Chemistry General Knowledge Questions and Answers : नमस्कार दोस्तों आज का टॉपिक में हम रसायन विज्ञान के
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे दोस्तों ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा
के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों आप को बता दू कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे जो प्रतियोगी परीक्षा में बार – बार पूछे गये है और आने
वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में जो आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए
बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
Chemistry General Knowledge Questions and Answers
प्रश्न 01- आणविक संरचना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ।
1.न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस में होते है तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते है ।
2.इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस में होते है तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस के इर्द – गिर्द चक्कर लगाते है ।
3.प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन न्यूक्लियस में होते है तथा इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस के इर्द – गिर्द चक्कर लगाते है ।
4.प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन सभी न्यूक्लियस में होते है ।
उत्तर – 3
प्रश्न 02- अल्फा कण के दो धन आवेश होते है , इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है ।
1.दो प्रोटॉनों के
2.हीलियम के एक परमाणु के नाभिक के
3.दो पॉजिस्ट्रॉनों और दो न्यूट्रॉनों के द्रव्यमान के योग के
4.दो पॉजिस्ट्रॉनों के क्योंकि प्रत्येक पॉजिस्ट्रॉन में केवल एक धन आवेश होता है ।
उत्तर – 2
प्रश्न 03- परमाणु में कक्षों को भरने का क्रम नियंत्रित होता है ।
1.ऑफबाऊ सिद्धांत द्वारा
2.हाइजेनबर्ग के अनिश्चिचतता के सिद्धांत द्वारा
3.हुंड के नियम द्वारा
4.पाउली के अपवर्तन सिद्धांत द्वारा
उत्तर – 1
प्रश्न 04- समस्थानिक होते है किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका –
1.परमाणु भार समान, परन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है ।
2.परमाणु भार भिन्न , परन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है ।
3.परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार समान होते है।
4.उक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न – आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है । इन लैम्पों में निम्न में से किसका उपयोग करते है ।
1.नाइट्रोजन
2.नियॉन
3.सोडियम
4.हाइड्रोजन
उत्तर – 3
प्रश्न 05-पास्चुराइजेशन एक प्रक्रिया है जिसमें –
1.दूध को बहुत कम तापमान पर 24 घंटे तक रखा जाता है ।
2.दूध को 8 घंटे तक गर्म किया जाता है ।
3. दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है ।
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 06- कोहरे में निम्नलिखित में से कौन सा कोलाइडी तंत्र अभिव्यक्ति होता है ।
1.गैस में द्रव
2.गैस में ठोस
3.द्रव में गैस
4.द्रव में द्रव
उत्तर – 2
प्रश्न 07- जल – अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है ।
1.प्रकाश के रूप में
2.ध्वनि के रूप में
3.ऊष्मा के रूप में
4.अम्ल के रूप में
उत्तर – 3
प्रश्न 08- ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन सा मूल तत्व है ।
1.सिलिकॉन
2.सोडियम
3.कॉर्बन
4.क्लोरीन
उत्तर – 1
प्रश्न 09- भूपर्पटी पर द्रव्यमान प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ।
1.सिलिकॉन
2.कैल्शियम
3.ऑक्सीजन
4.कार्बन
उत्तर – 3
प्रश्न 10- निम्नलिखित धातु – युग्मों में से किस एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है ।
1.लिथियम एवं पारा
2.लिथियम एवं ऑस्मियम
3.एल्युमिनियम एवं ऑस्मियम
4.एल्युमिनियम एवं पारा
उत्तर – 2
प्रश्न 11- मोती की रासायनिक संरचना है ।
1.कैल्शियम कार्बोनेट
2.कैल्शियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम कार्बोनेट
3.कैल्शियम क्लोराइड
4. कैल्शियम सल्फेट
उत्तर – 1
प्रश्न 12- डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते है जिसका लोकप्रिय नाम है ।
1.कल्ली का चूना
2.प्लास्टर ऑफ पेरिस
3.चूना पत्थर
4.ब्लीचिंग पाउडर
उत्तर – 2
प्रश्न 13- सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते है क्योंकि –
1.ये सस्ते होते है
2.इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूँदों से गुजरने पर विभन्न नहीं होता ।
3.ये आँखों के लिए शीतल है ।
4.ये चमकदार रोशनी देते है ।
उत्तर – 2
प्रश्न 14- पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रों में उपयोग किया जाता है । क्योंकि इसकी विशेषता है ।
1.उच्च घनत्व
2.उच्च द्रवता
3.उच्च विशिष्ट ऊष्मा
4.उच्च संचालन शक्ति
उत्तर – 3
प्रश्न 15- निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है ।
1.लोहा
2.एल्युमिनियम
3.तांबा
4.चाँदी
उत्तर – 2
प्रश्न 16- जस्तेदार लोहे की चादरे जंग से बची रहती है क्योंकि उनमें निम्नलिखित की परत विद्यमान होती है ।
1.सीसा
2.क्रोमियम
3.बंग
4.यशद
उत्तर – 4
प्रश्न 17- एल्युमिनियम -पृष्ठ प्रायः एनोडीकृत होते है । इसका अर्थ है उस पर निक्षेपण होना –
1.क्रोमियम ऑक्साइड की परत का
2.एल्युमिनियम ऑक्साइड की परत का
3.निकेल ऑक्साइड की परत का
4.जिंक ऑक्साइड की परत का
उत्तर – 2
प्रश्न 18- निम्नलिखित में से कौन सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनात है जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है ।
1.एल्युमिनियम
2.क्रोमियम
3.टंगस्टन
4.निकेल
उत्तर – 2
प्रश्न 19- स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वों को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है । निम्न में से कौन उस कार्य के लिए प्रयुक्त नहीं किया जाता है ।
1.कार्बन
2.मैंगनीज
3.सिलिकॉन
4.निकिल
उत्तर – 3
प्रश्न 20- धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है ।
1.एल्युमिनियम
2.क्रोमियम
3.टिन
4.कार्बन
उत्तर – 2
Chemistry Notes PDF Download + Quiz | Click here |
SSC GD Constable Quiz in Hindi | Click here |