BIHAR POLICE CONSTABLE GK GS 2023 | GKGS FOR BIHAR POLICE 2023 | BIHAR POLICE GK GS QUESTIONS

BIHAR POLICE CONSTABLE GK GS 2023 | GKGS FOR BIHAR POLICE 2023 | BIHAR

POLICE GK GS QUESTIONS :  जय हिन्द दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस कॉस्टेबल 2023 की तैयारी कर

रहे है तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है आपको हमारे वेबसाइट पर बिहार सामान्य ज्ञान बिहार के विगत गत

प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर आपको इस लेख में ले कर आये हुए है । एक बार आप परीक्षा देने

से पहले अवश्य हमारे लिखे हुए आर्टिकल को पढ़े । दोस्तों आप सभी जानते है कि जिस राज्य में जो परीक्षा आयोजित

कि जाती है उस राज्य से अवश्य प्रश्न पूछे जाते है तो आपको हम इस लेख में बहुत ही शानदार प्रश्न ले कर आये है तो

आप जरूर पढ़े और अपने प्रिय दोस्तों के पास भी शेयर करें ।

BIHAR POLICE CONSTABLE GK GS 2023 | GKGS FOR BIHAR POLICE 2023 | BIHAR POLICE GK GS QUESTIONS

प्रश्न- बिहार पुलिस में कितनी हाइट चाहिए 2023 ?

उत्तर – महिलाओं की लंबाई 155 सेमी और पुरुषों की 165 सेमी चाहिए वहीं वहीं सीना पुरुषों के लिए 81 सेमी. से 56

सेमी चाहिए ।

प्रश्न – बिहार पुलिस में कैसे क्वेश्चन पूछे जाते है ।

उत्तर – लिखित परीक्षा में एक- एक अंक के 100 प्रश्न होगें । परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता , करंट

अफेयर्स और दो वैकल्पिक विषयों से प्रश्न पूछे जाएगे । हड़प्पा संस्कृति की मुहरों एवं टेराकोटा कलाकृतियों में गाय का

चित्रण नही मिलता जबकि हाथी, गैड़ा, बाघ, हिरण, भेड़ा, आदि का अंकन मिलता है।

प्रश्न- बिहार पुलिस की दौड़ कितनी होती है।

उत्तर- सभी वर्ग के पुरुषों के लिए 6 मिनट के अंदर एक मील यानि 1.6 किलोमीटर की दौड़ पुरी करनी होगी । 5 मिनट

से कम मे दौड़ पूरी करने पर 50 अंक , 5 मिनट 20 सेकंड के अंदर पुरी करने पर 40 अंक और 5 मिनट 20 सेकेंड से

लेकर 5 मिनट 40 सेकेड के अंदर दौड़ पुरी करने पर 30 अंक दिया जाएगा ।

प्रश्न – बिहार पुलिस का ट्रेनिंग कितना दिन का होता है ।

उत्तर – तीन महीने की ट्रेनिंग लेनी होती है । अलग अलग बैच मिलाकर इस समय कुल 635 सिपाही ट्रेनिंग में है ।

प्रश्न – बिहार पुलिस में कितनी शिक्षा चाहिए ।
उत्तर – उम्मीदवारों को कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट स्तर 12वीं की शिक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।

हड़प्पा सभ्यता के स्थलों में से खंभात की खाड़ी के निकट स्थित लोथल से गोदीबाडा के साक्ष्य मिले है ।

राजस्तान के हनुमानगढ़ जिलें में घग्घर नदी के किनारे स्थित कालीबंगा से जुते हुए खेत के साक्ष्य मिले है ।

भारत में बिहार का जूट उत्पादन से स्थान है दूसरा

त्रिवेणी नहर का उद्गम होता है गंडक नदी से 

Read Also : बिहार स्पेशल सामान्य ज्ञान क्वीज

कैमूर का पठार प्रसिद्ध है  चूना पत्थर के लिए

अनुपम झील, बिहार के किस जिले में है – कैमूर में

बिहार का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है – कैमूर वन्यजीव अभयारण्य

बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार 5358 किमी. 9 31 मार्च, 2019 तक) जबकि बिहार आर्थिक समीक्षा के अनुसार 4917 किमी. ( सितंबर, 2019 तक है )

संयुक्त बिहार एवं उड़ीसा राज्य के अंतिम राज्यपाल सर जेम्स डेविड सिफ्टॉन हुआ ।

सर चार्ल्स स्टुअर्ट वेल, इस राज्य के प्रथम उपराज्यपाल नियुक्त किए गए थे ।

बिहार का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है – 94163 वर्ग किमी. बिहार की सुमेश्वर (सोमेश्वर) पर्वत श्रेणी का निर्माण काल है – प्लीस्टोसीन काल से

संयुक्त बिहार एवं उड़ीसा राज्य में विधायी प्राधिकरण की स्थापना वर्, 1913 में हुई ।
29 दिसंबर 1920 को बिहार एवं उड़ीसा राज्य की राज्यपाल के शासन वाला प्रांत बनने का गौरव प्राप्त हुआ है ।
बिहार की मुख्य खाद्यन्ना फसलें है – चावल गेहूँ, मक्का
किस खनिज के उत्पादन में बिहार का एकाधिकार है – पाइराइट

बिहार को स्पर्श करने वाला भारतीय राज्य है – उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड है ।

31 अक्टूबर, 1939 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा ने अपनी इस्तीफा दे दिया और बिहार विधानसभा विघटित हो गई ।

बिहार के इतिहास में 12 दिसंबर, 1911 मील के पत्थर के रूप में चिह्रित है ।

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन सा स्थान है – तीसरा

बिहार के इतिहास में 12 दिसंबर 1911 मील के पत्थर के रूप में चिह्रि है ।

राज्य में सर्वाधिक वर्षा दक्षिण – पश्चिम मानसून से होती है ।

ऑनलाइऩ पैसा कमाए

बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र जलवायु तथा पश्चिमी भाग में अर्धशुष्क जलवायु है ।

अक्षांशीय विस्तार के आधार पर बिहार उपोष्ण जलवायु में स्थित प्रदेश है ।

बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र जलवायु तथा पश्चिमी भाग में अर्धशुष्क जलवायु है ।

बिहार का भौगोलिक क्षेत्रफल 94163 वर्ग किमी. है और यहाँ उपोष्ण क्षेत्र में अवस्थित है । यहाँ नम उपोष्ण जलवायु है ।

जलवायु परिवर्तन के मामले में बिहार में वर्ष 2018-19 जलवायु परिवर्तन को मुख्य धारा में लाने वाला वर्ष रहा है । सबसे पहले तो पर्यावरण एंव वन विभाग का नाम बदलकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कर दिया गया है ।

वाल्मीकि बाघ शरणस्थली स्थित है – पश्चिम चंपारण में

भीमबांघ वन्यजीव अभयारण्य स्थित है – मुंगेर में

गौतम बुद्ध वन्यजीव अभयारण्य स्थित है – मुंगेर में

पंत वन्यजीव अभयारण्य स्थित है – नालंदा में

Read More : Special Notes Bihar GK 

कैमुल वन्यजीव अभ्यारण्य स्थति है – गया में

रजौली ( नवादा) वन्यजीव अभयारण्य स्थित है – नवादा

कुशेश्वर स्थान पक्षी अभयारण्य स्थित है – दरभंगा में

विक्रमशिला गांगेय डॉल्फिन अभयारण्य स्थित है – भागलपुर में

उदयपुर वन्यजीव अभयारण्य स्थित है – पश्चिम चंपारण में

बिहार का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर देव (औरंगाबाद जिला) में स्थित है ।

छठ पूजा बिहार का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह पर्व सूर्य देव को समर्पित है । यह त्यौहार वर्ष में दो बार मनाया जाता है ।

 सिगरेट के धुएं में प्रमुख रूप से कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन मुख्यम प्रदूषक के रूप में होता है ।

कार्बन मोनोक्साइड प्रमुख वायु प्रदूषक है ।

उत्पादक गस ( प्रोडक्सर गैस) मुख्यतः नाइट्रोजन एवं कार्बन मोनोऑक्साइड का मिश्रण है ।

चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते है ,क्योंकि उनमें कैडमियम और लेड (सीसा) की मात्रा अधिक होती है ।

उत्प्रेरक वह पदार्थ है  जो किसी रासायनिक अभिक्रिया की दर को परिवर्तन कर देता है , परन्तु स्वंय अभिक्रिया के अंत में रासायनिक रूप में अपरिवर्तित रहता है।

सोडियम बेन्जोइट का उपयोग अचार, मुरब्बे, टमाटर की चटनी फलों के रस एवं अन्य खाद्य पदार्थों के परिरक्षण में परिरक्षक के रूप में होता है ।

फलों को कृत्रिम रूप से पकाने हेतु एथिलीन गैस उपयुक्त मानी जाती है ।

मीथेन को मार्स गैस कहते है , इसका रासानियक नाम CH4 होता है ।

गोताखोरों को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन एवं हीलियम लगभग 1:4 के मिश्रण के रूप में दिया जाता है , क्योंकि यह रक्त में बहुत कम विलेय है ।

पराबैंगनी किरणों के धातु पर गिरने से इलेक्ट्रॉन्स उतर्जित होते है ।

ग्रीनहाउस कांच का बना होता है ।
ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज का कार्बन डाइऑक्साइड पानी एवं र्जा का विमोचन वायु श्वसन कहलाता है ।
वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपो में पाया जाता है ।
पेय सोडा रासायनिक रूप से अम्लीय होता है ।
BIHAR POLICE CONSTABLE GK GS 2023 | GKGS FOR BIHAR POLICE 2023 | BIHAR POLICE GK GS QUESTIONS
BIHAR POLICE CONSTABLE GK GS 2023 | GKGS FOR BIHAR POLICE 2023 | BIHAR POLICE GK GS QUESTIONS

भीड को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रू गैस क्लोरोपिक्रिन होती है ।

वायु के संपर्क में आने पर ताजे भूतल जल का पी.एच. थोड़ा कम हो जाता है , क्योंकि वायु की ऑक्सीजन जल में घुलती है ।

Read More : बिहार पुलिस स्पेशल नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड करें

चाइनीज खाना में आमतौर पर प्रयुक्त सिरका वास्तव में एसिटिक एसिड होता है ।

ऊपरी माले पर रसोई गैस सिलिडर रखने से निचले माले की तुलना में लीकेज होने पर आग लगने का ज्यादा खतरा रहता है , क्योंकि सिलिडर में लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस भरी होती है ।

एसिटिक अम्ल की गंध सिरका की गंध जैसी होती है ।

रॉकेट प्रक्षेपित करने के लिए हाइड्रोजन ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है ।

संदूषित खाद्य पदार्थों के कारण फैलने वाला रोग आंत्र ज्वर है , जो मुख्ययों द्रारा फैलता है ।

 ओरल रिहाइड्रेशन थेरैपी की सलाई कॉलर के लिए दी जाती है  है ।

खाद्य पदार्थों में आयोडीन की दो बूंदे डाले जाने  पर नीला काला रंग प्राप्त होता है ष जो स्टार्च की उपस्थिति को इंगित करता है ।

पौधों में कार्बनिक पदार्थों का परिवहन फ्लोएम द्वारा होता है ।

प्रकाश आमतौर पर पौधों में गति का उद्दीपक होता है ।
यूरिया एक नाइड्रोजनी उर्वरक है ।
ह्रदय का काम रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना है ।
मानव ह्रदय चार कक्षों में बंटा होता है ।

ह्रदय तथा  उससे संबंधित बीमारियों का अध्ययन कार्डियोलॉजी के अंतर्गत आता है ।

ह्रदय की मांसपेशियों को कम रक्त पहुँचने या बिल्कुल भी रक्त न पहुंचने की वजह से दिल का दौरा पड़ता है ।

मानव ह्रदय के बाएं निलय कक्ष से ऑक्सीजन युक्त महाधमनी में पम्प किया जाता है ।

Join Telegram Group
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: