Allahabad High Court Group C and D Current Affairs in Hindi

 

Allahabad High Court Group C and D Current Affairs in Hindi : जय हिन्द मेंरे प्रिय दोस्तो आज के इस लेख में

करंट अफेयर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे जो इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी और ग्रुप डी के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है

आप को बता दू कि इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो चुन चुन कर लिया गया है परीक्षा को देखते हुए तो आइये जानते है ।  दोस्तों आप एक बार

अवश्य पढ़े ।  इसे भी जाने आप – आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 किस देश ने जीता है  – इंग्लैड । भारत की पहली

आर्टिफिशियल इंटलिजेंस आधारित डिजिटल लोक अदालत की शुरूआत कहाँ की गई  – राजस्थान के जयपुर में । खुद

का इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना  – केरल । भारत का पहला लिथियम आयन सेल

निर्माण फैक्ट्री का उद्धाटन कहाँ किया गया है  – आंध्र प्रदेश के तिरुपति में । भारत का सबसे बड़ा रबड़ डैम का उद्धाटन

कहाँ किया गया है  – बिहार के गया में । भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सजेंच की शुरूआत कहाँ की गई  –

गाँधीनगर गुजरात । डिजिटल शिक्षा को बढावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने गूगल के साथ समझौता किया है  –

असम । ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैकिंग में भारत का स्थान क्या है  – 48 वाँ स्थान है । किस युगल जोड़ी ने नेशनल

शूटिंग चैपियनशिप में मिक्स्ड टीम पिस्टल का खिताब जीता है  – मनु भास्कर और सरबजीत । महिला बैलोन डी ओर

पुरस्कार या बैलोन डी और फेमिनिन पुरस्कार किसने जीता है  – एलेक्सिया पुटेलस

 

Allahabad High Court Group C and D Current Affairs in Hindi

 

प्रश्न 01- हाल ही में भारत की अध्यक्षता  में पहली बार  जी -20 शेरपा बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है ।

1.जयपुर 

2.लखनऊ

3.नई दिल्ली

4.उदयपुर 

उत्तर –4

प्रश्न 02- भारत का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम किस शहर में स्थापित किया गया है ।

1.भोपाल

2.नई दिल्ली

3.अहमदाबाद

4.हैदराबाद 

उत्तर –4

प्रश्न 03- हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन में किस फिल्म ने स्पॉटलाइट अवार्ड जीता ।

1.आरआरआर

2.केजीएफ

3.बाहूबली

4.सीता रामन

उत्तर –1

प्रश्न 04- किस बैक पर्यावरण प्रबंधन के लिए किस देश को 250 मिलियन अमरीकी डॉलर की वित्तीय मदद देगा ।

1.जापान

2.भारत

3.पाकिस्तान

4.बांग्लादेश

उत्तर –4

प्रश्न 05- हाल ही में संगई महोत्सव किस भारतीय राज्य का सांस्कृतिक उत्सव है ।

1.असम

2.कर्नाटक

3.मणिपुर 

4.मेघालय

उत्तर –3

प्रश्न 06- हाल ही में कौन सा देश 2023 में पहले ओलंपिक ई-स्पोर्ट्स वीक की मेजबानी करेगा ।

1.जापान

2.ऑस्ट्रेलिया

3.इटली

4.सिंगापुर 

उत्तर –4

प्रश्न 07- हाल ही में  किस राज्य ने भारत का पहला हाथी मृत्यु लेखापरीक्षा ढांचा पेश किया है ।

1.तमिलनाडू

2.उत्तर प्रदेश

3.मध्य प्रदेश

4.कर्नाटक

उत्तर – 1

प्रश्न 08- हाल ही में किसने ग्रीन पोर्ट और शीपिंग के लिए भारत के पहले नेशनल एक्सीलेंस सेंटर की घोषणा की है ।

1.द्रौपदी मूर्मु

2.नरेंद्र मोदी 

3.जगदीप धनखड़

4.सर्बानंद सोनोवाल

उत्तर – 4

प्रश्न 09- हाल ही में किस देश ने नई अंतर – महादवीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्रासॉग – 17 का परीक्षण किया है ।

1.अमेरिका

2.चीन

3.रूस

4.उत्तर कोरिया

उत्तर –4

प्रश्न 10- किस राज्य में सीता माता की 251 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।

1.मध्य प्रदेश

2.बिहार 

3.उत्तर प्रदेश 

4.राजस्थान

उत्तर – 2

प्रश्न 11- हाल ही में 53 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में किसे इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2022 चुना गया ।

1.प्रसूर जोशी

2.सलीम खान

3.रजनीकांत

4.चिरंजीवी

उत्तर – 4

प्रश्न 12- हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा है ।

1.67 वें स्थान पर 

2.65 वें स्थान पर 

3.61 वें स्थान पर 

4.62 वें स्थान पर 

उत्तर – 3

प्रश्न 13- हाल ही में किसे जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2022 से साम्मानित किया गया । 

1.एम मुकुंदन 

2.फातिमा ई. वी

3.नंदकुमार

4.खालिद जावेद 

उत्तर – 4

प्रश्न 14- भारत का निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रपति निर्विरोध निर्वाचित हुआ था ।

1.नीलम संजीव रेड्डी

2.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

3.रामनाथ कोविंद 

4.डॉ. एस. राधाकृष्णन

उत्तर – 1

प्रश्न 15- हाल ही में 32 वें बिहारी पुरस्कार से किसे सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

1.मधु कांकरिया 

2.असगर वजाहत 

3.डॉ. माधव हाड़ा

4.मोहनकृष्ण बोहरा

उत्तर – 3

प्रश्न 16- हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के किस भारतवंशी को अमेरिका का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है  ।

1.प्रमिला जयपाल

2.सुषमा द्वेदी 

3.योषिता सिंह 

4. डॉ. विवेक मूर्ति 

उत्तर – 4

प्रश्न 17- हाल ही में कौन एशियाई टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी है।

1.रिया भाटिया 

2.ईशा लखानी

3.मनिका बत्रा

4.अंकिता रैना

उत्तर – 3

प्रश्न 18- हाल ही में किस देश ने अपनी आगामी चुनाव के लिए भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमांत्रित किया है ।

1.नेपाल

2.भूटान

3.श्रीलंका 

4.मालदीव 

उत्तर – 1

प्रश्न 19- हाल ही में किस राज्य सरकार ने अमर सरकार पोर्टल लॉन्च किया है ।

1.मध्य प्रदेश

2.त्रिपुरा

3.असम

4.मध्य प्रदेश

उत्तर – 2

प्रश्न 20-हाल ही में किस देश ने भारत के साथ यंग प्रोफेशनल्स स्कीम शुरू करने की घोषणा की है ।

1.अमेरिका

2.ब्रिटेन

3.कनाडा

4.रूस

उत्तर – 2

प्रश्न 21- हाल ही में किस देश ने एक्सीलेंस इन लीडरशिप फॉर फैमिली प्लानिंग (EXCELL) अवार्ड 2022 जीता है ।

1.थाईलैंड

2.भारत

3.जापान

4.चीन

उत्तर – 2

प्रश्न 22-हाल ही में किस राज्य में दुनिया में पहली बार ड्रोन के जरिये पशुओं के टीकों की आपूर्ति की गई ।

1.तमिलनाडू

2.तेलंगाना

3.मध्य प्रदेश

4.अरूणाचल प्रदेश

उत्तर – 4

प्रश्न 23- अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट कमीशन में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है  ।

1.दुती चंद्र 

2.नीरज चोपड़ा

3.शरत कमल

4.दलीप सिंह 

उत्तर – 3

प्रश्न 24- हाल हीमें किस भारतीय मूल के नोबेल विजेता को ब्रिटेन के ऑर्डर ऑफ मेरिट पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

1.ऋषि सुनक 

2.प्रविंद जगन्नाथ 

3.वेंकी रामकृष्णन

4.एंटोनियो कोस्टा

उत्तर – 3

प्रश्न 25- हाल ही में किसने महिला पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट बिली जीन किंग कप का खिताब जीता है ।

1.जापान

2.चीन

3.ऑस्ट्रेलिया

4.स्विट्जरलैंड

उत्तर – 4

Today Current Affairs PDFClick here

Allahabad High Court Group C & D GK Notes + QuizClick here 

SSC GD Constable GK Mock TestClick here 

वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आपक्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: