Army Tradesman Special GK Quiz Questions : जय हिन्द मेेरे प्रिय साथियों आज के इस टॉपिक हम Army
Tradesman Special GK Quiz Questions से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में अध्ययन करगे आपको
को बता दू कि इस लेख में वे ही प्रश्न है जो आर्मी के विगत परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर है इसमें
कुल 20 प्रश्न होगे तथा सभी प्रश्न अति महत्वपुर्ण है इसे भी जाने – खान अब्दुल गफ्फार खान को फ्रंटियर गाँधी
(सीमांत गाँधी) के नाम से जाना जाता है । पंजाब केशरी का खिताब लाला लाजपत राय को दिया जाता है । आराम
हराम है यह प्रसिद्ध कथन जवाहरलाल नेहरू का है । गाँधी जी पर टॉलस्टाय, ( गाँधी जी ने 1906 ई. में दक्षिण अफ्रीका
में टॉलस्टाय फॉर्म की स्थापना की थी जो बाद में गाँधी आश्रम बना) रस्किन और थोरेऊ का प्राभव पड़ा था । कार्ल मार्क
का प्रभाव गाँधी जी पर नहीं पड़ा था । स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ । सन्
1897 में मद्रास में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था जगत में बड़ी – बड़ी विजयी जातियों हो चुकी है । हम भी
महान विजेता रह चुके है और अब समय आ गया है भारत को एकजुट होने है और एक बार फिर अपने बल से पूरी
विश्व पर विजय प्राप्त करनी है । 15 अगस्त, 1947 की सुबह जब देश स्वतंत्र हुआ , तब देशवाशियों को प्रथम
सम्बोधन करते हुए जवाहरलाल नेहरू द्वारा कहे गए थे । उड़ीसा का गाँधी पंडित गोपबंध दास को कहा जाता है ।
क्योंकि इन्होने अलग उड़ीसा राज्य के निर्माण के लिए महत्वपू्र्ण भूमिका निभाई की थी ।
Army Tradesman Special GK Quiz Questions
प्रश्न 01– बांग्लादेश का राष्ट्रीय आमार सोनार बांग्ला किसके द्वारा लिखा गया है ।
1.रजनीकांत सेन
2.रबीन्द्रनाथ टैगोर
3.द्विजेन्द्रलाल रे
4.काली नजरूल इस्लाम
उत्तर – 2
प्रश्न 02– हमारे राष्ट्रीय कैलेंडर की पहली तिथि ग्रिगोरियन कैलेंडर की किस तारीख के अनुरूप है ।
1.22 मार्च , 1950
2.1 अप्रैल, 1950
3.1 जनवरी, 1950
4.22 मार्च 1957
उत्तर – 4
प्रश्न 03-भारत का सबसे बड़ा सभा भवन षणमुखानंद हॉल कहाँ स्थित है ।
1.कोलकाता
2.दिल्ली
3.मुंबई
4.बंगलौर
उत्तर – 3
प्रश्न 04-किसी तत्व के परमाण्विक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है ।
1.ग्राम
2.किलोग्राम
3.मीलीग्राम
4.a.m.u.
उत्तर – 4
प्रश्न 05-हम हमेशा चन्द्रमा के केवल एक तरफ को ही देखते है , क्योंकि –
1.चन्द्रमा को अपने अक्ष पर घूर्णन की अवधि पृथ्वी के चारों तरफ इसके परिक्रमण की अवधि के बराबर है ।
2.चन्द्रमा स्थिर है
3.सूर्य के चारो तरफ चन्द्रमा के परिक्रमण की अवधि वही है जो सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी के परिक्रमण की है ।
4.पृथ्वी से भिन्न, चन्द्रमा अपने अक्ष पर घूर्णन नहीं करता
उत्तर – 1
प्रश्न 06– LAN प्रयुक्त होता है ।
1.लम्बे क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
2.बड़े क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
3.स्थानीय क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
4.कम क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
उत्तर – 2
प्रश्न 07-कम्प्यूटर में डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (डी.ओ.एस.) है एक –
1.प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के सभी बनियादी प्रचालनो को नियंत्रित करता है ।
2.सर्च इंजन
3.वायरस को साफ करने वाला सॉफ्टवेयर
4.एक यंत्र जिससे इन्टरनेट की पहुँच मिलती है।
उत्तर – 1
प्रश्न 08– कौन सी कम्प्यूटर प्रोग्रामिक भाषा से कम्प्यूटर सहजतया, बिना कम्पाइलर की सहायता से समझा जा सकता है ।
1.तार्किक प्रोग्रामिग भाषा
2.मशीन भाषा
3.आज्ञात्मक भाषा
4.फंक्शनल भाषा
उत्तर – 1
प्रश्न 09– दो रेलों के मध्य जोड़ पर एक छोटा – सा स्थान क्यों छोटा जाता है ।
1.क्योंकि ऐसे स्थान छोडने से कुछ लागत बचेगी
2.क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी करने पर संकुचित होती है
3.आवश्यक गुरुत्व बल उत्पन्न करने के लिए
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 10– बाहर के चार भिन्न प्रकार के पेण्ट किए गए धातु के चार प्यालों में एक साथ गरम कॉफी डाली गयी कुछ समय पश्चात किस प्यारी की कॉफी सबसे ठण्डी पायी जाएगी ।
1.खुरदुरा सफेद
2.खुरदुरा काला
3.चमकीला सफेद
4.चमकीला काला
उत्तर – 2
प्रश्न 11– संसार का सबसे छोटा महासागर कौन सा है ।
1.हिन्द महासागर
2.आर्कटिक महासागर
3.प्रशांत महासागर
4.अंध महासागर
उत्तर – 2
प्रश्न 12– वातावरण में कौन सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है ।
1.मीथेन
2.ओजोन
3.नाइट्रोजन
4.हीलियम
उत्तर – 2
प्रश्न 13– निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर 22 दिसम्बर को सबसे लम्बा दिन एवं सबसे छोटा रात होती है ।
1.मेलबोर्न
2.मैड्रिड
3.मॉस्को
4.मद्रास
उत्तर – 1
प्रश्न 14– रणथम्भौर वन्य प्राणी अभयारण्य है , यह भारत के किस प्रदेश में है तथा किसके लिए प्रसिद्ध है ।
1.गुजरात – बब्बर शेर
2.राजस्थान – बब्बर शेर
3.राजस्थान – काला हिरण
4.गुजरात – जंगली गधा
उत्तर – 2
प्रश्न 15– उस भारतीय संघ क्षेत्र का नाम बताइए जिसकी साक्षर जनसंख्या की प्रतिशतता सबसे अधिक है ।
1.चंडीगढ़
2.लक्षद्वीप
3.पांडिचेरी
4.अंडमान और निकोबार द्वीप
उत्तर – 2
प्रश्न 16– भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी ।
1.राजकुमारी अमृत कौर
2.सरोजनी नायडू
3.पद्मजा नायडू
4.सरला ग्रेवाल
उत्तर – 2
प्रश्न 17– भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है ।
1.अनुच्छेद 32
2.अनुच्छेद 40
3.अनुच्छेद 78
4.अनुच्छेद 48
उत्तर – 2
प्रश्न 18– महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता के नाम से सम्बोधित किसने किया था।
1.सुभाष चन्द्र बोस ने
2.वल्लभभाई पटेल ने
3.सी. राजगोपालाचारी ने
4.जवाहरलाल नेहरू ने
उत्तर – 1
प्रश्न 19– भारत का वयोवृद्ध व्यक्ति ( ग्रैंड ओल्डमैन) के रूप में कौन विख्यात है ।
1.न्यायमूर्ति रानाडे
2.रवीन्द्र नाथ टैगोर
3.महात्मा गाँधी
4.दादाभाई नौरोजी
उत्तर – 4
प्रश्न 20– भारत के लिए एक मात्र आशा जनसाधारण से है । उच्च वर्ग शारीरिक एंव नैतिक रूप से मृत है । यह घोषणा किसने की थी ।
1.जी.के. गोखले ने
2.महात्मा गाँधी ने
3.वी.जी. तिलक ने
4.स्वामी विवेकानन्द ने
उत्तर – 4
इसे भी जाने आप
Army Special GK Notes (110 Page) PDF Download – Click here
10 वीं पास से निकली बंफर पदों पर भर्ती यहाँ से देखें – क्लिक करें
SSC MTS 2023 Quiz in Hindi – Click here