Army Special GK Quiz in Hindi 2023 : जय हिन्द मेरे प्रिय साथियों आज का टॉपिक में हम आर्मी स्पेशल
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे आपको को बता दू कि ये सभी प्रश्न विगत आर्मी के परीक्षा
में बार बार पूछे गये है और ये सभी प्रश्न आने वाले आर्मी के परीक्षा के लिए भी पूछे जा सकते है तो आइये जानते है
सभी प्रश्न के बारे में एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढ़े । इसे भी जाने आप – भूदान आन्दोलन के प्रणेता थे –
विनोबा भावे । भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है
– अनुच्छेद अनुच्छेद 356 । गदर पार्टी के संस्थापक थे – लाला हर दयाल । पाणिनी का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है –
संस्कृत व्याकरण से । सिखों के प्रथम गुरु कौन थे – गुरु नानक देव । रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी –
स्वामी विवेकान्नद । भारत में बिजली उत्पादन में सर्वाधिक हिस्सा किसका है – ताप विद्युत शक्ति । भारत का
संविधान किस तिथि से प्रभाव में आया – 26 जनवरी, 1950 को । सिकन्दर ने भारत पर कब आक्रमण किया – 26
ईसा पूर्व में । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया है – राज ठाकरें । किस देश के साथ परमाणु समझौता हाल ही में
जोर-शोर से चर्चा का विषय रहा – चीन । Army GK Quiz , Army GK Quiz in Hindi , Army Gk 2023
Army Special GK Quiz in Hindi 2023
प्रश्न 01– चन्द्रग्रहण कब लगता है ।
1.जब पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच में आ जाती है ।
2.जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच में आ जाता है ।
3.जब चन्द्रमा , पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाती है ।
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 02– चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर लगभग कितने दिन में लगाता है ।
1.28 दिन में
2.25 दिन में
3.30 दिन में
4.32 दिन में
उत्तर – 1
प्रश्न 03– भारत में सबसे ज्यादा चाय उत्पादक क्षेत्र इनमें से कौन है ।
1.कर्नाटक
2.तमिलनाडु
3.असम
4.पं. बंगाल
उत्तर – 3
प्रश्न 04– आर्यभट्ट ने 5 वीं शताब्दी में जन्म लिया था वे क्या थे ।
1.साहित्यकार
2.खगोलविद एवं गणितज्ञ
3.राजनीतिज्ञ
4.चिकित्सक
उत्तर – 2
प्रश्न 05– फ्लाईंग सिख के नाम से कौन जाने जाते है ।
1.मिल्खा सिंह
2.एम.एस.गिल
3.धनराज पिल्लै
4.पी.टी.उषा
उत्तर – 1
प्रश्न 06– स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ।
1.सी. राजगोपालाचारी
2.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
3.पं. जवाहरलाल नेहरू
4.पं. गोविन्द वल्लभ पंत
उत्तर – 1
प्रश्न 07– दिलवाड़ा का जैन मंदिर कहाँ स्थित है।
1.भुवनेश्वर में
2.उज्जैन में
3.कटक में
4.माऊंट आबू में
उत्तर -4
प्रश्न 08– रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए , क्योंकि पेड़ रात में ।
1.कार्बन डाई-ऑक्साइड छोड़ते है
2.कार्बन डाई – ऑक्साइड लेते है
3.ऑक्सीजन छोड़ते है
4.क्लोरीन छोड़ते है ।
उत्तर – 1
प्रश्न 09– दाढ़ी बनाने के लिए …… दर्पण काम में लाते है।
1.अवतल
2.उत्तल
3.समतल
4.परवलायिक
उत्तर -1
प्रश्न 10– रबर को कडा़ करने के लिए उसके साथ किस पदार्थ को मिलाय जाता है ।
1.सोडियम
2.सल्फर
3.कैल्सियम
4.लेड
उत्तर – 2
प्रश्न 11– प्रकाश संश्लेषण में किस गैस की आवश्यकता होती है।
1.कार्बन डाई-ऑक्साइड
2.ऑक्सीजन
3.नाइट्रोजन
4.कार्बन मोनो-ऑक्साइड
उत्तर – 1
प्रश्न 12– बादल के गर्जन से पहले बिजली की चमक दिखाई पड़ती है। इसका कारण है ।
1.प्रकाश का वेग अधिक होता है ।
2.बिजली पहले चमकती है , और गर्जन बाद में होता है।
3.आवाद के प्रति हमारी कम संवेदन शीलता
4.ध्वनि के वेग का अधिक होना
उत्तर -1
प्रश्न 13– औद्योगिक क्रांति किस देश में सर्वप्रथम शुरू हुई थी।
1.जापान
2.फ्रांस
3.इंग्लैड
4.जर्मनी
उत्तर – 3
प्रश्न 14– किस धातु को नोबल धातु कहते है ।
1.सोना को
2.जिंक को
3.लोहा को
4.पारा को
उत्तर – 1
प्रश्न 15– पेड़ की आयु ज्ञात की जाती है, उसके –
1.टहनियों को गिनकर
2.मोटाई मापकर
3.वलय को गिनकर
4.लंबाई मापकर
उत्तर -3
प्रश्न 16– चुहों को मारने की दवा है ।
1.सोडियम क्लोराइड
2.जिंक क्लोराइड
3.जिंक फॉस्फेट
4.जिंक कार्बोनेट
उत्तर – 3
प्रश्न 17– डूरण्ड कप किस खेल से सम्बन्धित है।
1.हॉकी से
2.टेनिस से
3.क्रिकेट से
4.फुटबॉल से
उत्तर – 4
प्रश्न 18– स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है का नारा किसने दिया था।
1.बाल गंगाधर तिलक
2.जवाहरलाल नेहरू
3.लाला लाजपत राय
4.नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर – 1
प्रश्न 19– कौन सा व्यक्ति भारत में हरित क्रान्ति में प्रमुख योगदान के लिए जाना जाता है ।
1.अलबर्ट आइन्सटीन
2.नॉरमन बोरलॉग
3.बेन्जामिन फ्रैन्कलिन
4.हरगोविन्द खुराना
उत्तर – 2
प्रश्न 20– निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित किया था।
1.फिरोज तुगलक
2.अलाउद्दीन खिलजी
3.कुतुबुद्दीन ऐबक
4.मुहम्मद तुगलक
उत्तर – 4
Important Dates (महत्वपूर्ण लिंक)
फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका जाने – क्लिक करें
आर्मी स्पेशल नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड करें | वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें |
Nice