CISF Head Constable GK Quiz in Hindi

CISF Head Constable GK Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तोे आज एक इस लेख में हम (CISF) Central Industrial Security

Force  के विगत परीक्षा में बार बार पूछे ये सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जानगे जो आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

आप को पता दे कि ये प्रैक्टिस सेट 01 है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे तथा ये प्रश्न आने वाले सभी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

तो आइये जानते है ।

इसे भी जाने आप –  CISF का पुरा नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( Central Industrial Security force) है ।

तथा यह एक अर्धसैनिक बल है। इस बल का गठन 1969 में हुआ था।

तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।

आप को बता दु ये बल मुख्य रूप से सार्वजनिक एवं कुछ निजी उपक्रमों की सुरक्षा के आलावा देश के आंतरिक

सुरक्षा विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, ऐतिहासिक धरोहरों आदि की भी सुरक्षा करता है।

 

CISF Head Constable GK Quiz in Hindi

CISF Head Constable GK Quiz in Hindi
CISF Head Constable GK Quiz in Hindi

प्रश्न 01-वायुमंडल में कौन सी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है।

1.ओजोन

2.नाइट्रोजन

3.मीथेन

4.हीलियम

उत्तर – 1

प्रश्न 02- ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यतः जिम्मेदार वायुमंडलीय गैस कौन सी है ।

1.ऑक्सीजन

2.नाइट्रोजन

3.ओजोन

4.कार्बन डाइऑक्साइ

उत्तर – 4

प्रश्न 03- स्टेथॉस्कोप किस सिद्धान्त पर काम करता है।

1.प्रकाश का परावर्तन

2.ध्वनि का परावर्तन

3.ध्वनि का धारा में रुपांतरण

4.धारा का ध्वनि में रूपांतरण

उत्तर – 2

प्रश्न 04- भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को साविधानिक दर्जा दिया गया ।

1.71 वें

2.73 वें

3.72 वें

4.74 वें

उत्तर – 2

प्रश्न 05- लोक सभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था।

1.एक बार 

2.तीन बार 

3. दो बार 

4.कभी भी नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 06- रुसी क्रान्ति किस वर्ष हुई थी। 

1.1905 ई.

2.1917 ई.

3.1911 ई.

4.1929 ई.

उत्तर – 2

प्रश्न 07- सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निकलने के बाद किस पार्टी की स्थापना की थी .

1.इंडियन नेशनल आर्मी

2.फारवर्ड ब्लॉक

3.रिपब्लिकन पार्टी

4.सोशलिस्ट पार्टी

उत्तर – 2

प्रश्न 08- ब्रिटिश शासन के दौरान, तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी में रैयतवाड़ी प्रणाली की शुरुआत करने वाला कौन था ।

1.मैकार्टनी

2.थॉमस मुनरो

3.एल्फिसटोन

4.जॉन लॉरेंस

उत्तर – 2

प्रश्न 09- किस गवर्नर ने भारत में पहली बार सिविल सेवाएँ शुरू की थी ।

1.लॉर्ड वेलेजली

2.लॉर्ड कॉर्नवालिस

3.लॉर्ड डलहौजी

4.लॉर्ड हेस्टिंग्स

उत्तर – 2

प्रश्न 10- सत्य शोधक सभा के संस्थापक महाराष्ट्र में कौन थे ।

1.ज्योतिबा फुले

2.डॉ. आत्माराम पांडुरंग

3.डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर

4.गोपाल बाबा वाला

उत्तर – 1

प्रश्न 11- शेरशाह द्वारा निर्मित ग्रैड ट्रंक रोड, पंजाब  को किसके साथ जोड़ती थी।

1.लाहौर

2.आगरा

3.मुल्तान

4.पूर्व बंगाल

उत्तर – 4

प्रश्न 12- शिवाजी ने कितनी बार सूरत को लूटा ।

1.चार  बार 

2.तीन बार 

3.एक बार 

4.दो बार 

उत्तर – 4

प्रश्न 13- सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना, जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी ।

1.इल्तुतमिश ने

2.मुहम्मद बिन तुगलक ने

3.अलाउद्दीन खिलजी ने

4.सिकंदर लोदी ने

उत्तर – 3

प्रश्न 14- अमजद अली खान निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्य से संबद्ध है ।

1.सरोद 

2.वीणा

3.वायलिन

4.सितार

उत्तर – 1

प्रश्न 15- डांडिया किस राज्य का लोकप्रिय नृत्य है ।

1.महाराष्ट्र

2.गुजरात

3.मध्य प्रदेश

4.राजस्थान

उत्तर – 2

प्रश्न 16- द फ्यूचर ऑफ इंडिया नामक पुस्तक का लेखक है।

1.बिमल जालान

2.अमिताभ घोष

3.दीपक चोपडा

4.एन. के. सिंह 

उत्तर – 1

प्रश्न 17-अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है।

1.11

2.18

3.15

4.7

उत्तर – 3

प्रश्न 18 – सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तो हमारा गीत किसने लिखा ।

1.अशफाक – उल्ला खाँ

2.मुहम्मद इकबाल

3.साहिर लुधियानवी

4.रामप्रसाद बिस्मिल

उत्तर – 2

प्रश्न 19- राष्ट्रमंडल का महासचिव चुना जाने वाला पहला भारतीय कौन था।

1.कृष्णामूर्ति 

2.राकेश वर्मा

3.कमलेश शर्मा

4.गोपालास्वामी

उत्तर – 3

प्रश्न 20- मेवाड के जिस राजा ने 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था ।

1.राणा प्रताप

2.सवाई उदय सिंह

3.मानसिंह

4.राणा सांगा

उत्तर – 4

प्रश्न 21- भारत में 1613 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी।

1.गोवा

2.आर्केट

3.बंगाल में हुगली

4.सूरत

उत्तर – 4

प्रश्न 22- 1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली है ।

1.आगरा

2.वाराणसी

3.झाँसी

4.वृन्दावन

उत्तर – 2

प्रश्न 23- किसको भारतीय पुनर्जागरण का पिता कहा जाता है।

1.राजा राममोहन राय 

2.स्वामी विवेकानन्द

3.दयानन्द सरस्वती

4.रामकृष्ण परमहंस

उत्तर – 1

प्रश्न 24- हिन्दी का पहला समाचार- पत्र उदन्त मार्तंड ( 30 मई, 1826) प्रकाशित हुआ था।

1.कोलकत्ता में

2.इलाहाबाद में

3.पटना में

4.लखनऊ में

उत्तर – 1

प्रश्न 25- स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है  मै इसे पाकर रहुँगा किसने कहा ।

1.एम. के. गाँधी

2.बाल गंगाधर तिलक

3.जवाहर लाल नेहरू

4.भग सिंह 

उत्तर – 2

नीचे दिये गये लिंक  पर क्लिक करें और कुछ महत्वपूर्ण नोट्स डाउनलोड करें  

Study Notes PDF for All Exams  Notes  Click here 
वर्तमान में कौन क्या है 2022 PDF Click here 
SSC MTS 2022 GK Quiz in Hindi Click here 
error: Content is protected !!