Allahabad High Court Group D GK Quiz in Hindi

 

Allahabad High Court Group D GK Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में जानगे  इलाहाबाद हाई कोर्ट के ग्रुप डी

के प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये सामान्य ज्ञान , और सामान्य और सामान्य विज्ञान के पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जो

आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो आने आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें

कुल 20 प्रश्न होगे जो बार बार पूछे गये है तो आइये  जानते है ।

 

Allahabad High Court Group D GK Quiz in Hindi

 

प्रश्न 01-  विश्व का सबस बड़ा मरुस्थल कौन सा है ।

1.थार 

2.गोबी

3.अर्बियन मरुस्थल

4.सहारा

उत्तर – 4

प्रश्न 02-  किस दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है ।

1.25 जनवरी को 

2.25 मार्च को 

3.10 मार्च को

4.25 अप्रैल को

उत्तर – 1

प्रश्न 03- उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रति वर्ष बटेश्वर मेला आयोजित किया जाता है ।

1.मथुरा में

2.आगरा में

3.वाराणसी में

4.कानपुर में

उत्तर – 2

प्रश्न 04- केंद्र सरकार ने किस देश का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया ।

1.अशोक लवासा

2.गिरीश चन्द्र मुर्मू

3.राजीव कुमार

4.एस. सुब्रमण्यम

उत्तर – 3

प्रश्न 05- भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक किसे नियुक्त किया गया है ।

1.विंग कमांडर शिवांगी स्वरूप

2.अंजली सिंह अरोरा

3.अंजली सिंह 

4.भावना कंठ जयसवाल

उत्तर – 3

प्रश्न 07- उत्तर प्रदेश का कौन सा लोकसंगीत जीवनचक्र के रंगपटल का हिस्सा है  जो बच्चे के जन्म का अवसर मनाने के लिए माना जाता है ।

1.सोहर

2.चनैनी

3.कहरवा

4.कजरी

उत्तर – 1

प्रश्न 08- मेक इन इंडिया कार्यक्रम कितने क्षेत्रों पर संकेन्द्रित है ।

1.15

2.25

3.21

4.28

उत्तर – 2

प्रश्न 09- आयात – निर्यात ( एग्जिम बैंक) स्थापित हुआ था ।

1.1981 में

2.1985 में

3.1982 में

4.1989 में

उत्तर – 3

प्रश्न 10- भारत में पंचायती राज स्थापित करने वाले प्रथम दो राज्य कौन से थे ।

1.राजस्थान और आन्ध्र प्रदेश

2.राजस्थान और पंजाब

3.राजस्थान और महाराष्ट्र

4.राजस्थान और पश्चिम बंगाल

उत्तर – 1

प्रश्न 11- किस राज्य की सरकार ने राम वन गमन पथ के निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित करने का निर्णय लिया है ।

1.महाराष्ट्र

2.बिहार

3.गुजरात 

4.मध्य प्रदेश

उत्तर – 4

प्रश्न 12- किस संगठन ने एक नया नक्शा जारी किया है जिसमें जम्मू – कश्मीर और लद्दाख को शेष भारतीय मुख्य भूमि से अलग रंग में दिखाया गया ।

1.WTO

2.UNHCR

3.WHO

4.ASEAN

उत्तर – 3

प्रश्न 13- निम्नलिखित में से किसने विभिन्न विषयों में दो नोबेल पुरस्कार प्राप्त किए है।

1.मैडम क्यूरी 

2.पियरे क्यूरी 

3.फ्रैडरिक संगेर 

4.जॉन बरदीन

उत्तर – 1

प्रश्न 14- पहली बार भारत पर आक्रमण करने वाला मुस्लिम कौन था ।

1.फिरदौसी शाह 

2.मुहम्मद गोरी 

3.महमूद गजनवी

4.मोहम्मद बिन कासिम

उत्तर – 4

प्रश्न 15- जयचन्द्र के विश्वासघात के कारण पृथ्वीराज चौहान की पराजय हुई। कालान्तर में जयचन्द्र कहाँ और कब मारा गया ।

1.तराईन, 1192

2.चंदावर, 1193 

3.कन्नौज , 1194

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 16- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत उपराष्ट्रपति का चुनाव होता है।

1.अनुच्छेद 54

2.अनुच्छेद 63

3.अनुच्छेद 66

4.अनुच्छेद 74

उत्तर – 3

प्रश्न 17- भारत के पहले प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त, 1947 की मध्यरात्रि को नियति से वादा ( ट्रस्ट विद डेस्टिनी) शीर्षक भाषण कहाँ से दिया था ।

1.लाल किला, दिल्ली

2.इण्डिया गेट , नई दिल्ली

3.संसद ( संविधान सभा)

4.तीन मूर्ति भवन, नई दिल्ली

उत्तर – 3

प्रश्न 18- असहयोग आन्दोलन कब वापस ले लिया गया ।

1.फरवरी 1922

2.मार्च 1926

3.सितम्बर, 1925

4.मई 1929

उत्तर – 1

प्रश्न 19- महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता के नाम से सर्वप्रथम किसने सम्बोधित किया था ।

1.सरदार पटेल

2.जवाहरलाल नेहरू

3.सुभाषचन्द्र बोस 

4.बाल गंगाधर तिलक

उत्तर – 3

प्रश्न 20- कर राजस्व से सरकार की आय का कौन सा एक ही सबसे बडा़ स्रोत है ।

1.उत्पाद शुल्क

2.निगम कर 

3.सीमा शुल्क 

4.आयकर

उत्तर – 2

Download Study Notes PDFClick here 

SSC GD Mock Test in HindiClick here 

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: