मेरे प्रिय साथियों आज के इस अध्याय में हम Chemistry Quiz Questions and Answers (प्रैक्टिस सेट -06) इसमें
कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं
के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
Chemistry Quiz Questions and Answers (06)

प्रश्न 01- चूहे मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनाता है।
1.इथाइल आइसोसायनाइड
2.पोटैशियम सायनाइड
3.मिथाइल आइसोसायनेट
4.इथाइल एल्कोहल
उत्तर –2
प्रश्न 02-कार्बन डेटिंग का प्रयोग किसकी उम्र निर्धारित करने के लिए किया जाता है।
1.चट्टानों की
2.पृथ्वी की
3.वृक्षों की
4.फॉसिल्स की
उत्तर – 4
प्रश्न 03-पृथ्वी की आयु का मापन निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है।
1.जैव घड़ी विधि
2.यूरेनियम विधि
3.जैव-तकनीक विधि
4.कार्बन – डेटिंग विधि
उत्तर – 2
प्रश्न 04-निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्नि-रोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है।
1.सोडियम सल्फेट
2.मैग्नीशियम सल्फेट
3.फेरस सल्फेट
4.एल्यूमिनियम सल्फेट
उत्तर – 4
प्रश्न 05- निम्नलिखित में से कौन सा रसायन कृत्रिम वर्षा में प्रयोग होता है।
1.जिंक आयोडाइड
2.कैल्शियम कार्बोनेट
3.पोटैशियम कार्बोनेट
4.सिल्वर आयोडाइड
उत्तर – 4
प्रश्न 06-निम्नलिखित विद्युत अपघट्यो के विलयन में से किसको कार की बैटरी में प्रयोग किया जाता है।
1.सल्फ्यूरिक अम्ल
2.पोटैशियम नाइट्रेट
3.नाइट्रिक अम्ल
4.सोडियम सल्फेट
उत्तर – 1
प्रश्न 07-लाल स्याही बनाई जाती है।
1.इओसिन से
2.एनिलीन से
3.फिनॉल से
4.कांगो रेड से
उत्तर – 1
प्रश्न 08-माचिस बनाने में निम्न मुख्य वस्तुओ (एलीमेंट्स) में से किसका प्रयोग किया जाता है।
1.सिलिकॉन
2.सोडियम
3.फॉस्फोरस
4.ग्रेफाइट
उत्तर – 3
प्रश्न 09- भारत में निम्न ताप ऊष्मीय विलवीकरण सिद्धान्त पर आधारित, प्रतिदिन एक लाख लीटर अलवण जल उत्पादन के लिए प्रथम विलवीकरण संयंत्र कहाँ प्रारम्भ किया जाता है।
1.कवरत्ती
2.पोर्ट ब्लेयर
3.मंगलूर
4.बल्साड़
उत्तर – 1
प्रश्न 10-यूरिया में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है।
1.30%
2.25%
3.47%
4.60%
उत्तर – 3
प्रश्न 11- निम्न में से कौन सा अम्ल, दूध से दही बनने के दौरान बनता है।
1.एस्कॉर्बिक अम्ल
2.एसीटिक अम्ल
3.साइट्रीक अम्ल
4.लैक्ट्रिक अम्ल
उत्तर – 4
प्रश्न 12-प्राचीन काल से दही जमाने की प्रक्रिया में निम्न जीव की आवश्यकता होती है।
1.प्रोटोजोवा
2.विषाणु
3.जीवाणु
4.कवक
उत्तर – 3
प्रश्न 13-खाद्य पदार्थों के परिक्षण हेतु निम्नांकित में से कौन सा प्रयुक्त होता है।
1.सोडियम कार्बोनेट
2.एसीटिलीन
3.सोडियम क्लोराइड
4.बेंजोइक अम्ल
उत्तर – 4
प्रश्न 13- निम्नलिखित में से कौन सा सामान्य प्रशीतक है,जिसको घरेलू प्रशीतित्रों में प्रयुक्त किया जाता है।
1.ऑक्सीजन
2.फ्रेऑन
3.निऑन
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 14 – ऑटोमोबाइल इंजनों में प्रतिहिंगम के रूप में निम्नलिखित में से किस एक का प्रयोग किया जाता है ।
1.मैथेनॉल
2.ऐथेनॉल
3.एथिलीन ग्लाइकॉल
4.प्रोपिल एल्कोहल
उत्तर –3
प्रश्न 15-तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक क्या है।
1.ब्यूटेन
2.इथेन
3.मेथेन
4.प्रोपेन
उत्तर –1
प्रश्न 16-निम्नलिखित जीवाश्म ईंधनों में से कौन स्वच्छतम ईंधन है।
1.कोयला
2.प्राकृतिक गैस
3.पेट्रोल
4.डीजल
उत्तर –2
प्रश्न 17-किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगने लगती है।
1.बेंजोइक एसिड
2.पाइरुविक एसिड
3.यूरिक एसिड
4.लैक्ट्रिक एसिड
उत्तर – 4
प्रश्न 18-निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है।
1.ऐस्कॉर्बिक अम्ल – नीबू
2.माल्टोस – माल्ट
3.फॉर्मिक अम्ल – लाल चींटी
4.ऐसीटिक अम्ल – दही
उत्तर – 4
प्रश्न 19-अंगूर में प्रचूर मात्रा में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है ।
1.मैलिक अम्ल
2.टारटेरिक अम्ल
3.साइट्रिक अम्ल
4.एसिटिक अम्ल
उत्तर –2
प्रश्न 20-निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है ।
1.शुष्क बर्फ – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
2.मस्टर्ड गैस – रासायनिक युद्ध में प्रयुक्त होने वाला विषैला द्रव
3.फुलरीन – फ्लुओरीन युक्त कार्बनिक यौगिक
4.टेफ्लॉन – फ्लुओरीन युक्त बहुलक
उत्तर –3
प्रश्न 21-मेथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है ।
1.कपास का खेत
2.मूंगफली का खेत
3.गेहूँ का खेत
4.धान का खेत
उत्तर – 4
प्रश्न 22-सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन सी गैस प्रयुक्त होती है।
1.प्रोपेन
2.ब्यूटेन
3.मिथेन
4.रेडॉन
उत्तर –2
प्रश्न 23-निम्नलिखित तत्व समूहों में से कौन सा एक पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए मूलतः उत्तरदायी था ।
1.ऑक्सीजन, कैल्सियम , फॉस्फोरस
2.कार्बन हाइड्रोजन, पोटेशियम
3.कार्बन , हाइड्रोजन , नाइट्रोजन
4.हाइड्रोजन , ऑक्सीजन, सोडियम
उत्तर – 3
प्रश्न 24- फोटोग्राफी में स्थिर करने के रूप में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है।
1.सोडियम टेट्राथायोनेट
2.बोरेक्स
3.अमोनिया मोलिब्डेट
4.सोडियम थायोसल्फेट
उत्तर – 4
प्रश्न 25-कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय होता है क्योंकि इस लवण का ।
1.प्रकाश-अपघटन होता है।
2.जल- अपघटन होता है।
3.विद्युत -अपघटन होता है।
4.अपोहन होता है।
उत्तर – 2
Chemistry Quiz Questions and Answers 01 | Click here |
Chemistry Notes PDF Free Download | Click here |
Polity Quiz in Hindi | Click here |
प्राचीन इतिहास नोट्स पी.डी.एफ. | Click here |