Biology Quiz Questions Practice Set-06

जय हिन्दी दोस्तों इस अध्याय में हम Biology Quiz Questions Practice Set-06 इस अध्याय में वे ही प्रश्न होगे जो

विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । इसमें कुल 25

प्रश्न होगे ।

Biology Quiz Questions Practice Set-06

Biology Quiz Questions Practice set-06
Biology Quiz Questions Practice set-06

प्रश्न 01- मानव जठर में प्रोटीन पाचन के लिए उत्तरदायी अनुकूलतम परिवेश है।

1.क्षारीय

2.उदासीन

3.अम्लीय

4.बेसिक

उत्तर – 3

प्रश्न 02- सब्जियाँ जल्दी खराब हो जाती है क्योंकि उनमें अधिक मात्रा में होती है।

1.शर्कराओं की

2.जल की

3.एन्जाइमों की

4.विटामिनों की

उत्तर – 2

प्रश्न 03-निम्नलिखित में से किस भारी धातु की विषाक्ता यकृत सिरोसिस पैदा करती है।

1.मर्करी

2.लेड

3.कॉपर

4.जिंक

उत्तर – 3

प्रश्न 04-निम्नलिखित में से कौन सी सबसे मीठी शर्करा है ।

1.फ्रक्टोज

2.ग्लूकोज

3.लैक्टोज

4.माल्टोज

उत्तर –1

प्रश्न 05-निम्नलिखित में से किसका संश्लेषण यकृत द्वारा किया जा सकता है।

1.विटामिन – ए

2.विटामिन – बी

3.विटामिन – ई

4.विटामिन – के

उत्तर – 1

प्रश्न 06-हमारे शरीर में ऊर्जा निम्न में से कौन देता है।

1.विटामिन

2.कार्बोहाइड्रेट

3.जल

4.प्रोटीन

उत्तर – 2

प्रश्न 07- विटामिन B12 में कोबॉल्ट की मौजूदगीको सर्वप्रथम किसके द्वारा सिद्ध किया गया था।

1.बोरैक्स -बीड परीक्षण

2.हाइड्रोलिसिस परीक्षण

3.स्पेक्ट्रोस्कोपी

4.सोडियम नाइट्रोप्रुसाइड परीक्षण

उत्तर – 4

प्रश्न 08- छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन सा विटामिन निकल जाता है।

1.विटामिन ए

2.विटामिन सी

3.विटामिन ई

4.विटामिन डी

उत्तर – 2

प्रश्न 09- निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती है ।

1.शुगर

2.सोडियम क्लोराइड

3.कैल्सियम फॉस्फेट

4.पोटैशियम क्लोराइड

उत्तर – 2

प्रश्न 10 – निम्नलिखित में से किस एक जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक है।

1.मगर

2.रे मत्स्य

3.सांप

4.उड्डयन स्तनपायी

उत्तर – 3

प्रश्न 11- रोग प्रतिकारकों को उत्पन्न करने वाला सेल कौन सा है ।

1.रेड ब्लड सेल

2.न्यूट्रोफिल

3.लिम्फोसाइट

4.प्लेटलेट्स

उत्तर – 3

प्रश्न 12-पुरानी और नष्टप्राय लाल रक्त कणिकाएं कहाँ नष्ट हो जाती है।

1.प्लीहा

2.आमाशय

3.यकृत

4.अस्थि मज्जा

उत्तर – 1

प्रश्न 13-मानवों का एक मिनट में लगभग कितनी बार ह्रदय स्पंदन होता है।

1.25 बार

2.72 बार

3.30 बार

4.96 बार

उत्तर – 2

प्रश्न 14-मानव शरीर में कौन सी ग्रंथि ऐसी है , जिसका संबंध शरीर की उत्तेजना से है ।

1.अवटुग्रंथि

2.अधिवृक्क

3.अग्न्याशय

4.पीयूष

उत्तर – 2

प्रश्न 15-आयोडीन की कमी के कारण क्या होता है।

1.अवटु अतिक्रियता (हाइपर थायरॉयडिज्म)

2.घेंघा

3.गिजेट

4. मधुमेह

उत्तर – 2

प्रश्न 17-मानव की आँख में निकट-दृष्टि दोष को ठीक किया जा सकता है।

1.सही उत्तल लेंस का प्रयोग करके

2.सही अवतल लेंस का प्रयोग करके

3.सही सिलेंडरी लेंस का प्रयोग करके

4.सही द्वफोकसी लेंस का प्रयोग करके

उत्तर – 2

प्रश्न 18- जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता है।

1.कंकाल

2.तंत्रिका

3.जनन

4.संयोजी

उत्तर – 2

प्रश्न 19- मानव मस्तिष्क का कौन- सा अंग निगलने और उगलने का नियामक केंद्र है ।

1.मेडुला ऑब्लोगेटा

2.प्रमस्तिष्क

3.पोन्स

4.अनुमस्तिष्क

उत्तर – 1

प्रश्न 20-वह एकमात्र पक्षी कौन सा है , जो पीछे की ओर उड़ता है।

1.गौरेया

2.साइबेरियन सारस

3.कोयल

4.गुंजन पक्षी

उत्तर – 4

प्रश्न 21-नाभिकीय विकिरण का अत्याधिक दुष्प्रभाव सबसे पहले मानव शरीर के किस अंग पर होता है।

1.त्वचा

2.फेफड़े

3.अस्थि मज्जा

4.आँखे

उत्तर – 4

प्रश्न 22- ग्रीनहाउस गैसों यथा नाइट्रस ऑक्साइड तथा मेथेन पैदा करने की सबसे अधिक संभावना निम्नलिखित में से किस जीव से की जा सकती है।

1.कवक

2.केंचुआ

3.हरे पौधे

4.जीवाणु

उत्तर – 4

प्रश्न 23-डी.एन.ए. संरचना का सही मॉडल किसने बनाया था।

1.जैकब और मोनोड

2.वॉटसन और क्रिक

3.एच.सी. खुराना

4.बाल्टिमोर और टेमिन

उत्तर – 2

प्रश्न 24- डी.एन. ए. अंगुलिछाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है।

1.चोर

2.बलात्कारी

3.माता-पिता

4.उपर्युक्त सभी

उत्तर – 4

प्रश्न 25-असम और नगालैंड के पहाड़ी वनों में पाया जाने वाला भारत का एकमात्र कपि है ।

1.गुरिल्ला

2.गिबन

3.ओरांगउटान

4.चिम्पैंजी

उत्तर – 2

Biology Quiz 01 Click here
जीव विज्ञान की प्रमुख शखाएँ  Click here
Physics Quiz in Hindi  Click here
error: Content is protected !!