जीवाणु विषाणु तथा लाइकेन क्विज क्वेश्चन

 

जीवाणु विषाणु तथा लाइकेन क्विज क्वेश्चन (Bacteria Virus and Lichen Quiz Questions ) नमस्कार

दोस्तों किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण टॉपिक जीवाणु , विषाणु और लाइकेन से सम्बन्धित

महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक । तो आइये जानते है सभी

प्रश्न उत्तर जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

 

इसे भी जाने – पोलियो अथवा शिशु अंगघात, विषाणु से होने वाली बीमारी है । प्रायः बच्चे इस बीमारी से संक्रमित होते है

।  यह पोलियोमिलिटिस नामक विषाणु से होता है । टिटनेस, क्लोस्ट्रीडियम टिटानी नामक जीवाणु से, गोनोरिया,

निसेरिया गोनोरिया नामक जीवाणु तथा हैजा बीब्रोयो कॉलेरी नामक जीवाणु से होता है । भूमि के अपमार्जन में योगदान

देने वाला जीव सुअर है । सुअर मनुष्यों के मल को खाकर जमीन को साफ रखते है । चींटी के तीन जोड़ी अर्थात् 6 पैर

होते है । यह आर्थोपोडा संघ का एक जन्तु है । चींटी को फार्मिका ी कहा जाता है । मादा एनोफिलीजा मच्छर शीत ज्वर

अर्थात् मलेरिया के परजीवी को सम्प्रेषित करना है । मलेरिया प्लाज्मोडिया नामक प्रोटोजोआ के कारण होता है । इसमें

लाल रक्त कणिकाएँ की कमी हो जाती है । 

जीवाणु विषाणु तथा लाइकेन क्विज क्वेश्चन

Bacteria Virus and Lichen Quiz Questions

 

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है । 

1.तपेदिक 

2.चेचक 

3.पीलिया 

4.मम्पस

उत्तर – 1

प्रश्न 02- पेनसिलीन की खोज किसने की थी । 

1.एडवर्ड जेनर 

2.एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग 

3.एलेक्जेन्डर ग्राहम बेल 

4.लुईस पाश्चर

उत्तर – 2

प्रश्न 03- विषाणुओं द्वारा मनुष्यों में निम्नलिखित बीमारी पैदा होती है ।

1.कॉलरा

2.इन्फलूएन्जा

3.मलेरिया

4.दस्त

उत्तर – 2

प्रश्न 04- लाइकेन एक प्रकार का द्धैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गों के पौधों के सहजीवी साहचर्य से बनता है , ये किन दो वर्गों के पौधो हेते है । 

1.कवल और मांस

2.कवक और वैक्टीरिया 

3.शैवाल और कवक 

4.शैवाल और मॉस 

उत्तर – 3

प्रश्न 05- अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनसिलीन बनता है ।

1.शैवाल से 

2.कवक से 

3.जीवाणु से 

4.रासायनिक साधनों से 

उत्तर –2

प्रश्न 06- निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी जीवाणु संक्रमण के कारण होती है ।

1.श्लीपद 

2.कुष्ठ रोग 

3.मम्प्स 

4.दमा 

उत्तर – 2

प्रश्न 07- एड्स वाले को आवश्यक रूप से HIV संक्रमण होगा ही से क्या तात्पर्य है ।

1.यदि आपको एड्स है , तो आपको HIV  होगा ही 

2.यदि आपको HIV है  तो आपको एड्स है ही 

3.यदि आपको एड्स नहीं है , तो आपको HIV नहीं है 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 08- उस रोग का चयन करें, जो कि एक मनुष्य से दुसरे मनुष्य में सीधे नहीं फैलता है ।

1.रोहिणई ( डिफ्थीरिया)

2.खसरा

3.धनुवर्ता (टिटेनस)

4.फुफ्फुस – क्षय 

उत्तर – 3

प्रश्न 09- निम्नलिखित अम्ल के बनने से कुछ समय के बाद दूध खट्टा हो जाता है । 

1.लैक्टिक ऐसिड 

2.एसीटिक एसिड 

3.टार्टरिक एसिड

4.ब्यूटिरिक एसिड

उत्तर – 1

प्रश्न 10- सूक्ष्म जीवाणुओ युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है , जिसका कार्य है ।

1.जीवाणु का नाश करना 

2.जीवाणुओं के विकास की गति घटाना

3.जीवाणुओं को निष्कििय करना

4.जीवाणु के जीवद्रव्य का संकुचन करना 

उत्तर – 3

प्रश्न 11- कृत्रिम डायलिसिस का प्रयोग किसके खराब होने पर होता है।

1.यकृत के प्रतिस्थापन

2.वृक्क क 

3.आंत के प्रतिस्थापन

4.पित्ताशय  के

उत्तर – 2

प्रश्न 12- मलेरिया से ग्रसित व्यक्ति के रक्त में किस रक्त – कणिका की कमी हो जाती है ।

1.प्लेटलेट्स 

2.लाल रक्त कणिकाएँ 

3.श्वेत रक्त कणिकाएँ 

4.रक्त प्लाज्मा

उत्तर – 2

प्रश्न 13- मलेरिया रोग प्रभावित करता है ।

1.ह्रदय को 

2.प्लीहा को

3.फेफड़ों को 

4.वृक्क को 

उत्तर – 2

प्रश्न 14- किसी बेकरी में ब्रेड बनाने के लिए खमीर (यीस्ट) का इस्तेमाल क्यो किया जाता है ।

1.ब्रेड को  कठोर बनाने के लिए 

2.ब्रेड को मुलायम और लचीला बनाने के लिए 

3.ब्रेड को आहार मूल्यता बढ़ाने के लिए 

4.ब्रेड को ताजा रखने के लिए

उत्तर – 2

प्रश्न 15- एपीकल्चर किससे सम्बन्धित है ।

1.मधुमक्खी से 

2.लाख का कीट से 

3.मछली से 

4.रेशम का कीडा से

उत्तर – 1

प्रश्न 16- नदियों , तालाबो आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है ।

1.प्रवाल

2.फंगस 

3.शैवाल

4.अमीबा

उत्तर – 3

प्रश्न 17- भूमि के अपमार्जन में योगदान देने वाला जीव निम्नलिखित में से कौन सा है ।

1.केचुआ

2.कवक 

3.सुअर 

4.कुछ प्रकार के जीवाणु

उत्तर – 3

प्रश्न 18- समुद्री ककड़ी (सी – कुकम्बर) निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है ।

1.एक समुद्री शैवाल 

2.एक समुद्री अकशेरूकी 

3.सलाद के लिए एक सब्जी 

4.एक मछली 

उत्तर – 2

प्रश्न 19- दूषित पानी के कारण कौन सा रोग नहीं होता है ।

1.हैजा 

2.पीलिया

3.टायफॉइड

4.मीसल

उत्तर – 4

प्रश्न 20- सामान्यतः वायरस निम्नलिखित को छोड़कर समस्त पौधे को संक्रमित करता है ।

1.फ्लोएम

2.कॉर्टेक्स

3.मज्जा 

4.तनाग्र

उत्तर – 4

प्रश्न 21- बैक्टीरिया प्रत्येक मिनट में विकसित होता है तथा 1 घंटे में वह एक कप को भर देता है  आधे कप को भरने में कितना समय लगेगा । 

1.15 मिनट 

2.59 मिनट

3.30 मिनट 

4.60 मिनट

उत्तर – 2

जीव विज्ञान नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड करें  Click here 
Biology Quiz for All Exams  Click here 

SSC MTS Recruitment 2023 Online Click here 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: