Best Geography Quiz Website

 

Best Geography Quiz Website भूगोल का सबसे अच्छा और सबसे सटिक वेबसाइट क्वीज देने के लिए

www.magkgs.com पर विजट करे यहाँ पर आप सबसे सटिक जानकारी प्राप्त करे दोस्तों भारत का भूगोल और

विश्व का भूगोल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे ये सभी प्रश्न आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा

के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि इसमें कुल 25 प्रश्न है तथा सभी प्रश्न चुन चुन कर लिये गये है परीक्षा

की दृष्टि से एक बार आप किसी भी परीक्षा को देने से पहले अवश्य पढ़े । तो आइये जानते है सभी प्रश्न  के बारे में एक

बार सरसरी नजर से अवश्य पढ़े । 

Best Geography Quiz Website

 

प्रश्न 01- कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा (Line of Cancer) गुजरती है ।

1.06

2.07

3.08

4.09

उत्तर – 3

प्रश्न 02- गुजरात के सबसे पश्चिमी गाँव और अरूणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांगू के समय में कितने घण्टे का अन्तराल होगा ।

1.1 घंटा

2.2 घंटा 

3.1/2 घंटा

4.3 घंटा

उत्तर – 2

प्रश्न 03- भारत और चीन की उत्तर पूर्वी सीमा का सीमांकन (Demacration) कौन सी रेखा करती है ।

1.डुरंड रेखा

2.मैकमोहन रेखा

3.रेडक्लिफ रेखा

4.उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 04- दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही है ।

1.जया क्षेत्री

2.चन्द्रप्रभा ऐतवाल

3.बछेन्द्री पाल

4.सन्तोष यादव 

उत्तर – 4

विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सबसे कम समयांतराल पर दो बार विजय प्राप्त करने वाली महिला

पर्वतारोही सन्तोष यादव है। संतोष यादव का जन्म 1972 में हरियाणा के रेवाली जिला के जोनियावास गाँव में एक

सम्पन्न परिवार में हुआ । पर्वतारोहण में विशिष्ठ रुचि रखने वाली संतोष यादव ने मात्र 20 वर्ष की अवस्था में 1992

में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने मे सफलता प्राप्त की । भारत की मालवध पूर्ना ने 25 मई 2014 को मात्र 13 वर्ष 11 महीने

की उम्र में फतह हासिल कर अभी तक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की महिला का श्रेय प्राप्त

किया है ।

प्रश्न 05- प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन सी सबसे लंबी नदी है ।

1.कृष्णा

2.गोदावरी

3.कावेरी

4.महानदी 

उत्तर – 2

इसे भी जाने – 1465 किलोमीटर लम्बी गोदावरी नदी गंगा के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी है । यह महाराष्ट्र के

त्यंबकेश्वर से निकलकर आंध्र प्रदेश में प्रवाहित होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है । प्रायद्वीपीय नदियों में यह

सबसे लम्बी नदी है ।

प्रश्न 06- अम्लीय मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है ।

1.लाइम

2.कैल्शियम

3.जिप्सम

4.वेजिटेबल कॉम्पोस्ट

उत्तर – 1

प्रश्न 07- विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन सी है ।

1.कृष्णा गोदावरी नहर व्यवस्था

2.गंगा नहर

3.सिरकी नहर

4.इंदिरा गाँधी नहर परियोजना

उत्तर – 2

प्रश्न 08-भारत में दालों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य से प्राप्त होता है।

1.उत्तर प्रदेश

2.राजस्थान

3.बिहार

4.मध्य प्रदेश

उत्तर – 4

प्रश्न 09- महाराष्ट्र में निम्नलिखित में से कौन सी एक फसल श्वेत स्वर्ण के नाम से जानी जाती है ।

1.गन्ना

2.मक्का

3.गेहूँ

4.कपास

उत्तर – 4

प्रश्न 10- निम्नलिखित जिलो में से किस एक में हाल ही में हीरा – युक्त किम्बरलाइट के वृहत भंडार पाए गए है ।

1.होशंगाबाद 

2.रायपुर 

3.वारंगल

4.सम्बलपुर

उत्तर -1

प्रश्न 12- खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में किया जा रहा है , जो स्थित है।

1.पंत नगर में

2.नई दिल्ली में

3.भोपाल में

4.रांची में

उत्तर – 3

प्रश्न 13- किसी स्थान का मानक समय निर्धारित करने का आधार होता है ।

1.देशान्तर रेखा

2.प्रधान मध्यान्ह रेखा

3.अक्षांश रेखा

4.अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

उत्तर – 2

प्रश्न 14- निम्नलिखित देशो में से कौन सा एक प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ने के लिए पनामा नहर के प्रतिद्धन्दी के निर्माण के लिए योजना बना रहा है ।

1.कोलम्बिया 

2.ग्वाटेमाला

3.कोस्टरिका 

4.निकारगुआ

उत्तर – 4

प्रश्न 15-विश्व का कौन सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है ।

1.कनाडा

2.यू.एस.ए.

3.स्वीडन

4.नार्वे

उत्तर – 1

प्रश्न 16- भारत में होने वाली वर्षा का प्रमुख स्त्रोत निम्नलिखित में से कौन सा है ।

1.उत्तरी – पूर्वी मानसून

2.लौटता हुआ तथा दक्षिणी पश्चिमी मानसून

3.दक्षिणी – पूर्वी मानसून

4.उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात 

उत्तर – 2

प्रश्न 17- जापान में लौह – इस्पात उद्योग के स्थानीकरण के लिए निम्नलिखित मे से कौन सा कारक महत्वपूर्ण नहीं है ।

1.पूर्वारम्भ

2.राजकीय प्रोत्साहन

3.स्थानीय खनिज सम्पदा 

4.सामुद्रिक स्थिति

उत्तर – 3

प्रश्न 18- रिहन्द बांध परियोजना का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस राज्य से है ।

1.मध्य प्रदेश

2.उत्तर प्रदेश

3.छत्तीसगढ़

4.बिहार

उत्तर – 2

प्रश्न 19- क्षेत्रफल के अनुसार भारत के तीन सबसे बड़े प्रांतों का सही क्रम क्या है ।

1.मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश

2.मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र

3.राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र

4.उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश

उत्तर – 3

प्रश्न 20- अमेरिका की टेनिसी घाटी प्राधिकरण के डिजाइन पर भारत की कौन सी नदी घाटी योजना का निर्माण किया गया है ।

1.भाखड़ा नांगर योजना

2.दण्डकारण्य योजना

3.चम्बल योजना

4.दामोदर घाटी योजना

उत्तर – 4

प्रश्न 21- भारत का दक्षिणतम स्थान इन्दिरा पाइन्ट निम्नलिखित में से किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में स्थित है । 

1.तमिलनाडु

2.लक्षद्वीप

3.अण्डमान – निकोबार द्वीप समूह 

4.केरल

उत्तर – 3

प्रश्न 22- किस स्थान पर  ताप, वर्षा तथा हवा के दबाव की किसी निश्चित समय पर दशा को कहते है ।

1.जलवायु

2.पर्यावरण

3.ऋतु 

4.मौसम

उत्तर – 4

प्रश्न 23- उत्तरी – पूर्वी अमेरिका का तटीय ग्राण्ड बैंक स्थित है ।

1.उत्तरी अमेरिका के उत्तरी – पूर्वी तट पर 

2.उत्तरी अमेरिका के उत्तरी – पश्चिमी तट पर 

3.एशिया के उत्तरी – पूर्वी तट पर 

4.पश्चिमी यूरोप के पश्चिमी तट पर 

उत्तर – 1

प्रश्न 24- भारत में सबसे पहले रेल बम्बई ( मुम्बई) से थाना तक चली, वह किस वर्ष में चलाई गई ।

1.12 जनवरी, 1856

2.15 मार्च , 1854

3.16 अप्रैल, 1863

4.16 अप्रैल, 1853

उत्तर – 4

प्रश्न 25- किस ग्रह के चारों ओर परिक्रमण करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को कहते है ।

1.उल्का 

2.उपग्रह

3.उल्का पिण्ड

4.पुच्छल तारा

उत्तर – 2

इसे  भी जाने – विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात साल्टो एंजेल है जिसकी ऊँचाई 979 मीटर है यह प्रपात वेनेजुएला के

कनैमा नेशनल पार्क में रियो करोनी नदी पर स्थित है । प्रश्नगत अन्य प्रपातों में दुगेला जल प्रपात दक्षिण अफ्रीका में

टुगेला नदी पर स्थित है। इसकी ऊंचाई 947 मीटर है ।

Geography Quiz Practice Set (01-10) Click here 
Special Study Notes PDF Free Download  Click here 

SSC GD Book PDF Download करेंक्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: