जय हिन्द दोस्तो आज के इस अध्याय में हम Ancient History Quiz for UPSC in Hindi ( प्रैक्टिस सेट -09) इसमें कुल 25 प्रश्न
होगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप सभी को पता ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में
प्राचीन इतिहास से अवश्य प्रश्न पूछे जाते है ।
Ancient History Quiz for UPSC in Hindi

प्रश्न 01- भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले है ।
1.कौशाम्बी
2.अतरंजीखेड़ा
3.हस्तिनापुर
4.तक्षशिला
उत्तर – 2
प्रश्न 02-कपिल मूनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ।
1.न्याय दर्शन
2.उत्तर मीमांसा
3.सांख्य दर्शन
4.पूर्व मीमांसा
उत्तर –3
प्रश्न 03- हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख सन्दर्भित है ।
1.केवल वासुदेव से
2.संकर्षण तथा वासुदेव से
3.संकर्षण तथा प्रद्मुग्न से
4.संकर्षन, प्रद्मुम्न तथा वासुदेव से
उत्तर –1
प्रश्न 04-कालिदास द्वारा रचित मालविकाग्निमित्र नाटक का नायक कौन थे ।
1.पुष्यमित्र शुंग
2.चन्द्रगुप्त द्तीय
3.गौतमीपुत्र शातकर्णी
4.अग्निमित्र
उत्तर – 4
प्रश्न 05-द्रविण शैली के मंदिरों में गोपुरम् से तात्पर्य है ।
1.शिखर से
2.गर्भगृह से
3.दीवारों पर की गई चित्रकारी से
4.तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से
उत्तर –4
प्रश्न 06-ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के शरीर को फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे ।
1.दक्षिण से उत्तर की ओर
2.पश्चिम से पूर्व की ओर
3.पूर्व से पश्चिम की ओर
4.उत्तर से दक्षिण की ओर
उत्तर – 4
प्रश्न 07- निम्नलिखित में से किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है ।
1.यजुर्वेद
2.अथर्वेवेद
3.सामवेद
उत्तर – इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 08-निम्नलिखित में से कौन सा बन्दरगाह पोडुके नाम से दी पेरिप्लस ऑफ दी इरिथ्रियन सी के लेखक को ज्ञात था ।
1.कोरके
2.बारबेरिकम
3.ताम्रलिपि
4.अरिकामेडु
उत्तर – 4
प्रश्न 09- कर्म का सिद्धान्त सम्बन्धित है।
1.न्यास से
2.वेदान्त से
3.मीमांसा से
4.वैशेषिक से
उत्तर –3
प्रश्न 10-निम्नांकित मे से कौन सा प्रस्थानत्रयी में सम्मिलित नहीं है ।
1.ब्रह्रासूत्र
2.भागवत
3.भगवदगीता
4.उपनिषद्
उत्तर – 2
प्रश्न 11- अर्द्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधी पार्वती प्रतीक है ।
1.देव और उसकी शक्ति का योग
2.पुरुष और नारी का योग
3.देवता और देवी का योग
4.उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर –1
प्रश्न 12-निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है ।
1.रविकीर्ति – पुलकेशिन द्तीय
2.भवभूति – कन्नौज के यशोवर्मन
3.हरिषेण – हर्ष
4.दण्डी – नरसिंह वर्मन
उत्तर – 3
प्रश्न 13- भुवनेश्वर तथा पुरी के मन्दिर किस शैली में निर्मित है ।
1.नागर
2.द्रविड़
3.वेसर
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- 1
प्रश्न 14-सिन्धु सभ्यता सम्बन्धित है।
1.उत्तर -ऐतिहासिक युग से
2.आद्य-ऐतिहासिक युग से
3.ऐतिहासिक युग से
4.प्रागैतिहासिक युग से
उत्तर – 2
प्रश्न 15-निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है।
1.आलमगीरपुर – उत्तर प्रदेश
2.लोथल – गुजरात
3.कालीबंगा – हरियाणा
4.रोपड़ – पंजाब
उत्तर – 3
प्रश्न 16- बोगजकोई महत्वपूर्ण है, क्योंकि –
1.वेद के मूल ग्रन्थों की रचना यहाँ हुई थी
2.यहाँ से प्राप्त अभिलेखों में वैदिक देवता एवं देवियों का नामोल्लेख प्राप्त होता है
3.यह मध्य एशिया एवं तिब्बत के मध्य एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र था
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 17-निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रन्थ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते है।
1.अभिधम्य पिटक
2.विनय पिटक
3.विभाशा शास्त्र
4.दीघ निकाय
उत्तर – 2
प्रश्न 18-बौद्ध तथा जैन दोनों ही धर्म विश्वास करते है कि –
1.जीवन में मध्यम मार्ग सर्वक्षेष्ठ है
2.स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते है
3.मृत्यु के पश्चात ही मोक्ष सम्भव है ।
4.कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही है
उत्तर –4
प्रश्न 19-अभिलेख जिससे यह प्रमाणित होता है कि चन्द्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर था, है –
1.कलिंग अभिलेख
2.अशोक का गिरनार अभिलेख
3.रुद्रदामन का जूनागढ़ शिलालेख
4.अशोक का सोपरा शिलालेख
उत्तर- 3
प्रश्न 20- मिलिन्दपन्हो है एक –
1.पालि ग्रन्थ है
2.संस्कृत नाटक है
3.जैन वृतान्त है
4.फारसी महाकाव्य है
उत्तर – 1
प्रश्न 21-गन्धार कला शैली एक संश्लेषण है ।
1.भारतीय तथा फारसी काल का
2.भारतीय तथा चीना काला का
3.भारतीय तथा तुर्की अफगानी कला का
4.भारतीय तथा यूनानी कला का
उत्तर –4
प्रश्न 22-सोनगिरी का ऐतिहासिक दिगम्बर जैन तीर्थस्थल स्थित है।
1.उत्तर प्रदेश
2.मध्य प्रदेश
3.राजस्थान
4.उड़ीसा
उत्तर – 2
प्रश्न 23- निम्नलिखित जोड़ों में किसका सुमेल है ।
1.एलोरा की गुफाएँ – शक
2.मीनाक्षी मन्दिर – पल्लव
3.खजुराहो मन्दिर – चन्देल
4.महाबलिपुरम् के मन्दिर – राष्ट्रकुट
उत्तर – 3
प्रश्न 24-सिन्धु सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है।
1.हड़प्पा
2.लोथल
3.मोहनजोदड़ों
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 25-निम्न में से किसने नालन्दा विश्वविद्यालय का भ्रमण व अध्ययन किया था।
1.ह्रेनसांग
2.मेगस्थनीज
3.फाह्रयान
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
Ancient History Notes PDF | Click here |
Polity Quizzes in Hindi | Click here |
Ancient History Quiz for UPSC Practice Set 08 | Click here |
Vividh GK Quiz in Hindi | Click here |