Bihar 10+2 Clerk GK 2023 Practice Set 01

दास प्रथा का अंत कब किया गया – 1562 ई. में । पर्दा शासन का अंत कब किया गया  – 1562 ई. में । तीर्थयात्रा

कर की समाप्ति कब की गई  – 1563 में । जजिया कर की समाप्ति कब की गई  – 1564 में । फतेहपुर सीकरी की

स्थापना कब की गई – 1571 में । आगरा से फतेहपुर सीकरी राजधानी परिवर्तन की गई  – 1571 में । इबादतखाना

की  स्थापना (पूजा ग्रह) कब की गई  – 1575 में । मजहर की घोषणा कब की गई  – 1579 ई. में । दीन – ए – इलाही

की स्थापना कब की गई  – 1582 ई. में  । इलाही संवत की शुरूआत कब की गई  – 1583 ई. में 

Bihar 10+2 Clerk GK 2023 Practice Set 01

प्रश्न 01- संविधान की संरचना की परिकल्पना का उद्भव सबसे पहले कहाँ हुआ । 

1.फ्रांस में

2.ब्रिटेन में

3.स्विट्जरलैण्ड में

4.जापान में

उत्तर – 2

प्रश्न 02-किस भारतीय ने देश के बाहर सर्वप्रथम गणतन्त्रात्मक सरकार की स्थापना की थी । 

1.रास बिहारी बोस ने

2.सुभाष चन्द्र बोस ने

3.राजा महेन्द्र प्रताप ने

4.कैप्टन मोहन सिंह ने

उत्तर – 3

प्रश्न 03- भारत की आजादी के समय अंतिम क्षणों में कुछ स्थानीय राज्यों ने भारत या पाकिस्तान दोनों में से किस संघ में शामिल होने से इंकार कर दिया था . इस संदर्भ में बेमेल कौन है ।

1.जूनागढ़

2.ट्रावणकोर

3.हैदराबाद 

4.राजकोट

उत्तर – 4

प्रश्न 04- जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए उत्तरदायी माइकल ओ डायर को किसने मारा । 

1.अवध बिहारी

2.सुखदेव

3.ऊधम सिंह 

4.भगत सिंह 

उत्तर – 3

प्रश्न 05- निम्न में से किसने आक्रोश की एक लहर पैदा की जिसने जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए ब्रिटिश को अग्रसर किया । 

1.दि रौलेट ऐक्ट Bihar 10+2 Clerk GK 2023 Practice Set 01

2.दि पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट

3.दि वर्नाकुलर प्रेस ऐक्ट

4.दि आर्म्स ऐक्ट

उत्तर – 1

प्रश्न 06-उस युग्म को चिन्हित कीजिए जो सुमेलित नहीं है  ।

1.नेताजी  – सुभाष चन्द्र बोस 

2.सीमान्त गाँधी  – मौलाना अबुल कलाम आजाद 

3.देशबनधु  – सी. आर. दास 

4.दीनबन्धु  – सी.एस. ऐण्ड्रयूज 

उत्तर – 2

प्रश्न 07- गाँधीजी ने जिस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के  समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया , वह कौन था ।

1.वेब मिलर

2.किरवाई पेज 

3.रिचर्ड ग्रेग 

4.लुई फिशर

उत्तर – 1

प्रश्न 08- नमक सत्याग्रह एवं दाण्डी यात्रा पर सरकार की तात्कालिक प्रतिक्रिया थी । 

1.कांग्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया 

2.इसे गम्भीरता से नहीं लिया 

3.सरकार ने दमनात्मक उपयोग का सहारा लिया 

4.वह अपनी रक्षा में लग गई ।

उत्तर – 2

प्रश्न 09- किस मुगल सम्राट ने सर्वप्रथम मराठों को उमरा वर्ग में सम्मिलित किया था । 

1.औरंगजेब

2.जहाँगीर 

3.शाहजहाँ

4.बहादूरशाह  प्रथम

उत्तर – 2

प्रश्न 10- मध्यकालीन भारत का कौन से शासक ने ग्रांड ट्रंक रोड बनवाया । 

1.शिवाजी 

2.शेरशाह  Bihar 10+2 Clerk GK 2023 Practice Set 01

3.अकबर 

4.औरंगजेब

उत्तर – 2

प्रश्न 11- मूर्तिकला का गांधार स्कूल निम्न शैलियों का एक सम्मिश्रण था ।

1.भारतीय और दक्षिण पूर्व एशियाई शैलियों का 

2.मूलरूप से शुद्ध भारतीय 

3.भारतीय एवं पर्सियन शैलियों का 

4.भारतीय एवं ग्रीक शैलियों का 

उत्तर – 4

प्रश्न 12- अलाउद्दीन खिलजी ने मूल्य नियंत्रण नीति किसके भले के लिए लागू की थी । 

1.सैनिकों 

2.किसानों

3.व्यापारियों 

4.आम व्यक्तियों

उत्तर – 1

प्रश्न 13-सेना को बेतन देने की प्रणाली का विधान किसने किया ।

1.इब्राहिम लोदी 

2.अलाउद्दीन खिलजी 

3.इल्तुतमिश Bihar 10+2 Clerk GK 2023 Practice Set 01

4.बलबन

उत्तर – 2

प्रश्न 14- किसके शासनकाल में ग्रामीण समुदाय को बहुत सारे अधिकार दिए गए । 

1.ब्रिटिश

2.चोल 

3.मुगल

4.पाल

उत्तर – 2

प्रश्न 15- शिशुनाग ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी । 

1.वैशाली में

2.मुंगेर में

3.पाटलिपुत्र में

4.मुर्शिदाबाद में

उत्तर – 1

प्रश्न 16- मेगस्थनीज द्वारा रचित किस ग्रन्थ से भारत के मौर्यकालीन इतिहास का पता चलता है ।

1.इण्डिका 

2.द वर्ल्ड 

3.प्रोथोवोसा

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 17- वैदिक युग के लोगों द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया गया था।

1.चाँदी

2.सोना

3.लोहा

4.तांबा

उत्तर – 4

प्रश्न 18- हड़प्पा संस्कृति की मुद्राओं एवं पक्की मिट्टी की कलाकृतियों में किस पशु का चित्रण नहीं किया गया है ।

1.गाय

2.गैंडा

3.हाथी

4.बाघ

उत्तर – 1

Read More : भारत का पहला एम्स कहाँ स्थापित कहाँ हुआ था

प्रश्न 19- सिन्धु घाटी सभ्यता अनार्य सभ्यता थी क्योंकि –

1.यह एक शहरी सभ्यता थी।

2.इसकी लिपि चित्रात्मक थी । 

3.इसका विस्तार नर्मदा नदी घाटी तक था ।

4.इसकी अर्थव्यस्था का आधार कृषि था ।

उत्तर – 1

प्रश्न 20- किसी पात्र में द्रव की किसी मात्रा की आभासी गहराई 15 सेमी है , यदि किसी इसकी वास्तविक गहराई 20 सेमी, हो तब द्रव का अपवर्तनांक है । 
1.0.75
2.21.33
3.1.33
4.300
उत्तर – 3

प्रश्न 21- किसी पिण्ड किसी द्रव में तैर रहा है  पिण्ड और द्रव का घनत्व बराबर है, अगर पिण्ड को नीचे की ओर दबाकर छोड़ दिया जाए तो । 

1.वह दोलन करने लगेगा 

2.वह डुबकर तली में जाएगा 

3.अपनी पुरानी अवस्था में एकदम आ जाएगा 

4.जहाँ उसे छोड़ा जाएगा, वहीं रहेगा ।

उत्तर – 4

प्रश्न 22-पेनसिलिन (Penicillin) की खोज किसके द्वारा की गई । 
1.रॉबर्ट कोच
2.सेलमन वाक्समैन
3.एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग                          4.पॉल जॉन्स 
उत्तर – 3

प्रश्न 24- किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है ।

1.परासरण                                           2.विसरण

3.अवशोषण                                          4.इलेक्ट्रोफोरेसिस

उत्तर – 2

प्रश्न 25- जब कभी दीर्घकाल में भुगतान संतुलन की समस्या गम्भीर हो जाती है, तो भारत पर दबाव डाला जाता है ।

1.आयात बन्द करने के लिए

2.निर्यात में तात्विक वृद्धि के प्रभाव के लिए

3.विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए

4.प्रभूत मात्रा में ऋणों तथा जमाओं हेतु विदेश जाने के लिए 

उत्तर – 4 

Read More : SSC MTS Notes PDF 2023

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights