Ancient History Quiz

नमस्कार दोस्तो आज के इस अध्याय में हम Ancient History Quiz (प्रैक्टिस सेट -08) है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है ।

आप को पता ही होगा की Ancient History Quiz से प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

Ancient History Quiz

Ancient History Quiz
Ancient History Quiz

प्रश्न 01-वह दक्षिण भारतीय राज्य जो अपनी नौसेनिक शक्ति (Naval Power)  हेतु प्रसिद्ध था ।

1.चालुक्य

2.चोल

3.होयसल

4.पाण्ड्य

उत्तर – 2

प्रश्न 02-वह युग्म, जो सही सुमेलित नहीं है , को इंगित कीजिए ।

1.बाज बहादूर – मालवा

2.कुतुब शाह – गोलकुण्डा

3.सुल्तान मुजफ्फर शाह – गुजरात

4.यूसुफ आदिल शाह – अहमदनगर

उत्तर – 4

प्रश्न 03-सिन्धु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशोष (Remains) मिले है ।

1.लोथल

2.मोहनजोदड़ों

3.कालीबंगा

4.हड़प्पा

उत्तर – 2

प्रश्न 04- औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों को विजित किया था, वे थे ।

1.अहमदनगर एवं बीजापुर

2.बीदर एवं बीजापुर

3.बीजापुर एवं गोलकुण्डा

4.गोलकुण्डा एवं अहमदनगर

उत्तर – 3

प्रश्न 05-अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहित सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किए , वह था ।

1.राठौरों से

2.बुन्देलों से 

3.कछवाहों से 

4.सिसोदिया से

उत्तर – 3

प्रश्न 06-सत्यमेव जयते शब्द किस उपनिषद से लिये गये है ।

1.छन्दोग्योपनिषद्

2.मण्डूकोपनिषद्

3.कंठोपनिषद्

4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 07- प्राचीन भारत में किस वंश का शासनकाल स्वर्ण युग कहा जाता है।

1.मौर्य

2.शुंग

3.गुप्त

4.मगध

उत्तर – 3

प्रश्न 08- निम्न राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था।

1.चालुक्य

2.पल्लव

3.सातवाहन

4.राष्ट्रकूट

उत्तर –

प्रश्न 09- सम्राट हर्षवर्धन ने दो महान् धार्मिक सम्मेलन का आयोजन किया था ।

1.कन्नौज तथा प्रयाग में

2.थानेश्वर तथा वल्लभी में

3.वल्लभी तथा प्रयाग में

4.प्रयाग तथा थानेश्वर में

उत्तर – 1

प्रश्न 10- योग दर्शन के प्रतिपादक है ।

1.जैमिनी

2.गौतम

3.शुक्राचार्य

4.पतंजलि

उत्तर – 1

प्रश्न 11- निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ।

1.आर्य भट्ट

2.ब्रह्रागुप्त

3.ऊर्जयन्त

4.भास्कर

उत्तर – 4

प्रश्न 12-ईसा की प्रारम्भिक शताब्दियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक सम्बन्धों की सूचना किस पुरातात्विक स्थल की खुदाइयों से प्राप्त होती है।

1.मदुरै

2.ताम्रलिप्ति

3.तोण्डी

4.अरिकामेडु

उत्तर – 4

प्रश्न 13- पहाड़ी काट कर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाश मन्दिर का निर्माण कराया था।

1.चालुक्यों ने

2.पल्लवों ने

3. मौर्यों ने

4.राष्ट्रकुटो ने

उत्तर – 4

प्रश्न 14- बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की गई ।

1.महाकस्सप द्वारा

2.नागसेन द्वारा

3.धर्मसेन द्वारा

4.अजातशत्रु द्वारा

उत्तर – 4

प्रश्न 15 – कल्हण की राजतरंगिनी को किसने आगे बढाया ।

1.जोनराज एवं मेरुतुंग

2.जोनराज एवं श्रीवर

3.विल्हण एवं मम्मट 

4.विल्हण एवं मेरुतुंग

उत्तर – 2

प्रश्न 16- किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किए ।

1.शेरशाह

2.अकबर

3.महमूद गजनी

4.मोहम्मद बिन कासिम

उत्तर – 3

प्रश्न 17-शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे पूर्व का शिराज कहा जाता  था।

1.जौनपुर

2.दिल्ली

3.वाराणसी

4.आगरा

उत्तर – 1

प्रश्न 18- अपनी मदुरा विजय काव्य मे अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थी ।

1.गंगादेवी

2.विज्ज्रिका

3.भारतीय

4.वरदाम्बिका

उत्तर – 1

प्रश्न 19- दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अन्तर्गत उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था।

1.अल फिहरिश्त

2.किताब अल बयाँ

3.सिर्र-ए-अकबर

4.मज्म-उल-बहरीन

उत्तर – 3

प्रश्न 20- बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पण्डितों का नेतृत्व किया था।

1.हरनाथ

2.कवि हरिनाम

3.जगन्नाथ

4.कवीन्द्राचार्य

उत्तर – 4

प्रश्न 21-अभिलिखित साक्ष्य में प्रकट होता है  कि नन्द राजा के आदेश  से एक नहर खोदी गई थी।

1.कलिंग में

2.तुंग में

3.मगध में

4.अंग में

उत्तर – 1

प्रश्न 22- चित्रगुप्त स्वामी मंदिर जिस चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर माना जाता है , स्थित है।

1.काँची में

2.मथुरा में

3.पुरी में

4.उज्जैन में

उत्तर – 4

प्रश्न 23- भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले है ।

1.कौशाम्बी

2.हस्तिनापुर

3.अतरंजीखेड़ा

4.तक्षशिला

उत्तर – 3

प्रश्न 24- हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख सन्दर्भित है ।

1.केवल वासुदेव से

2.संकर्षण, प्रद्गुग्न तथा वासुदेव से

3.संकर्षण तथा प्रद्गुन्न से

4.संकर्षण तथा वासुदेव से

उत्तर – 1

प्रश्न 25- कालिदास द्वारा रचित मालविकाग्निमित्र नाटक का नायक था ।

1.पुष्यमित्र शुंग

2.अग्निमित्र

3.गौतमीपुत्र शातकर्णी

4.चन्द्रगुप्त द्तीय

उत्तर – 2

Ancient History Quiz 07 Click here
Modern India History Notes PDF Click here
Biology GK Quiz in Hindi Click here
error: Content is protected !!