Biology Quiz for all Competitive Exams

जय हिन्द दोस्तो आज का टॉपिक Biology Quiz for all Competitive Exams ( Practice Set 07)  इस अध्याय में कुल 25 प्रश्न

होगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तो अगर आप ने अभी तक प्रैक्टिस सेट 01 से 06 तक 

नहीं दिया है तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे ।

Biology Quiz for all Competitive Exams

Biology Quiz for all Competitive Exams
Biology Quiz for all Competitive Exams

प्रश्न 01- ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ।

1.वसा अम्ल

2.सूक्रोज

3.अमीनो अम्ल

4.ग्लूकोज

उत्तर – 4

प्रश्न 02- वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ।

1.निश्वासन

2.प्रश्वासन

3.श्वासोच्छ वास

4.श्वसन

उत्तर – 3

प्रश्न 03- मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है।

1.सेरीब्रम

2.थायरायड

3.सेरिबेलम

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 04- मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है।

1.रिलैक्सिन

2.एस्ट्रोजन

3.प्रोजेस्टरॉन

4.सभी कथन सत्य है।

उत्तर – 1

प्रश्न 05- अस्थि एंव दन्त निर्माण हेतु निम्नलिखित में से किनकी आवश्यकता होती है।

1.सोडियम और पोटैशियम

2.लौह और कैल्सियम

3.सोडियम और कैल्सियम

4.कैल्सियम और फॉस्फोरस

उत्तर – 4

प्रश्न 06- निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर की सबसे छोटी हड़्डी है ।

1.वोमर

2.स्टेपीज

3.मैलियस

4.इन्कस

उत्तर – 2

प्रश्न 07- नाखून काटते समय दर्द नहीं होता क्योकि –

1.नाखून मृत कोशिकाओं के द्रव्य द्वारा बने रहते है जिनमें रक्त संचरण नहीं होता ।

2.नाखून कैल्सियम फॉस्फेट के बने होते है 

3.नाखून शरीर का बेकार हिस्सा है ।

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – 1

प्रश्न 08- प्याजों के छिलके उतारने पर आँसू आते है, क्योंकि प्याज निष्कासित करते है।

1.सल्फोनिक अम्ल

2.ऐमीनो अम्ल

3.सल्फेनिक अम्ल

4.कार्बोलिक अम्ल

उत्तर – 3

प्रश्न 09- जीवन चक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है।

1.पुष्प

2.तना

3.पत्ती

4.जड़

उत्तर – 1

प्रश्न 10- केसर होता है सूखा मिश्रण  –

1.पत्ती और तने का 

2.पंखुड़ियों और जड़ों का

3.बीज और कलियों का 

4.फूल के बीच बनाने वाले भागों का 

उत्तर – 4

प्रश्न 11- कुनैन जो मलेरिया के लिएएक प्रमुख औषधि है, वह प्राप्त होता है।

1.आवृत्तबीजी पादप से

2.यीस्ट से

3.शैवाल से

4.बैक्टीरिया से

उत्तर – 1

प्रश्न 12-रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है क्योंकि पेड छोड़ते है ।

1.ऑक्सीजन

2.सल्फर-डाइ-ऑक्साइड

3.कार्बन – डाइ – ऑक्साइड

4.कार्बन मोनोऑक्साइड

उत्तर – 3

प्रश्न 13- फूलगोभी में पौधे का उपयोग भाग कौन सा होता है।

1.भूमिगत डंठल

2.जड़

3.ताजा पुष्प समूह

4.पत्ते

उत्तर – 3

प्रश्न 14- प्रकाश संश्लेषण के लिए इसकी जरूरत होती है।

1.धूप

2.जल

3.पर्णहरित (क्लोरोफिल)

4.उपरोक्त सभी

उत्तर – 4

प्रश्न 15- प्रकाश संश्लेषण की क्रिया मे किस प्रकार का प्रकाश सबसे अधिक प्रभावशाली होता है ।

1.नीला

2.हरा

3.लाल

4.पीला

उत्तर – 3

प्रश्न 16- पनीर बनाने में किस किण्वक का प्रयोग होता है।

1.रेनिन

2.ट्रिप्सिन

3.पेप्सिन

4.एमाइलेज

उत्तर – 1

प्रश्न 17- वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते है, है ।

1.दहन

2.परासरण

3.श्वसन

4.प्रकाश संश्लेषण

उत्तर – 3

प्रश्न 18- कुनैन जो कि मलेरिया के इलाज में प्रयोग की जाती है, सिनकोना पादप के किसभाग से प्राप्त की जाती है।

1.जड़

2.बीज

3.फल

4.छाल

उत्तर – 4

प्रश्न 19- प्राणियों के वैज्ञानिक नाम लिखने में प्रयुक्त भाषा है।

1.फ्रेंच

2.जर्मन

3.लैटिन

4.डच

उत्तर – 3

प्रश्न 20- मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबन्धन को क्या कहते है।

1.सेरीकल्चर

2.पिस्सीकल्चर

3.सिल्वीकल्चर

4.एपीकल्चर

उत्तर – 4

प्रश्न 21- मानव शरीर के किस भाग में पायरिया रोग लगता है।

1.दाँत और मसूड़े

2.क्षुद्रांत

3.फुफ्फुस

4.वृहदांत्र

उत्तर – 1

प्रश्न 22- सर्वाधिक विकसित बृद्धि वाला जलीय प्राणी है।

1.उड़नमीन

2.शार्क

3.ह्रवेल

4.अश्वमीन

उत्तर – 2

प्रश्न 23- भारत की विशाल वन्य बिल्लियों में से किसके बारे में कहा जाता है कि वह हाल ही में विलुप्त हो गई है।

1.बाघ

2.तेंदुआ

3.सिंह

4.चीता

उत्तर – 4

प्रश्न 24- पौधों में जल का परिवहन किसके माध्यम से होता है।

1.कैम्बियम

2.एपीडर्मिस

3.फ्लोएम

4.जाइलम

उत्तर  – 4

प्रश्न 25- बच्चों का लिंग मुख्य रूप से निर्भर करता है।

1.नाना पर

2.पिता पर

3.दादा पर

4.माता पर 

उत्तर – 2

 

Biology Quiz for all Competitive Exams ( 01 To 06) Click here
Biology Notes for  all Competitive Exams PDF Click here
Indian Polity Quizzes Practice Set 08 Click here
Railway Group D Physics Quizzes Practice Set 08 Click here

Biology Quiz for all Competitive Exams

error: Content is protected !!