BSF Constable Tradesman GK Quiz 2023 : जय हिन्द मेंरे प्रिय साथियों आज के इस टॉपिक में हम
बी.एस.एफ. कॉस्टेबल के विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न के बारे में
अध्ययन करगे आप सभी जानते है कि विगत गत प्रतियोगी परीक्षा से बार बार प्रश्न अवश्य पूछे जाते है दोस्तों इसमें
कुल 25 प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न विगत BSF Constable Tradesman GK के परीक्षा में पूछे गये है एक बार
आप परीक्षा देने से पहले अवश्य इस टेस्ट सीरिज को दे । इसे भी जाने आप – द्तीय महायुद्ध कब समाप्त हुआ –
1945 में । पाकिस्तान के अलग राज्य आंदोलन का नेतृत्व किसने किया – मुहम्मद अली जिन्ना ने । मुस्लिम लीग
द्वारा पाकिस्तान की स्थापना की माँग करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया – 1940 में । आपातकाल में किसी राज्य
विधान सभा की अवधि बढ़ायी जा सकती है – संसद द्वारा । भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत
सरकार का दायित्व है कि वह बाह्रा आक्रमण एवं आन्तरिक अशान्ति से राज्यों की रक्षा करे – अनुच्छेद 352 ।
लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है – जनसंख्या पर । लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष
कौन थी – मीरा कुमारी । भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है – भारत का महान्यायवादी ।
राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था – एडविन ल्युटियन्स के द्वारा ।
BSF Constable Tradesman GK Quiz 2023
प्रश्न 01– निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ।
1.हड़प्पा – दयाराम साहनी
2.सुरकोटडा – जे.पी. जोशी
3.लोथल – एस. आर. राव
4.धौलावीरा – वी.के. थापड़
उत्तर – 4
प्रश्न 02– मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस संत का जन्म प्रयाग में हुआ था ।
1.कुम्भनदास का
2.रामानंद का
3.रैदास का
4.तुलसीदास का
उत्तर -2
प्रश्न 03– किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए ।
1.लॉर्ड क्लाइव
2.लॉर्ड कार्नवालिस
3.लॉर्ड वेलेजली
4.लॉर्ड विलियम बैटिक
उत्तर – 1
प्रश्न 04– उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे , नीचे लिखे गवर्नर जनरलों में से किस एक ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी ।
1.लॉर्ड डलहौजी
2.लॉर्ड वेलेजली
3.लॉर्ड हेस्टिंग्ज
4.अफजल खाँ
उत्तर – 2
प्रश्न 05– शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया ।
1.1919 में
2.1917 में
3.1921 में
4.1896 में
उत्तर – 2
प्रश्न 06– आचार्य विनोबा भावे किस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे ।
1.बारदौली आंदोलन
2.सविनय अवज्ञा आन्दोलन
3.चंपारन सत्याग्रह
4.असहयोग आन्दोलन
उत्तर – 2
प्रश्न 07– निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन 1931 को महात्मा गाँधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा माना है ।
1.एस.सी. बोस
2.सरदार वल्लभभाई पटेल
3.पट्टाभि सीतारमैय्या
4.सरदार किशन सिंह
उत्तर – 4
प्रश्न 08– ब्रिटिश सरकार द्वारा लंदन में भारतीय नेताओं का प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब बुलाया गया ।
1.1931
2.1929
3.1930
4.1932
उत्तर – 3
प्रश्न 09– स्वतंत्र भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्न में से सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था ।
1.स्वराज पार्टी ने 1935 में
2.मुस्लिम लीग ने 1942 में
3.कांग्रेस पार्टी ने 1936 में
4.सर्वदल सम्मेलन ने 1946 में
उत्तर – 3
प्रश्न 10– यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाना है , तो संविधान की किस अनुसूची का संशोधन करना आवश्यक होगा ।
1.पांचवी अनुसूची
2.दूसरी अनुसूची
3.तीसरी अनुसूची
4.प्रथम अनुसूची
उत्तर – 4
प्रश्न 11– प्रतिवर्ष 29 जून को निम्नलिखित में से किसके जन्म दिवस को भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
1.होमी जहाँगीर भाभा
2.अमृत्य सेन
3.प्रशांत चन्द्र महालनोबिस
4.पी.के. आयगर
उत्तर – 3
प्रश्न 12– राइडर कप किस खेल का प्रसिद्ध टूर्नामेंट है ।
1.लॉन टेनिस
2.क्रिकेट
3.बैडमिंटन
4.गोल्फ
उत्तर – 4
प्रश्न 13– सबसे पुराना हॉकी टूर्नामेंट भारत का कौन है ।
1.ओबेदुल्ला कप
2.बेटन कप
3.आगा खाँ कप
4.ध्यानचंद ट्रॉफी
उत्तर – 2
प्रश्न 14– ओलाम्पिक की व्यक्तिगत स्पर्द्धा में रजत पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन है ।
1.सुशील कुमार
2.राजवर्द्धन सिंह राठौर
3.लिएण्डर पेस
4.विजय कुमार
उत्तर – 3
प्रश्न 15– भारत ने कपिल देव के नेतृत्व में 1983 के क्रिकेट विश्वकप में किस देश की टीम को पराजित करके अपना प्रथम विश्वकप जीता था ।
1.वेस्टइंडीज
2.इंग्लैंड
3.आस्ट्रेलिया
4.श्रीलंका
उत्तर – 1
प्रश्न 16– एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच सर्वप्रथम कब खेला गया था ।
1.1971 ई. में
2.1973 ई. में
3.1976 ई. में
4.1979 ई. में
उत्तर – 1
प्रश्न 17– राष्ट्रीय युवा दिवस किस महापुरुष की जंयती पर मनाया जाता है ।
1.स्वामी विवेकानन्द
2.चन्द्रशेखर आजाद
3.महात्मा गाँधी
4.भगत सिंह
उत्तर – 1
Read More – कैसे आप सोशल मीडिया से पैसा कमा सकते है जाने आप भी – क्लिक करें
प्रश्न 18– ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त कनरे वाला प्रथम हिन्दी साहित्यकार कौन था ।
1.एच. एस. वात्स्यायन
2.महादेवी वर्मा
3.सुमित्रानंदन पंत्र
4.रामधारी सिंह दिनकर
उत्तर -3
प्रश्न 19– ओजोन गैस का सर्वाधिक संकेन्द्रण किस मण्डल में मिलता है ।
1.क्षोभमण्डल
2.मध्यमण्डल
3.समताप मण्डल
4.आयनमण्डल
उत्तर – 3
प्रश्न 20– भारत की निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति प्रोटो – ऑस्ट्रेलायॉड प्रजाति से सम्बन्धित है।
1.इरुला
2.खासी
3.संथाल
4.थारु
उत्तर – 3
प्रश्न 21– एन्नौर बन्दरगाह का विकास किस बन्दरगाह पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए किया गया ।
1.कोचीन
2.चेन्नई
3.काण्डला
4.विशाखापत्तनम
उत्तर – 2
प्रश्न 22– रैडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है ।
1.उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच
2.सयंकुत् राज्य अमेरिका एवं कनाडा के बीच
3.भारत एवं पाकिस्तान के बीच
4.भारत और चीन के बीच
उत्तर – 3
प्रश्न 23– मनुष्य ने जब चन्द्रमा पर कदम रखा था, उस समय किसने कहा था , एक आदमी के लिए छोटा कदम है परन्तु मानवता के लिए एक बड़ी छलांग है ।
1.इन्दिरा गाँधी
2.एडविन एल्ड्रिन
3.नील आर्मस्ट्रॉग
4.रिचर्ड एम. निक्सन
उत्तर – 3
प्रश्न 24– ब्लैक होल की जानकारी सर्वप्रथम दी थी ।
1.हरमान बाण्डी ने
2.एस. चंद्रशेखर ने
3.मेघनाथ साहा ने
4.जे.बी. नार्लिकर ने
उत्तर – 2
प्रश्न 25– वह कौन सा प्रांत था जहाँ 1937 के आम निर्वाचन में भारतीय राष्ट्रयी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ था ।
1.बंबई
2.असम
3.उड़ीसा
4.बिहार
उत्तर – 4
Army GK Special Notes PDF (110 Page) | Click here |
SSC MTS 2023 Special Quiz in Hindi | Click here |
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें | क्लिक करें |