नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख में हम Ancient Indian History Online Test in Hindi ( प्रैक्टिस सेट – 12) इसमें कुल 25 प्रश्न
होगे इसमें वे ही प्रश्न होगे जो विगत प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
अगर आपने प्रैक्टिस सेट (01 से 11) तक टेस्ट नही दिया है तो आप निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे । आप सभी जानते है
कि प्रतियोगी परीक्षाओं में प्राचीन इतिहास से भी प्रश्न पूछे जाते है । और ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है ।
Ancient Indian History Online Test in Hindi

प्रश्न 01- ब्रिटिश इंडियन आर्मी में चरबी वाले कारतूसों वाली नई एनफील्ड राइफलें कब आई ।
1.जनवरी, 1857
2.दिसंबर, 1856
3.नवबंर, 1856
4.फरवरी, 1857
उत्तर – 1
प्रश्न 02- अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था ।
1.दक्षिण भारत
2.गुजरात
3.आसाम
4.बिहार
उत्तर – 4
प्रश्न 03- चंगेज खान ने जलाउद्दीन का पीछा करते हुए किसके शासन काल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था।
1.कुतुबुद्दीन ऐबक
2.बलबन
3.इल्तुतमिश
4.नसीरूद्दीन खुसरों
उत्तर – 3
प्रश्न 04- भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के कहाँ पर आयोजित वार्षिक सत्र में पूर्ण स्वराज का संकल्प अपनाया गया था ।
1.बम्बई
2.लाहौर
3.कलकत्ता
4.मद्रास
उत्तर – 2
प्रश्न 05- लखनऊ समझौता (Lucknow Pact) किसने बीच में हुआ था।
1.कांग्रेस, मुस्लिम लीग और ब्रिटिश सरकार
2.काँग्रेस और ब्रिटिश सरकार
3.मुस्लिम लीग और ब्रिटिश सरकार
4.कांग्रेस और मुस्लिम लीग
उत्तर – 4
प्रश्न 06- अकबर के एकमात्र किस दरबारी ने दीन – ए- इलाही को स्वीकार किया था।
1.टोडरमल
2.बीरबल
3.तानसेन
4.मानसिंह
उत्तर – 2
प्रश्न 07- मौर्य समाज का विभाजन सात वर्गों में विशेष तौर पर उल्लिखित है ।
1.कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
2.पुराणों में
3.अशोक के शिलालेख में
4.मैगस्थनीज की इण्डिका में
उत्तर – 4
प्रश्न 08- स्वतंत्र होने पर भारत एक रियासत बन गया था । रियासत का दर्जा किस वर्ष खत्म हुआ ।
1.1947 में
2. 1948 में
3.1950 में
4. 1949 में
उत्तर – 3
प्रश्न 09- अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कब और कहाँ हुई ।
1.1935 बंबई
2.1935 कलकत्ता
3.1942 कानपुर
4.1936 लखनऊ
उत्तर – 4
प्रश्न 10- इनमें से कौन सुमेलित है ।
1.1891 का फैक्ट्री विधेयक – लॉर्ड कर्जन
2.पूसा में कृषि शोध संस्थान की स्थापना – लॉर्ड मिंटो
3.रॉलेक्ट एक्ट – लॉर्ड चैम्सफोर्ड
4.विभाजन विरोध एवं स्वदेशी आन्दोलन – लॉर्ड लैंसडावने
उत्तर – 3
प्रश्न 12- किसने 1870 में भारतीय सुधार संगठन (Indian Reform Association) बनाया ।
1.राममोहन राय
2.केशवचंद्र सेन
3.देवेन्द्रनाथ सेन
4.ईश्वरचंद्र विद्यासागर
उत्तर – 2
प्रश्न 13- मुगल दरबार मे सन 1715 में भेजी गई अंग्रेज एंबैसी का प्रमुख कौन था जो मुगल सम्राट फर्रूखसियार से फरमान प्राप्त करने में सफल रहा ।
1.एडवर्ड स्टीफन
2.थॉमस पिट
3.विलियम हैमिल्टन
4.जॉन सूरमैन
उत्तर – 4
प्रश्न 14- दिल्ली शहर का निर्माण प्रारंभ करने वाला इनमें से कौन सा तोमर शासक था ।
1.अनंगपाल
2.वज्राता
3.रूद्रन
4.देवराज
उत्तर – 1
प्रश्न 15- हेमू एक हिन्दू जनरल जिसने अफगान सेना का मुगलों के विरूद्ध पानीपत की दूसरी लड़ाई में नेतृत्व किया, वह किस सूर राजा का जनरल था ।
1.इस्लामशाह
2.शेरशाह
3.मुहम्मद आदिलशाह
4.सिकंदरशाह
उत्तर – 3
प्रश्न 16- किस सिलोन शासक ने स्वंय को अशोक के पदचिन्हों का प्रतिरूप बनाया ।
1.राणासिंह
2.टीसा
3.वीरसिंह
4.महाबली
उत्तर – 2
प्रश्न 17- इनमें से कौन से जोड़े सुमेलित है ।
1.तुगलकाबाद – अलाउद्दीन खिलजी
2.कुतुबुमीनार – मुहम्मद बिन तुगलक
3.हौजा खास – फिरोज तुगलक
4.सीरी फोर्ट – इल्तुतमिश
उत्तर – 3
प्रश्न 18- सम्राट अशोक महान, जिसने 40 वर्षों तक भारत में राज्य किया, कि राजधानी का उस समय नाम था ।
1.तक्षशिला
2.बोधगया
3.पाटलिपुत्र
4.सारनाथ
उत्तर – 3
प्रश्न 19- असहयोग आन्दोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने विदेशी वस्त्रों को जलाए जाने को अविवेकी बर्बादी (Insensate waste) कहा था।
1.रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
2.सी. आर. दास ने
3.मोतीलाल नेहरू ने
4.वल्लभभाई पटेल ने
उत्तर – 1
प्रश्न 20- संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया , क्योंकि –
1.यह एक शुभ दिन था
2.कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया था
3.इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था।
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 21- सिकन्दर भारत में कितने माह रहा।
1.29 माह
2.39 माह
3.10 माह
4.19 माह
उत्तर – 4
प्रश्न 22- चोल शासकों ने इस उद्देश्य से भूमि का विस्तृत मापन (सर्वे) कराया –
1.अनाज का उत्पादन
2.सिंचाई के स्रोतों की सीमा
3.सरकार का राजस्व भाग को निश्चित करने हेतु
4.स्वामित्व का अधिकार निश्चित करने हेतु
उत्तर – 3
प्रश्न 23- निम्नलिखित में से किस सिख गुरू के नेतृत्व में सिख राजनैतिक व सैनिक शक्ति के रूप में संगठित हुए ।
1.गुरू तेज बहादूर
2.गुरु नानक
3.गुरु अर्जुन देव
4.गुरू गोविन्द सिंह
उत्तर – 3
प्रश्न 24- 1957 में, जब नेहरू प्रधानमंत्री थे , होने वाले आम चुनावों में एक को छोड़कर सभी राज्यों में कांग्रेस को ठोस बहुमत मिला था , वह अपवाद था ।
1.केरल
2.तमिलनाडू
3.बंगाल
4.आन्ध्र प्रदेश
उत्तर – 1
प्रश्न 25- 1878 के वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट के संदर्भ में कौन से कथन सत्य है /है ।
(i)इसे लॉर्ड मेयो ने पारित किया ।
(ii)इसे गैगिंग एक्ट के नाम से भी जाना गया ।
(iii) इसने प्रतिबंधों से भारतीय प्रेस को मुक्त कर दिया
(iv) इसे लॉर्ड रिपन ने 1882 में बदल दिया ।
कूट
1. i और ii
2.ii और iv
3.i और iii
4.iii और iv
उत्तर – 2
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और नोट्स + क्वीज दीजिए
Ancient Indian History Online Test in Hindi ( 01 To 11) | Click here |
Ancient Indian History Notes PDF | Click here |
Study Notes PDF Free Download | Click here |
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए