AIIMS Common Recruitment Exam GK 2023-24 : भारत का पहला एम्स कहाँ स्थापित कहाँ हुआ था –
दोस्तों आप सभी को बताने वाले है AIIMS यानि की All India Institute of Medical Science हिन्दी में इसे अखिल
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान है यह देश के सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान है । यहाँ पर Medical Science की पढ़ाई के
साथ साथ विश्व स्तरीय इलाज की व्यवस्था की जाती है । आजादी के बाद काफी वर्षों तक भारत में मात्र एक AIIMS
नई दिल्ली में हुआ करता था । लेकिन आप सभी जानते है कि सन 2023 में यानि कि वर्तमान में कुल 20 एम्स है
आजादी के बाद भारत का पहला एम्स नई दिल्ली में स्थापित हुआ था । लेकिन आज भारत में 20 एम्स कार्यरत है ।
और आप ये भी सुना होगा कि लगभग 7-8 एम्स का कार्य प्रगति पर है । आप सभी को बता दू कि आप सभी को बता दू
कि अभी हाल ही में एम्स में बहुत सी भर्तियाँ निकाली गई है जिसमें अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है आवेदन
प्रारम्भ तिथि 17/11/2023 से प्रारम्भ कर दिया गया है तथा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 01/12/2023 तक है ।
परीक्षा की तिथि 18-20 दिसम्बर 2023 को होने की सम्भवना है । अगर आप भी इस परीक्षा का तैयारी कर रहे है तो
आप इस भर्ती को आवेदन कर सकते है । इसके लिए आपको हम टॉप सवाल जवाब बताने वाले है । AIIMS Common Recruitment Exam GK 2023-24: Where was India’s first AIIMS established?
AIIMS Common Recruitment Exam GK 2023-24 : भारत का पहला एम्स कहाँ स्थापित कहाँ हुआ था
प्रश्न – भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन कौन तैयार करता है –
उत्तर – केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
प्रश्न – CFSL का अर्थ है –
उत्तर – सेन्ट्रल फोरेसिक एण्ड सिक्युरिटी लैबोरेटी
प्रश्न – आधुनिक भारत में स्थापित सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है –
उत्तर – कलकत्ता, विश्वविद्यालय
प्रश्न – भारतीय संविधान का अनुच्छेद 340 किससे सम्बन्धित है –
उत्तर – पिछड़े वर्ग का आयोग
प्रश्न – भारत में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे –
उत्तर – रामानुज
प्रश्न – केन्द्रीय मंत्रियों का वेतन तथा भत्ता किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है –
उत्तर – संसद
प्रश्न – किस देश ने एशिया कप हॉकी 2013 जीता है –
उत्तर – दक्षिण कोरिया
प्रश्न – किस मुगल शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया –
उत्तर – शाहजहाँ
प्रश्न – 1798 ई. में लॉर्ड वेलेजली द्वारा प्रस्तावित सहायता सन्धि को स्वीकार करने वाला पहला भारतीय शासक कौन था –
उत्तर – हैदराबाद का निजाम
Read More : चन्द्रमा तक पहुँचने में लगभग कितना समय लगता है
प्रश्न – भारत में पाश्चात्य शिक्षा प्रणाली को किसने लागू किया –
उत्तर -लॉर्ड कर्जन
प्रश्न – लोहे के गैल्वेनिकरण के लिए निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग किया जाता है –
उत्तर – जस्ता का
प्रश्न – जनगणना 2011 के अन्तिम ऑकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य की शहरी जनसंख्या अधिकतम है ।
उत्तर – महाराष्ट्र की
प्रश्न – पानी के जहाजों एवं रेलवे के निर्माण के लिए जिन वृक्षों को उगाने के लिए प्रोत्साहन दिया गया , वे है –
उत्तर – टीक एवं साल
प्रश्न – भारत वर्ष में जन्मे भौतिक विज्ञानी जिन्होने प्रकाशकीय तंतु की खोज की वे है ।
उत्तर – नरिन्द्र सिंह कपानी
सवाल -Hindi Quiz 1 से 100 के बीच कुल कितनी बार 8 आता है
जवाब – 20 बार आयेगा
प्रश्न – पुरा पाषाण युग में लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था –
उत्तर – पशुपालन
प्रश्न -किस मुगल शासक ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के निर्माण के लिए जमीन दान की ।
उत्तर – अकबर
प्रश्न – राज्य हड़प्प नीति (Doctrine of Lapse) किसने शुरू की –
उत्तर – लॉर्ड डलहौजी
AIIMS Common Recruitment Exam GK 2023-24: Where was India’s first AIIMS established?
प्रश्न – किस तिथि को द्तीय विश्वयुद्ध शुरू हुआ था –
उत्तर – 1 सितम्बर , 1939 को
प्रश्न – इंग्लिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने जहाँगीर के शासनकाल में भारत में पहला कारखाना कहाँ स्थापित किया –
उत्तर – सूरत में
Read More : भारत का दूसरा सबसे बडा जिला कौन सा है