भारत में सर्वश्रेष्ठ MCQ क्रांतिकारी आंदोलन : नमस्कार दोस्तों आज का टॉपिक आधुनिक भारत का इतिहास से भारत
में क्रांतिकारी आंदोलन से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अति
महत्वपूर्ण टॉपिक है दोस्तों ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी
प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप सभी को बता दू कि इसमें वे ही प्रश्न है जो गत प्रतियोगी परीक्षा में
बार बार पूछ गये है और आने के भी सम्भवना है । तो दोस्तों आप एक बार सरसरी नजर से अवश्य पढे ।
भारत में सर्वश्रेष्ठ MCQ क्रांतिकारी आंदोलन
Best MCQ Revolutionary Movement in India

प्रश्न 01-निम्नलिखित में से किसको अंग्रेजी सरकार ने काकोरी षड्यंत्र के मामले में फांसी पर चढा दिया ।
1.भगत सिंह
2.चंद्रशेखऱ आजाद
3.राम प्रसाद विस्मिल
4.बटुकेश्वर दत्त
उत्तर – 3
प्रश्न 02- किसने कहा था – दरो-दीवार पे हसरत की नजर करते है , खुश रहों अहल – बतन हम तो सफर करते है ।
1.अशफाकुल्ला खां ने
2.राम प्रसाद विस्मिल ने
3.बहादूरशाह जफर ने
4.बाजिद अली शाह ने
उत्तर – 4
प्रश्न 3- काकोरी केस के अभियुक्तों के बचाव हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ था।
1.आचार्य नरेंद्र देव
2.चंद्रभानू गुप्त
3.गोविंद बल्लभ पंत
4.मोतीलाल नेहरू
उत्तर – 3
प्रश्न 04- स्वतंत्रता संग्राह के सबसे कम आयु के शहीद थे ।
1.सुखदेव
2.खुदीराम बोस
3.अशाफकुल्ला खाँ
4.हेमू कालणी
उत्तर – 2
प्रश्न 05- लाहौर ष़ड़यंत्र कांड में निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को फांसी नहीं हुई थी ।
1.बटुकेश्वर दत्त
2.सुखदेव
3.सरदार भगत सिंह
4.राजगूरू
उत्तर – 1
प्रश्न 06- भारतीय स्वतंत्रता के लिए फांसी पाने वाले प्रथम रिकार्डेड मुस्लिम कौन थे ।
1.मोहम्मद अली
2.शौकत अली
3.अशाफाकुल्ला खा
4.अजीजुद्दीन
उत्तर – 3
प्रश्न 07- निम्न लिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है .
1.हावड़ा षड्यंत्र प्रकरण – 1910
2.विक्टोरिया षड्यंत्र प्रकरण – 1914
3.लाहौर षड्यंत्र प्रकरण – 1916 और 1930
4.काकोरी षड्यंत्र प्रकरण – 1924
उत्तर – 4
प्रश्न 08- निष्क्रिय विरोध के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ।
1.महात्मा गाँधी
2.विपिन्नचंद्र पाल
3.अरविंद घोष
4.बाल गंगाधर तिलक
उत्तर – 3
प्रश्न 09- जेल में भूख हड़ताल के कारण जिस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मृत्यु हुई , वह था ।
1.भगत सिंह
2.बिपिन्न चंद्र पाल
3.जतिन दास
4.ए.सी. बोस
उत्तर – 3
प्रश्न 10- अपने फांसी से पूर्व निम्नलिखित क्रांतिकारियोॆं में से किस एक ने पीने हेतु दिए गए दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा, अब मै केवल अपनी मां का दूध लूगा ।
1.राजगुरू
2.अशफाक उल्ला
3.रामप्रसाद विस्मिल
4.भगत सिंह
उत्तर– 3
प्रश्न 11- बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य विशेषण किस आन्दोलन के दौरान दिया गया ।
1.स्वदेशी आंदोलन
2.होमरूल आंदोलन
3.क्रांतिकारी आंदोलन
4.भारत छोड़ों आंदोलन
उत्तर – 3
प्रश्न 12- निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी की फांसी गोरखपुर जेल में हुई थी।
1.अशफाकुल्ला खां
2.राम प्रसाद विस्मिल
3.राजेन्द्र लाहरी
4.अशफकुल्लाह खाँ
उत्तर – 2
प्रश्न 13- वर्ष 1928 में हिन्दूस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कहाँ हुई थी।
1.कानपुर में
2.दिल्ली में
3.इलाहाबाद में
4.लाहौर में
उत्तर – 2
प्रश्न 14- भगत सिंह का स्मारक कहाँ स्थित है।
1.फिरोजपुर में
2.अमृतसर में
3.लुधियाना में
4.गुरुदासपुर में
उत्तर – 1
प्रश्न 15- स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी आंतकवादियों का पहला महत्वपूर्ण साहसिक कार्य बर्रा डकैती का स्थान था ।
1.बंबई कर्नाटक में
2.पंजाब में
3.पूर्वी बंगाल में
4.मद्रास प्रेसीडेंसी में
उत्तर – 3
प्रश्न 16- मुजफ्फरपुर बंम कांड 1908 का संबंध इनमें से किसके साथ है ।
1.सावरकर
2.बिपिन चन्द्र पाल
3.अजीत सिंह
4.प्रफुल्ला चाकी
उत्तर – 4
प्रश्न 17- निम्नलिखित में से किसने बड़ी बुद्धिमानी के साथ अलीपुर षडयंत्र मामले में अरबिंद घोष का बचाव किया ।
1.चितरंजन दास
2.मोतीलाल नेहरू
3.डब्ल्यू सी. बनर्जी
4.तेज बहादूर सप्रू
उत्तर – 1
प्रश्न 18- अनुशीलन समिति थी ।
1.नारी उत्थान के प्रति समर्पित
2.मजदूरों के कल्याण में रूचि रखने वाली
3.विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
4.एक क्रांतिकारी संगठन
उत्तर – 4
प्रश्न 19- प्रसिद्ध नारा इंकलाब जिंदाबाद किसने दिया था।
1.चंद्रशेखर आजाद ने
2.अशफकउल्ला खाँ ने
3.सरदार भगत सिंह ने
4.अबुल कलाम आजाद ने
उत्तर–3
प्रश्न 20- निम्नलिखित पंक्तियों को किसने लिखा सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में देखना है जोर कितना बाजू -ए – कातिल में है ।
1.राम प्रसाद बिस्मिल
2.राजगुरू
3.भगत सिंह
4.चन्द्र शेखर आजाद
उत्तर – 1
Important Links
आधुनिक भारत का इतिहास क्वीज प्रैक्ट्रिस सेट सीरिज | क्लिक करें |
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देंखें आप | क्लिक करें |