जय हिन्द मेंरे प्रिय दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आपको इस लेख
में बतायेगे बजट Budget Related Questions and Answers PDF in Hindi ( बजट 2023-24) से
सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में दोस्तों परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है आपको बता दू कि इस लेख
से हर एक प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है तो दोस्तों आप इस लेख को सरसरी नजर से अवश्य पढ़ ।
Budget Related Questions and Answers PDF in Hindi
बजट 2023-24
क्या आप को बता है – बजट = बजट यह फ्रांसीसी भाषा के शब्द Bougette से व्युत्पन्न धन के आय और उसके व्यय
की सूची को कहते है । भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 में भारत के केन्द्रीय बजट को वार्षिक वित्तीय विवरण के
रूप में निर्दिष्ट किया गया है भारतीय गणराज्य का वार्षिक बजट होता है , जिसे प्रत्येक वर्ष फरवरी के पहले कार्य
दिवस को भारत के वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किया जाता है । आपको बता है पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने
अभी तक सबसे ज्यादा 10 बार बजट प्रस्तुत किया है ।
प्रश्न 01– केन्द्रीय बजट 2023-24 संसद में किसके द्वारा पेश किया गया है ।
उत्तर – निर्मला सीतारमण द्वारा
प्रश्न 02-बजट शब्द का अर्थ क्या होता है ।
उत्तर – चमड़े का थैला
प्रश्न 03– भारतीय बजट व्यवस्था का जनक किसे कहा जाता है ।
उत्तर – जेम्स विल्सन को
प्रश्न 04-बजट शब्द की उत्पत्ति किस भाषा (शब्द) से हुई है ।
उत्तर – फ्रेंस शब्द से हुई ।
प्रश्न 05– भारत में पहला बजट 1860 को किसने पेश किया था।
उत्तर -ईस्ट इंडिया कंपनी के जेम्स विल्सन ने
प्रश्न 06-भारत में पहला बजट कब पेश किया गया था।
उत्तर – 18 फरवरी 1860 को
प्रश्न 07-संविधान में बजट शब्द की जगह क्या प्रयोग हुआ है ।
उत्तर – वार्षिक वित्तीय विवरण और Annual Financial Statement
प्रश्न 08– संविधान के किस अनुच्छेद में बजट शब्द का प्रयोग हुआ है ।
उत्तर – किसी भी अनुच्छेद में नहीं किया गया है ।
प्रश्न 09-वार्षिक वित्तीय विवरण का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ।
उत्तर – अनुच्छेद 112 में किया गया है
प्रश्न 10-भारत का केन्द्रीय बजट और रेलवे बजट किस वर्ष में विलय किया गया था।
उत्तर – 2017 में किया गया था।
प्रश्न 11-क्या आप जानते है कौन सा मंत्रालय बजट को तैयार करता है ।
उत्तर – वित्त मंत्रालय
प्रश्न 14– स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया है ।
उत्तर – आर. के. शनमुखम चेट्टी ने
प्रश्न 15-स्वतंत्र भारत का पहला बजट शनमुखम चेट्टी ने कब पेश किया था।
उत्तर- 26 नवंबर 1947 को
प्रश्न 16-देश की पहली पूर्वकालिक महिला वित्त मंत्री कौन बनी है।
उत्तर – निर्मला सीतारमण बनी है ।
प्रश्न 17-लगातार पाँचवी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री कौन बनी है ।
उत्तर – निर्मला सीतारमण ने
प्रश्न 18-भारत के कितने प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया है ।
उत्तर – तीन बार
प्रश्न 19-गणतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था।
उत्तर – जॉन मथाई ने
प्रश्न 20-सबसे अधिक बार बजट को पेश करने का रिकॉर्ड किस नेता के पास है ।
उत्तर – मोरारजी देशाई इन्होने 10 बार बजट को पेश किया था।
बजट 2023-24 PDF Download करें | Click here |
Budget Related Questions and Answers PDF in Hindi | Click here |
रेलवे नई भर्ती 2023 यहाँ से देखें आप | क्लिक करें |
मोबाइल से पैसा कमाये घर बैठे जाने कैसे – क्लिक करें