शीट्स

3.ग्रिडलाइन्स

4.ब्लाक लाइन्स

उत्तर – 3

प्रश्न 15- ऑफ लाइन डिवाइस  कहलाता है ।

1.एक डिवाइस जो CPU से जुड़ा हुआ नहीं है 

2.एक डिवाइस जो CPU से जुड़ा हुआ है 

3.एक डायरेक्ट एसेस भण्डारण डिवाइस

4.एक इनपुट / आउटपुट डिवाइस

उत्तर – 1

प्रश्न 16- किसी रिकॉर्ड का विशिष्ट फील्ड जो प्रत्येक रिकॉर्ड  को यूनीकी आइडेन्टिफाइ करता है , उसे …. कहते है ।

1.की-फील्ड

2.मास्टर – फील्ड

3.प्राइमरी – फील्ड 

4.ऑर्डर – फील्ड 

उत्तर – 1

प्रश्न 17- यदि एक कम्प्यूटर में 16 बिट का प्रयोग RAM  में पते का उल्लेख करने के लिए प्रयुक्त होता है तो पते की कुल संख्या होगी ।

1.216

2.65,536

3.64 K

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 18- एक प्लास्टिक कार्ड जो क्रेडिट कार्ड की तरह होता है पर जिसमें कुछ मेमोरी और एक माइक्रोप्रोसेसर लगा होता है , कहलाता है ।

1.पंच्ड पेपर टेप

2.चिप कार्ड 

3.पंच कार्ड

4.मैग्नेटिक टेप

उत्तर – 1

प्रश्न 19- यह एक तकनीक है जो कोड के द्वारा एक एनालॉग संकेत को एक डिजिटल बिट प्रवाह में परिवर्तित करता है ।

1.पल्स कोड मॉड्यूलेशन

2.पल्स स्ट्रेचर 

3.क्वेरी प्रोसेसिंग 

4.क्यू मैनेजमेन्ट

उत्तर – 1

प्रश्न 20- वर्ड में टेक्स्ट की फॉर्मिटिंग करते समय किस प्रुपिंग में काम किया जाता है।

1.टेबल्स, पेराग्राफ्स और इंडेक्सेज

2.पेराग्राफ्स,  इडेक्सेज और सेक्शंस

3.करेक्टर्स, सेक्शंस और पेराग्राफ्स

4.इडेक्सेज. करैक्टर्स और टेबल्स

उत्तर – 3

प्रश्न 21- पेज पर शब्द  किस रूप में दिखेगे, उसके लिए क्या शब्द है ।

1.टेक्स्ट फॉर्मेटिंग 

2.कैरेक्टर फॉर्मेटिंग 

3.एक्सप्लोरर

4.बेबसाइट

उत्तर – 1

प्रश्न 22- डॉक्यूमेंट को कीबोर्ड द्वारा प्रिंट कराने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी कमांड का प्रयोग किया जाता है ।

1.Ctrl +A

2.Ctrl + B

3.Ctrl +C

4.Ctrl +D

उत्तर – 1

प्रश्न 23- यदि किसी डॉक्यूमेंट के प्रारम्भ में पहले शब्द का प्रथम अक्षर विशेष प्रकार , जैसे  बड़ा करने के लिए  … का प्रयोग किया जाता है।

1.Column

2.Drop Cap

3.Change Case

4.Text Alignment

उत्तर – 2

प्रश्न 24- आपके ऐसे किसी से ई – मेल प्राप्त होते है, जिसे आप नहीं जानते है , आपको क्या करना चाहिए ।

1.इसे सीधा पुलिस को भेजना चाहिए 

2.बिना खोले इसे मिटा देना चाहिए 

3.खोलकर आप उन्हें नहीं जानते है बताते हुए उसका उत्तर देना चाहिए 

4.उत्तर देकर उनकी वैयक्तिक जानकारी माँगनी चाहिए 

5.उत्तर देकर बताइए की आप उनसे संपर्क बनाए रखना चाहिए  है 

उत्तर – 2

प्रश्न 25- कम्प्यूटर ने मानव की बौद्धिक क्षमता  को उत्प्रेरित  कर ज्ञान की नई शाखा को जन्म दिया है , जिसे कहते है ।

1.सूचना प्रौद्योगिकी

2.इंटरनेट

3.ई-कॉमर्स

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

Computer Questions for Competitive Exams PDF in Hindi – क्लिक

Computer Questions for Competitive Exams PDF in Hindiक्लिक

वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें आपक्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: